दोस्तों आपने वेबसेरीज़,टीवी शो,मूवीज और सीरियल के लिए सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म Netflix का नाम तो जरूर सुना होगा और अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी के जरिए इसकी मनोरंजक सेवाओ का लाभ भी लिया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Netflix किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं, क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको नेटफ्लिक्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताने वाले हैं.
इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने मनोरंजन की परिभाषा ही बदलकर रख दी हैं. पहले लोग अपने मनोरंजन के लिए सिनेमा जाते थे या फिर टीवी पर केबल के माध्यम से सिरियल,मूवीज आदि देखकर अपना मनोरंजन करते थे. लेकिन जैसे ही Netflix जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज आने लगी हैं. लोगों के मनोरंजन का तरीका ही बदल गया हैं. Netflix की ऐप तथा वेबसाइट के जरिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर कभी भी कही भी इसकी मनोरंजक सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स की लोकप्रियता भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और गूगल प्ले स्टोर से अब तक इसके 1 बिलियन से भी अधिक डाऊनलोड किए जा चुके हैं.
Netflix किस देश का हैं
नेटफ्लिक्स एक अमेरिकी कंपनी हैं जिसका मुख्यालय अमेरिका के केलिफोर्निया में हैं. इसकी शुरूवात 29 अगस्त सन 1997 में की गई थी. Netflix ने अपनी पहचान एक मीडिया सर्विस प्रदाता व निर्माता अंतरराष्ट्रीय कंपनी के रूप में बना ली हैं. नेटफ्लिक्स कंपनी दुनिया के विभिन्न देशों में अपनी मनोरंजक सेवाओं के कारण दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही हैं. इसकी मनोरंजन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मासिक सदस्यता शुल्क देना जरूरी होता हैं. वर्तमान में Netflix दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म में से एक हैं.
Netflix का मालिक कौन हैं
नेटफ्लिक्स के मालिक मार्क रेडोल्फ़ और रीड हास्टिंग्स हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की शुरूवात सन 1997 में स्कॉट वेली, केलिफोर्निया अमेरिका से की गई थी.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Netflix किस देश का हैं?इसका मालिक कौन हैं? यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टीकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!
Tags:
Information