Truecaller किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं?

Truecaller किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने Truecaller का नाम तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Truecaller किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने ट्रूकॉलर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

Truecaller एक ऐसा एप्पलीकेशन हैं जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का पता लगा सकते हैं और यदि ट्रूकॉलर एप्पलीकेशन आपके स्मार्टफोन में इनस्टॉल हैं तो ऐसे में कोई भी इनकमिंग कॉल आने पर ये स्वयं ही नम्बर मालिक की सूचना स्क्रीन पर दिखा देता हैं. इसके अलावा इस एप्लीकेशन की मदद से ऐसे अनचाहे कॉल्स को भी ब्लॉक किया जा सकता हैं जिन्हें आप रिसीव नही करना चाहते हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी नंबर लुकअप सर्विस हैं जिसका उपयोग किसी भी एंड्राइड, आईओएस तथा विंडोज स्मार्टफोन में बड़ी ही आसानी से किया जा सकता हैं. Truecaller का उपयोग आज दुनियाभर के विभिन्न देशों में किया जा रहा हैं. ऐसे में इसके बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
truecaller kis desh ka hai, truecaller ka malik kon hai
Truecaller किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं?


Truecaller किस देश का हैं?

ट्रूकॉलर एप्पलीकेशन Stockholm,Sweden देश की हैं जिसकी शुरूवात सन 2009 में की गई थी. Truecaller की डेवलपर "ट्रू सॉफ्टवेयर स्कैंडेनेविया एबी" हैं. यह एक निजी कंपनी हैं. इस एप्लीकेशन को सबसे पहले विंडोज फोन और सिम्बियन मोबाइल के लिए बनाया गया था. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. Truecaller की सफलता देख इसे एंड्राइड और आईओएस के लिए भी जारी कर दिया गया था. आज Truecaller दुनिया के 70 से भी अधिक देशों के लोगों द्वारा यूज़ किया जा रहा हैं और फिलहाल इस पर 200 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूज़र्स हैं.

Truecaller का मालिक कौन हैं?

Truecaller के मालिक Alan Mamedi और Nami Zarringhalam हैं. इनके सफल नेतृत्व की बदौलत ही आज यह कंपनी ऊँचाई के शिखर पर हैं और इसमे नए-नए फ़ीचर्स को जोड़कर पहले से अधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Truecaller किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरन्त आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे और यदि आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post