Panasonic किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

Panasonic किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Panasonic किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? इस कंपनी के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Panasonic कंपनी समय समय पर अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर मार्केट में धूम मचाता रहता हैं. इस कंपनी द्वारा बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को अन्य की तुलना में बेहतर माना जाता हैं. यह कंपनी विभिन्न उत्पाद जैसे टीवी, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, होम थिएटर, वाशिंग मशीन, कैमरा, प्रोजेक्टर, प्रिंटर आदि बनाती हैं जिनकी दुनियाभर में काफी ज़्यादा डिमांड हैं. अगर आप भी इस कंपनी के किसी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं या फिर खरीदना चाहते हैं तो आज का यह आर्टीकल आपके लिए कुछ खास होने वाला हैं. हालांकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Panasonic कोई नया नाम नही हैं लेकिन इसके बारे में शायद ही कोई विस्तार से जनता होगा. इसलिए आज हम इस आर्टीकल के माध्यम से आप तक Panasonic के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं-

Panasonic kis desh ki company hai, panasonic ka malik kon hai, panasonic company ki jankari
Panasonic किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?


Panasonic किस देश की कंपनी हैं?

पैनासोनिक एक जापानी कंपनी हैं जिसका मुख्यालय जापान के Kadoma Osaka में स्थित हैं. वर्तमान समय में यह कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं तथा इसका व्यापार दुनिया के लगभग सभी देशों में फैला हुआ हैं. इस कंपनी को अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स और अच्छी सर्विस के लिए दुनियाभर में काफी माना जाता हैं. आज यह कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट्स बनाती हैं और बेचती हैं. अपने प्रोडक्ट्स की बढ़ती डिमांड के कारण आज Panasonic कंपनी ऊँचाई के शिखर पर पहुँच चुकी हैं. हालांकि इस कंपनी का सफर बहुत लंबा हैं लेकिन फिर भी इतने समय तक लोगों की पहली पसंद बने रहना सफलता की पहचान हैं.

Panasonic का मालिक कौन हैं?

इस कंपनी के संस्थापक Konosuke Matsushita हैं. जो मूल रूप से जापान के ही निवासी थे. इनके द्वारा ही इस कंपनी की शुरुआत 1918 में की गई थी. तब यह कंपनी मात्र लाइट बल्ब सॉकेट निर्माण करती थी. लेकिन आज यह कंपनी काफी ज़्यादा आगे निकल चुकी हैं और इस कंपनी के द्वारा कई प्रोडक्ट्स जैसे इलेट्रॉनिक आइटम्स,सॉफ्टवेयर, रियल स्टेट, बैटरी, होम अप्लाइन्स आदि बनाए जाते हैं. इस कंपनी द्वारा रोबोटिक क्षेत्र में भी कदम रखे जा चुके हैं और कई एडवांस रोबोट्स बनाए गए हैं. यह कंपनी दिन प्रतिदिन ऊँचाई के शिखर पर पहुँचती जा रही हैं और अपने प्रोडक्ट्स के दम पर दुनियाभर में छाई हुई हैं.

Panasonic kis desh ki company hai, panasonic ka malik kon hai, panasonic company ki jankari
Panasonic किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?


Panasonic का इतिहास

पैनासोनिक का इतिहास काफी सालों पुराना हैं. इस कंपनी के संस्थापक कोनोसुके एक गरीब किसान परिवार से थे. इन्होंने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पढ़ाई छोड़ एक साईकल की दुकान पर कार्य करना प्रारम्भ किया. लेकिन समय बीतने के साथ ही 1918 में इस कंपनी की शुरुआत बल्ब सॉकेट बनाने के लिए की गई जो आज देखते ही देखते एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी हैं और कई तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण करती हैं.

Panasonic कंपनी के बारे में रोचक जानकारी

इस कंपनी की स्थापना 13 मार्च सन 1918 में की गई थी.

Panasonic कंपनी का पहले नाम मात्सुशिता इलेट्रिकस इंडस्ट्रियल था. नैशनल और पैनासोनिक इस कंपनी के ब्रांड हैं.

इस कंपनी के संस्थापक एक किसान परिवार से थे और कम उम्र में ही साईकल दुकान पर काम करते थे.

Panasonic दुनियाभर में स्मार्टफोन और रोबोट्स के लिए काफी मशहूर हैं.


समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Panasonic किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करके जवाब पूछ सकते हैं और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना न भूले. इस ब्लॉग के माध्यम से हम रोज नई जानकारी आप सब तक पहुचाने की कोशिस करते हैं. कृपया ब्लॉग पर डेली विजिट करते रहे. धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post