Facebook का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं?

Facebook का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं?

इंटरनेट के इस युग में सोशल मीडिया साइट्स की अगर हम बात करें तो Facebook को कौन नही जानता हैं? यह दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया साइट हैं जिस पर करोड़ो एक्टिव यूज़र्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Facebook का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने फेसबुक से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

Facebook इंटरनेट पर गूगल और यूट्यूब के बाद सबसे व्यस्त साइट हैं क्योंकि इस पर हर सेकंड करोड़ो यूज़र्स मैसेज रिसीव तथा सेंड करते रहते हैं. मेसेजस के अलावा फेसबुक पर अपने विचार, फोटोज और वीडियोज आदि भी शेयर किए जा सकते हैं. Facebook आए दिन कुछ न कुछ नया अपडेट करके अपने इंटरफ़ेस को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाता रहता हैं ताकि इस पर यूज़र्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो. ऐसे में इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Facebook ka malik kon hai, facebook kis desh ka hai, facebook ka nyaa naam kya hai, facebook ka naam kyo badlaa
Facebook का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं?

Facebook का मालिक कौन हैं

फेसबुक के मालिक और सीईओ का नाम Mark Zuckerberg हैं. जिनके द्वारा इसकी खोज 4 फरवरी सन 2004 में की गई थी. फेसबुक की बदौलत आज ये दुनिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. मार्क जुकरबर्ग की कड़ी मेहनत से आज फेसबुक इंटरनेट वर्ड में तीसरी सबसे सफल और लोकप्रिय साइट के रूप में जानी जाती हैं.

Facebook किस देश का हैं

फेसबुक एक अमेरिकी कंपनी हैं. इसका मुख्यालय Menlo Park California USA में हैं.

Facebook का नया नाम क्या हैं

फेसबुक के फाउंडर ने इसका नाम बदलकर Meta रख दिया हैं. अब पूरी दुनिया फेसबुक को मेटा के नाम से जानेगी. 

Facebook का नाम क्यों बदला गया हैं

फेसबुक का नाम बदलने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि अब फेसबुक विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करना चाहती हैं. इसके लिए मार्क जुकरबर्ग इसकी नए सिरे से ब्रांडिंग करना चाहते हैं. Facebook को लोगो के बीच सर्वाधिक लोकप्रियता एक सोशल मीडिया साइट के रूप में ही मिली हैं. लेकिन अब फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग यह चाहते हैं कि फेसबुक की पहचान सिर्फ सोशल साइट्स के रूप में ही सीमित न रहें. इस वजह से Facebook का नाम बदला गया हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Facebook का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं? अगर आपको फेसबुक की यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन मे हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post