दोस्तों अगर बात सस्ते और अधिक फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन की कर रहे हो तो ऐसे में Infinix कंपनी का स्मार्टफोन सबसे बेहतर होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं Infinix किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते हैं तो इस आर्टीकल को जरूर ध्यान से पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Infinix कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने की कोशिस की हैं.
आज के समय मे Infinix काफी मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है,क्योंकि यह कम दामों में एक अच्छा स्मार्टफोन उपलब्ध कराती हैं और जब बात भारत की आती हैं तो यहाँ हर कोई एक बजट स्मार्टफोन रखना पसंद करता हैं. शायद इसी वजह से Infinix कंपनी की पॉपुलेरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. इस कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन मीडियम रेंज के प्रीमियम लुक वाले होते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के इंफिनिक्स कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-
Infinix किस देश की कंपनी हैं?
इंफिनिक्स हांगकांग देश की हैं और इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन चीन में स्थित हैं. इस कंपनी की स्थापना 2013 में हांगकांग में की गई थी. Infinix एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं, जो कि दुनियाभर के विभिन्न देशों में अपने स्मार्टफोन के लिए काफी ज़्यादा मशहूर हैं. इस कंपनी के स्मार्टफोन भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, फ्रांस, कोरिया सहित मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी देशों में स्मार्टफोन निर्माण करती हैं. इस कंपनी के स्मार्टफोन इजिप्ट और नाइजीरिया में काफी ज़्यादा प्रचलित हैं तथा यह एकमात्र ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं जो पाकिस्तान में भी अपनी यूनिट स्थापित की हुई हैं. वर्तमान समय में यह कंपनी केवल स्मार्टफोन निर्माण का ही कार्य कर रही हैं और दुनिया के लगभग 30 देशों में प्रचलित हैं. आने वाले समय में Infinix अपने स्मार्टफोन की बढ़ती हुई डिमांड देखकर प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही हैं.
Infinix का मालिक कौन हैं?
इस कंपनी के संस्थापक Zhu Zhaojiang हैं. जिन्होंने साल 2013 में इस Infinix कंपनी की शुरुआत की थी. वर्तमान समय में Benjamin Jiang इस कंपनी के CEO हैं और भारत में इस कंपनी का पूरा कार्यभार अनीश कपूर ने CEO के रूप में सम्भाल रखा है. लेकिन इस कंपनी में होने वाले सभी निर्णय ग्लोबल मार्केट सीईओ बेंजामिन जियांग द्वारा ही लिए जाते हैं तथा जिन देशों में इस कंपनी का व्यापार फैला हुआ हैं वहाँ उच्च पदों पर अलग-अलग लोग कार्य कर रहे हैं.
Infinix का इतिहास
इस कंपनी का इतिहास ज़्यादा पुराना नही हैं. इसकी स्थापना साल 2013 में आज से 8 साल पहले चीन के हांगकांग में की गई थी. यह कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. आज यह चीन की जानी मानी कंपनी ट्रांशन की सहायक कंपनी हैं. वर्तमान में इस कंपनी के सभी स्मार्टफोन भारत में काफी ज़्यादा पसन्द किए जा रहे हैं. देश में इस कंपनी के स्मार्टफोन बिक्री के लिए ईकॉमर्स साइट्स का सहारा लिया जा रहा है ताकि सभी तक इंफिनिक्स के बनाए हैंडसेट्स आसानी से पहुँच सके. आज यह कंपनी दिन प्रतिदिन मोबाइल यूज़र्स के बीच लोकप्रिय बनती जा रही हैं और आने वाले समय में इस कंपनी का स्मार्टफोन के मामले में मुकाबला कर पाना शायद ही किसी अन्य कंपनी के लिए संभव होगा.
Infinix कंपनी के बारे में रोचक जानकारी
इस कंपनी की स्थापना सगेम वायरलेस तथा ट्रांससिओं होल्डिंग्स दो कंपनियों द्वारा की गई हैं.
इंफिनिक्स 2017 में इजिप्ट में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड बन गया हैं.
इस कंपनी के स्मार्टफोन में पंच होल स्टाइल डिस्प्ले मिलता हैं.
इस कंपनी के स्मार्टफोन अधिक बिकने का प्रमुख कारण अच्छे स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को माना जाता हैं.
यह कंपनी 30 देशों से भी अधिक में अपने स्मार्टफोन के लिए फाफी ज़्यादा फेमस हैं.
इंफिनिक्स का रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट सेंटर फ्रांस और कोरिया में स्थित हैं.
इंफिनिक्स की हॉट सीरीज काफी ज़्यादा पॉपुलर हैं.
इंफिनिक्स इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी एफसी की स्पॉन्सर हैं.
इस कंपनी की टैग "लाइन द फ्यूचर इज नाउ" हैं.
इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर नाइजीरियन सिंगर David Adedeji Adeleke हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Infinix किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं, तो प्लीज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना न भूले और यदि इस आर्टीकल से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. हमारे द्वारा डेली इसी तरह की जानकारियां इस ब्लॉग पर पब्लिश की जाती हैं. प्लीज हमारे साथ जुड़े रहें. धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Company