दोस्तों आज हम बात करने वाले है Karbonn कंपनी के बारे में. आपने इस कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं Karbonn किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हमने इस कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Karbonn किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं? |
Karbonn किस देश की कंपनी हैं?
Karbonn एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं. इस कंपनी की स्थापना साल 2009 में की गई थी. वर्तमान समय में यह कंपनी अपने प्रमुख उत्पाद जैसे मोबाइल फोन, टेबलेट्स, स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत सहित नेपाल, श्रीलंका,बांग्लादेश, यूरोप और मिडिल ईस्ट में अधिक बिकते हैं. Karbonn अपने कम कीमत के बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए पहचानी जाती हैं. आज के समय में स्मार्टफोन की दुनिया में Karbonn एक जाना पहचाना नाम बन चुका हैं.
Karbonn का मालिक कौन हैं?
इस कंपनी के मालिक का नाम सुधीर हसीजा और प्रदीप जैन हैं जिन्होंने आज से लगभग 12 साल पहले Karbonn कंपनी की शुरुआत की थी. वर्तमान समय में इस कंपनी के डायरेक्टर पर प्रदीप जैन हैं. इनके अलावा कंपनी के प्रमुख पद अलग-अलग लोग हैं. जिनके द्वारा कंपनी का संचालन किया जाता हैं. वर्तमान समय में इनकी कंपनी में 10 हजार से भी ज़्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और कंपनी की सालाना कमाई लगभग 700 करोड़ से भी अधिक हैं. यह कंपनी कई अन्य प्रमुख कंपनियो के लिए मोबाइल फोन मैनुफेक्चरिंग करती हैं जिनपर वे अपना ब्रांड का टैग लगाकर मार्केट में बेचती हैं. Karbonn के मोबाइल फोन कम कीमत में होने के कारण भारत मे सर्वाधिक लोकप्रिय हैं.
Karbonn कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
यह कंपनी यूनाइटेड टेलेलिंक्स और जैना मार्केटिंग के बिच में जॉइंट वेंचर हैं.
यह कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे मोबाइल, स्मार्टफोन, टेबलेट्स आदि बनाती हैं.
Karbonn की टैग लाइन "स्प्रेड ए स्माइल" हैं जिसका हिंदी अर्थ हैं- एक मुस्कान फैलाओ.
इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अखिल अक्कीनेनी हैं जो साउथ के मशहूर एक्टर नागार्जुन के छोटे बेटे हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Karbonn किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं? अगर आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें और यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें.
Tags:
Mobile Company