दोस्तों आज इस आर्टीकल में हम आपको Oppo कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं. आज इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे Oppo किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? जब से भारत में मोबाइल डेटा पैक और वॉइस कॉल दर सस्ती हुई हैं, तब से अनगिनत स्मार्टफोन कंपनिया भारतीय बाजारों में अपनी शाख जमाने में लगी हुई हैं, लेकिन कुछ ही कंपनिया लोगों की पहली पसंद बन पाती हैं. उन्ही में से एक Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं, जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में मशहूर हैं.
ओप्पो के स्मार्टफोन की भारत में डिमांड बढ़ती जा रही हैं. जिसका प्रमुख कारण हैं प्रीमियम लुक और अच्छे फ़ीचर्स. आज के समय में चीन के बाद भारत ही सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट हैं. ऐसे में Oppo भारत में अपने स्मार्टफोन बेचकर काफी ज़्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन चुकी हैं तो चलिए बिना किसी देरी के ओप्पो कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-
Oppo किस देश की कंपनी हैं?
ओप्पो एक चायनीज कंपनी हैं. जिसका मुख्यालय चीन के डोंगवांग,गुआंगडोंग में स्थित हैं. यह चीन की प्रमुख कंपनी BBK इलेट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी हैं. साल 2001 में Oppo कंपनी को एक अलग ब्रांड के रूप में रजिस्टर्ड किया गया और 2004 में इस कंपनी के हैंडसेट्स लॉन्च किए हुए थे.
वर्तमान में यह कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं. भारत में इस कंपनी ने शुरुआत से ही काफी प्रचार प्रसार किया था जिसकी बदौलत आज Oppo लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. ओप्पो का एक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट यूपी के नोयडा में भी स्थित हैं.
भारत मे Oppo के स्मार्टफोन यूज़ करने वालो की संख्या करोड़ो में हैं. अपनी बेहतरीन सर्विस और टेक्निकल सपोर्ट के कारण आज यह कंपनी टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिनी जाती हैं.
Oppo का मालिक कौन हैं?
Tony Chen इस कंपनी के संस्थापक और CEO हैं. जिनके द्वारा Oppo कंपनी की शुरुआत 16 अक्टूबर 2001 में की गई थी तथा साल 2016 के आते आते यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के रूप में पहचानी जाने लगी थी.
Oppo का इतिहास
इस कंपनी की स्थापना 2001 में टोनी चेन द्वारा चीन में की गई थी. लेकिन ओप्पो के द्वारा पहला मोबाइल फोन साल 2008 में लॉन्च किया गया था. तब कंपनी द्वारा सर्वप्रथम अमेरिका में स्मार्टफोन बेचना प्रारम्भ किया और 2 लाख से भी अधिक स्टोर्स में ओप्पो का पहला स्मार्टफोन Find 7 बेचा गया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस तरह धीरे धीरे ओप्पो चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल होने लगी.
Oppo ने अपने ब्रांडिंग और प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं रखी थी साल 2010 से 2016 के बीच कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में ओप्पो ने अपना जमकर प्रमोशन किया था. इस तरह ओप्पो एक फेमस स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में पहचाने जाने लगा था.
Oppo ने भारत मे भी अपने कदम जमाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर 2017 से 2022 तक के लिए Oppo का लोगों लगाने का BCCI से कॉन्ट्रेक्ट किया ताकि भारत में भी इस कंपनी का जमकर प्रचार प्रसार किया जा सके. हालांकि भारत में ओप्पो स्मार्टफोन कम कीमत और बेहतरीन फ़ीचर्स के कारण अधिक बिकता हैं. इसके अलावा ओप्पो स्मार्टफोन कैमरे के लिए भी काफी फेमस है अधिकतर लोग इस स्मार्टफोन को अच्छे कैमरे की वजह से भी काफी पसंद करते हैं. इन सभी खूबियों के कारण ही Oppo भारत में अपना अलग स्थान बना पाई हैं.
Oppo कंपनी के बारे में रोचक जानकारी
भारत में इस कंपनी का प्लांट यूपी के नोयडा में स्थित हैं जहाँ चीन से पार्ट्स मंगवाकर कर हैंडसेट असेम्बल किये जाते हैं.
Oppo का इंडियन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 100 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ हैं. जिसमे हर महीने 40 लाख से ज़्यादा मोबाइल फोन तैयार किए जाते हैं.
साल 2019 में ओप्पो विश्व की 5वी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई हैं.
Oppo कंपनी का व्यापार 40 से भी अधिक देशों में फैला हुआ हैं.
Oppo का सबसे अधिक कीमत वाला स्मार्टफोन Find X हैं.
Oppo का पहला स्मार्टफोन फाइंड 7 था जिसे 2008 में लॉन्च किया गया था.
स्मार्टफोन के अलावा ओप्पो पॉवर बैंक,साउंड एंड म्यूजिक डिवाइस,इयरफोन, हैंड्सफ्री और कई तरह के इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती हैं.
Oppo ने अपनी शुरुआत ब्लू रे डिस्क बनाने से की थी.
Oppo स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के लिए अधिक फेमस हैं.
Oppo अपने प्रमोशन के लिए सालाना करोड़ो रूपये खर्च करने वाली कंपनियों में से एक हैं.
भारत में इस कंपनी के CEO चाल्स वोंग हैं.
Oppo कंपनी में 40 हजार से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं.
Oppo कंपनी BBK इलेट्रॉनिक्स के अंतर्गत आती हैं.
ओप्पो का पूरा नाम ग्वांगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलेकम्युनिकेशन्स लिमिटेड हैं.
Oppo द्वारा कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिन्हें 15 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने ओप्पो कंपनी के बारे में विस्तार से जाना है. इस आर्टीकल में हमने आपको बताया Oppo किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो जरूर कमेंट करें और यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टीकल पसन्द आया हो तो इसे जरूर सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करें ताकि सभी तक ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचती रहे.
Tags:
Mobile Company