दोस्तों आपने Uber का नाम तो जरूर सुना होगा.लेकिन क्या आप जानते हैं? Uber किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको उबेर कंपनी से जुड़ी कई जानकारियां विस्तार से बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
Uber आज देश मे फ़ूड डिलीवरी, राइड सर्विस और कोरियर जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. इस कारण यह कंपनी दिन-प्रतिदिन लोगों के बीच काफी पॉपुलर होती जा रही हैं. लाखों लोग Uber से जुड़कर रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में इसके बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं.
Uber किस देश की कंपनी हैं?
उबेर एक अमेरिकी कंपनी हैं इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में हैं. यह अमेरिका की राइड सर्विस, फ़ूड डिलीवरी और कोरियर कंपनी हैं. आज उबेर अंतराष्ट्रीय कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं और दुनिया के लगभग 70 से अधिक देशों में अपनी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं. इस कंपनी की किसी भी सुविधा का लाभ ऐप तथा वेबसाइट की मदद से कभी भी कही भी लिया जा सकता हैं.
Uber का मालिक कौन हैं?
उबेर के मालिक Travis Kalanick और Garrett Camp हैं. इनके द्वारा उबेर कंपनी की शुरूवात मार्च 2009 में अमेरिका में की गई थी. इस कंपनी के सीईओ Dara Khosrowshahi हैं.
Uber कंपनी का पूरा नाम क्या हैं
उबेर कंपनी का पूरा नाम Uber Technologies, Inc. हैं. यह कंपनी मुख्य रूप से परिवहन से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Uber किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. धन्यवाद!!
Tags:
Information