दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं LYF कंपनी के बारे में. यह एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हैं जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा और LYF कंपनी का स्मार्टफोन यूज़ भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं? LYF किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने LYF कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
आज के समय मे कई स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. कम कीमत और अच्छे फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च होते ही लाखों दिलों में जगह बना लेते हैं. ऐसे में अक्सर हम सिर्फ स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत पर ही अधिक ध्यान देते हैं और यह पता करना भूल जाते हैं कि स्मार्टफोन कंपनी किस देश की हैं? इसका मालिक कौन हैं? कंपनी विश्वसनीय हैं या नही. आज इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे LYF किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? तो चलिए शुरू करते हैं-
LYF किस देश की कंपनी हैं?
LYF एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं. यह भारत की सबसे मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक हैं तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज सहायक कंपनी हैं जिसका मुख्य कार्य स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेट्रॉनिक्स के क्षेत्र में लगातार काम करना हैं ताकि LYF भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन सकें. हालांकि LYF कंपनी को लॉन्च करें ज़्यादा वक़्त नही बिता हैं लेकिन फिर भी LYF भारतीय बाजार में 5 वांं सबसे बड़ा स्मार्टफोन प्रोड्यूसर हैं और दूसरे नंबर का LTE स्मार्टफोन सप्लायर हैं.
इसे भी पढ़े-
LYF का मालिक कौन हैं?
LYF कंपनी के मालिक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना सन 2015 में रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में की गई थी ताकि भारत मे मोबाइल, टेलिफोन, ब्रांडबैंड तथा डिजिटल सेवाएं और बेहतर तरीके से प्रदान की जा सकें. इसी उद्देश्य से LYF कंपनी ने अपना पहला 4G एनेबल्ड स्मार्टफोन भारत में जनवरी 2016 में लॉन्च किया. जिसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला और कुछ ही समय मे माइक्रोमैक्स,लिनोवो को पीछे छोड़ते हुए यह सैमसंग के बाद दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन सप्लायर बन गई थी. आज LYF कंपनी के बने स्मार्टफोन, फीचर फोन्स और पोर्टेबल वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस आदि की भारत मे सर्वाधिक डिमांड हैं. LYF ने भारत में 100 मिलियन से भी अधिक कस्टमर बनाए हुए हैं.
LYF कंपनी के बारे में रौचक जानकारी
LYF कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई थी. जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हैं.
LYF कंपनी के सभी स्मार्टफोन चायनीज कंपनी ZTE कॉर्पोरेशन बनाती हैं.
LYF कंपनी कई प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, फीचर फोन्स,पोर्टेबल वाईफाई डिवाइस के लिए अधिक जानी जाती हैं.
LYF,सैमसंग के बाद सबसे सफल LTE सपोर्टेड स्मार्टफोन कंपनी हैं.
LYF ने अप्रैल 2016 में 15 लाख डिवाइस सेल किये थे.
LYF कंपनी के ब्रांड एंबेसडर "प्रियंका चोपड़ा" हैं.
इसे भी पढ़े-
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना LYF किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर इस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें. हम इसी तरह डेली नई जानकारी लिखकर इस ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश करते हैं. कृपया हमारे साथ जुड़े रहें. धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Company