rapido किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?

rapido किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने rapido का नाम तो जरूर सुना होगा. यह बाइक कैब सर्विस देने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? rapido किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने रापीडो कंपनी से जुड़ी कई जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

rapido भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक टैक्सी सर्विसेज कंपनियों में से एक हैं. हर दिन लाखों लोग इसके जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर आते जाते हैं. यह कंपनी देश के विभिन्न शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. इस तरह लाखों लोगों को इससे रोजगार भी मिल रहा हैं.ऐसे में इसके बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हम सब के लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
rapido kis desh ki company hai, rapido ka malik kon hai, rapido me bike kaise lagate hai
rapido किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?

rapido किस देश की कंपनी हैं?

रापीडो एक भारतीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर, कर्नाटक में हैं. यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बाइक टैक्सी सर्विस कंपनी हैं. जिसकी स्थापना सन 2015 में की गई थी. यह देश के 100 से भी अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. rapido कंपनी का पूरा नाम रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं. इस कंपनी का प्रमुख उद्देश्य 1 करोड़ से भी अधिक लोगों को रोजगार देना है तथा देश के लगभग सभी शहरों में अपनी सेवाएं चालू करना हैं. 

rapido का मालिक कौन हैं?

इस कंपनी के फाउंडर Aravind Sanka, Pavan Guntupalli, SR Rishikesh हैं जिनके द्वारा rapido कंपनी की शुरूवात सन 2015 में की गई थी. इन्होंने rapido कंपनी को आम जनता के बीच ट्रांसपोर्ट की समस्या को हल करने के लिए शुरू किया था, क्योंकि अब भी देश में करोड़ो लोग ऐसे हैं जिनके पास स्वयं का कोई निजी वाहन नही हैं. ऐसे में rapido को सबसे बढ़िया विकल्प के रूप में माना जाता हैं. 

rapido में bike कैसे लगाते हैं

इसमे बाइक लगाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से rapido captain app को lownload करना होगा और जिन-जिन डोकोमेंट्स के बारे में आपसे पूछा गया हैं उन्हें बारी-बारी से सबमिट करना हैं. इस ऐप के जरिए आसानी से अपनी बाइक, स्कूटर,ई-बाइक आदि को rapido पार्टनर के तौर पर लगाया जा सकता हैं. लेकिन जरूरी हैं कि आपकी बाइक 2010 से पहले की नही होनी चाहिए.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना rapido किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे. धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post