दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको Hisense कंपनी के बारे में बताने वाले हैं. आपने इस कंपनी का नाम तो अक्सर सुना ही होगा और इस ब्रांड के विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन, फ्रिज, टेलीविजन आदि को भी जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Hisense किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
हिसेन्से आज के समय में इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता कंपनी के रूप में पूरे विश्व में छाई हुई हैं. ऐसे में इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Hisense किस देश की कंपनी हैं
हिसेन्से एक चायनीज इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी हैं जिसका हेडक्वार्टर किंगदाओ, शेडोंग प्रान्त, चीन में स्थित हैं. Hisense की शुरुवात एक छोटी रेडियो निर्माता कंपनी के रूप में सन 1969 में हुई थी. लेकिन असली सफलता इस कंपनी को सन 1971 में टेलीविजन निर्माता कंपनी के रूप में मिली थी. तब इस कंपनी के द्वारा ब्लैक एंड व्हाइट टीवी का निर्माण किया जाता था जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया था. इसके बाद कंपनी ने ट्रांजिस्टर टीवी और रंगीन टीवी भी बनाना प्रारम्भ किया था. आज हिसेन्से चीन की सबसे बड़ी टेलीविजन निर्माता कंपनी हैं और अब समय के साथ बदलती टेक्नोलॉजी पर आधारित 3D टेलीविजन, स्मार्ट टीवी, 8के 10 बिट एचडीआर टेलीविजन आदि का निर्माण कर रही हैं. वर्तमान समय में हिसेन्से घरेलू उपकरण, कंप्यूटर और संचार के क्षेत्र में निरंतर अपना परचम लहरा रही हैं.
Hisense का मालिक कौन हैं
इस कंपनी के संस्थापक Zhou Houjian हैं. वे पेशे से एक रेडियो इंजीनियर थे. जिनके द्वारा हिसेन्से कंपनी को गठित किया गया था.
Hisense Upcoming Smartphones
इस कंपनी के कुछ प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल भारत में लॉन्च किए जाने वाले हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं-
1. Hisense E50
प्राइस- 11,999
फ़ीचर्स- 4 जीबी रेम, 64 जीबी इनबिल्ट
5100 mAh बेटरी
6.55 इंच डिस्प्ले
ट्रिपल रियर कैमरा 13MP + 5MP + 2MP और 8MP फ्रंट कैमरा
एंड्राइड वी11
1.6 GHz प्रोसेसर ओकता कोर
मेमोरी कार्ड सपोर्ट
ड्यूल सिम
2. Hisense E31 Lite
प्राइस- 8,499
फ़ीचर्स- 1 जीबी रेम, 16 जीबी इनबिल्ट
4550 mAh बेटरी
6.52 इंच डिस्प्ले
ड्यूल रियर कैमरा 8MP + 8MP और 8MP फ्रंट कैमरा
एंड्राइड वी11
1.6 GHz प्रोसेसर ओकता कोर
मेमोरी कार्ड सपोर्ट
ड्यूल सिम
3. Hisense U50
प्राइस- 9,499
फ़ीचर्स- 2 जीबी रेम, 32 जीबी इनबिल्ट
4100 mAh बेटरी
6.08 इंच डिस्प्ले
ट्रिपल रियर कैमरा 8MP + 8MP + 2MP और 5MP फ्रंट कैमरा
एंड्राइड वी11
मेमोरी कार्ड सपोर्ट
ड्यूल सिम
4. Hisense F50 Plus
प्राइस- 14,999
फ़ीचर्स- 6 जीबी रेम, 128 जीबी इनबिल्ट
5100 mAh बेटरी
6.52 इंच डिस्प्ले
ट्रिपल रियर कैमरा 16MP + 16MP + 2MP और 8MP फ्रंट कैमरा
एंड्राइड वी9.0
2 GHz प्रोसेसर ओकता कोर
मेमोरी कार्ड सपोर्ट
ड्यूल सिम
5. Hisense U40
प्राइस- 5,999
फ़ीचर्स- 1 जीबी रेम, 16 जीबी इनबिल्ट
2450 mAh बेटरी
5.7 इंच डिस्प्ले
रियर कैमरा 5MP और 5MP फ्रंट कैमरा
एंड्राइड वी10
1.4 GHz प्रोसेसर क्वैड कोर
मेमोरी कार्ड सपोर्ट
ड्यूल सिम
6. Hisense D50 5G
प्राइस- 29,990
फ़ीचर्स- 4 जीबी रेम, 64 जीबी इनबिल्ट
4900 mAh बेटरी
6.53 इंच डिस्प्ले
रियर कैमरा 16MP और 8MP फ्रंट कैमरा
एंड्राइड वी9
2 GHz प्रोसेसर ओकता कोर
मेमोरी कार्ड सपोर्ट
ड्यूल सिम
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने पढ़ा Hisense किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टीकल के बारे में कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे. धन्यवाद!
Tags:
Mobile Company