Mi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं?

Mi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Mi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं? आज के समय मे Mi स्मार्टफोन का नाम काफी ज़्यादा सुनने को मिल जाता हैं. इसका प्रमुख कारण है यह कंपनी कम कीमत में बढ़िया क्वालिटी का स्मार्टफोन बनाती हैं. अगर आप भी Mi स्मार्टफोन यूजर हैं या फिर इस कंपनी का मोबाइल फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आज का यह आर्टीकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं, क्योंकि इस आर्टीकल में हमने Mi कंपनी से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को आप तक पहुचाने का प्रयास किया हैं.

दोस्तों हमारा आपसे निवेदन है कि आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें और यदि पसन्द आए तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करें ताकि ऐसी नॉलेजेबल इन्फॉर्मेशन सभी तक पहुँच सके. तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं.

आज के समय में स्मार्टफोन खरीदते समय लोग फ़ीचर्स, लुक और प्राइस के साथ साथ एक अच्छे ब्रांड की भी तलाश में रहते हैं. लेकिन फिलहाल मार्केट में कई तरह की मोबाइल फोन कंपनियां आ चुकी हैं. ऐसे में हर कोई कंफ्यूज हो जाता हैं कि कौनसा स्मार्टफोन खरीदे. लेकिन आज हम Mi स्मार्टफोन कंपनी के बारे में जानेंगे. जो एक अच्छे फ़ीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन ब्रांड हैं. 

Mi kis desh ki company hai, mi ka Malik kon hai, mi company ka itihaas, mi company ki rochak jankari
Mi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं?

Mi किस देश की कंपनी हैं?

Mi एक चीन की कंपनी हैं जिसका मुख्यालय बीजिंग के Haidian में स्थित हैं. इस कंपनी को 6 अप्रैल 2010 में शुरू किया गया था. यह कंपनी चीन की जानी मानी कंपनी Xiaomi कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आती हैं. Mi अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे लेपटॉप, स्मार्ट टीवी, इयरफोन, स्मार्टबैंड, बेग, शूज के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इसके अलावा यह कंपनी मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण भी करती हैं. Mi कुछ ही सालों में सफलता के शिखर पर पहुँच चुकी हैं और दुनिया की विभिन्न स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को पीछे छोड़ती जा रही हैं. Mi स्मार्टफोन में मिलने वाले एडवांस फ़ीचर्स और कम दाम के कारण इसकी लोकप्रियता दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं.

Mi का मालिक कौन हैं?

इस कंपनी के मालिक Lei Jun हैं. लेकिन वर्तमान समय में इस कंपनी के CEO पद पर Lin Bin हैं. इस कंपनी का नाम Mobile Internet  को संक्षिप्त रूप में लिखकर MI किया गया हैं. इस कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन साल 2011 में लॉन्च किया जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इस तरह देखते ही देखते इस कंपनी की लोकप्रियता बढ़ने लगी और साल 2014 आते आते यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के रूप में पहचानी जाने लगी थी. वर्तमान समय में इस कंपनी का नाम वर्ड की टॉप स्मार्टफोन निर्माता कंपनियो में शुमार हैं.

Mi का इतिहास

आज के समय मे Mi एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका हैं जिसकी हर तरफ चर्चा हैं. इस कंपनी ने अपनी शुरुआत में केवल चीन में ही अपने प्रोडक्ट्स को बेचना प्रारम्भ किया था लेकिन आज Mi के प्रोडक्ट्स की दुनियाभर में डिमांड हैं और ऐसी डिमांड हैं कि प्रोडक्ट लॉन्च होने के बाद कुछ ही घण्टों में आउट ऑफ स्टॉक होने की नोबत आ जाती हैं. 

आज के समय मे यह कंपनी दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक गिनी जाती हैं. Mi अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाती हैं और भारत तथा चीन में इस कंपनी के स्मार्टफोन करोड़ो यूजर हैं.

लेकिन इस कंपनी की शुरुआत में किसी ने यह नही सोचा था कि एक दिन यह कंपनी दुनियाभर में मशहूर होगी. इस कंपनी की स्थापना 6 अप्रैल 2010 में चीन के बीजिंग शहर में की गई थी. तब से लेकर आज तक यह कंपनी अपनी बेहतर सर्विस और टेक्निकल सपोर्ट के कारण लोगों के बीच अपनी अलग ही जगह बनाती जा रही हैं. 


Mi कंपनी के बारे में रोचक जानकारी

इस कंपनी का Mi 3 स्मार्टफोन सिंगापुर में लॉन्च होने के 2 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.

Mi अपने सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचना अधिक पसन्द करता हैं.

ली जुन का जन्म 16 दिसंबर 1969 में चीन के जियांतो शहर में हुआ था.

इस कंपनी के स्मार्टफोन चीन और भारत में काफी ज़्यादा बिकते हैं.

रेडमी के सभी मोबाइल फोन Mi के द्वारा ही बनाए जाते हैं.

Mi, Redmi, Poco से सभी स्मार्टफोन ब्रांड सिओमी कॉर्पोरेशन के अंतर्गत ही आती हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Mi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम इस ब्लॉग पर डेली नई-नई नॉलेजेबल पोस्ट पब्लिश करते रहते हैं. अगर आप इसी तरह की जानकारी रोज पढ़ना चाहते हैं तो डेली ब्लॉग पर विजिट करना मत भूले.

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post