दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे iball किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? आपने iball कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा और इस कंपनी के किसी न किसी प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन, मोबाइल फोन, टैबलेट, पॉवर बैंक, स्पीकर, ईयर फ़ोन आदि का यूज़ किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं? iball किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको iball कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
iball कंपनी कंज्यूमर इलेट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करने वाली सफल कंपनियों में से एक हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की भारत में काफी डिमांड हैं और टेबलेट्स, लैपटॉप्स, राऊटर, स्पीकर आदि के लिए यह कंपनी सबसे लोकप्रिय हैं. ऐसे में iball कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेना हमारे लिए बहुत आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं-
iball किस देश की कंपनी हैं?
iball एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं. इस कंपनी की स्थापना 24 सिंतबर सन 2001 में हुई थी. इस कंपनी की उपलब्धता के बारे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि साल 2015 में iball टेबलेट्स के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी थी और उस वक़्त की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाली सैमसंग को भी पीछे छोड़ चुकी थी. आज इस कंपनी के भारत में 100 मिलियन सफल यूजर हैं और 500 से भी अधिक सर्विस सेंटर हैं. iball कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को सिर्फ भारतीय बाजारों में ही बेचती हैं और स्वदेशी कंपनी होने के कारण काफी लोकप्रिय हैं.
इसे भी पढ़े-
iball का मालिक कौन हैं?
iball कंपनी के मालिक या संस्थापक Anil Parasrampuria और Sandeep Parasrampuria हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की शुरुआत सन 2001 में मुंबई, महाराष्ट्र में की गई थी. आज यह कंपनी इनोवेशन के मामले में इतनी आगे निकल चुकी हैं कि सन 2020 में इसे MEA अवार्ड से सम्मानित किया गया था जो कि इनोवेशन के क्षेत्र में दिया जाता हैं. iball की कुल आय 1200 करोड़ रुपये से भी अधिक हैं इस कंपनी में 2000 से भी अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. इस कंपनी की टैग लाइन अंग्रेजी में लिखी हैं - "your i-ball view our technology new" जिसका अर्थ होता हैं ( आपकी आई बॉल हमारी तकनीक को नया रूप देती हैं ) और iball अपने टैग लाइन पर बिल्कुल खरी उतर रही हैं.
iball कंपनी के बारे में रोचक जानकारी
iball कंपनी की स्थापना 2001 में की गई थी.
iball के साउंड सिस्टम और कंप्यूटर असेसरीज को भारत में सर्वाधिक पसन्द किया जाता हैं.
iball कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हैं.
iball की ऑफिशियल वेबसाइट www.iball.co.in हैं.
इसे भी पढ़े-
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना iball किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर इस आर्टिकल के बारे में आप कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको हमारी आज की यह जानकारी अच्छी लगी हैं तो सोशल मीडिया एकाउंट पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile Company