दोस्तों आज हम स्मार्टफोन और वीआर हेडसेट के लिए जानी मानी कंपनी HTC के बारे में बात करने वाले हैं. आपने जरूर इस कंपनी का नाम तो सुन ही रखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं?HTC किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने HTC कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आप सब तक पहुचाने की कोशिस की हैं.
HTC आज के समय मे काफी लोकप्रिय कंपनी बन चुकी हैं. यह अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स की बदौलत आज वर्ड की टॉप कंपनियों में गिनी जाती हैं. लेकिन सबसे अधिक HTC कंपनी स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाती हैं. इस कंपनी के सभी स्मार्टफोन में एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जाता हैं. जिसके कारण HTC के स्मार्टफोन काफी ज़्यादा पसन्द किए जाते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के इस कंपनी के बारे में और अधिक जान लेते हैं-
HTC किस देश की कंपनी हैं?
HTC ताइवान की एक प्रमुख कंपनी हैं जिसका मुख्यालय ताइवान के जिंडियान जिले के न्यू ताइपे शहर में स्थित हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1997 में की गई थी. इस कंपनी द्वारा कई तरह के इलेट्रॉनिक आइटम्स,लैपटॉप,स्मार्टफोन, वीआर हेडसेट तथा कंप्यूटर आदि का निर्माण किया जाता हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट्स दुनिया के लगभग सभी देशों में उपयोग किए जाते हैं. HTC एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं जिसके प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी अधिक रहती हैं. इस कंपनी द्वारा तैयार किए जाने वाले स्मार्टफोन प्रीमियम तथा उच्च क्वालिटी के होते हैं.
HTC का मालिक कौन हैं?
HTC के मालिक या संस्थापक का नाम चेर वांग हैं. इसके अलावा HTC के सह संस्थापक ओर पूर्व सीईओ पीटर चाउ ओर एचटी हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की शुरुआत 15 मई 1997 में ताइवान में की गई थी. आज यह अंतराष्ट्रीय कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं और कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचकर करोड़ो का मुनाफा कमा रही हैं.
HTC कंपनी का इतिहास
इस कंपनी का इतिहास ज़्यादा पुराना नही हैं. इस कंपनी की स्थापना आज से 24 साल पहले 1997 में की गई थी. तब इस कंपनी को ताईयूआन शहर ताइवान में स्थापित किया गया था. लेकिन अब HCL का मुख्यालय न्यू तायपेई में स्थित हैं. आज यह विभिन्न प्रोडक्ट्स के लिए जानी मानी कंपनी बन चुकी हैं. लेकिन इस कंपनी के तरक्की के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. साल 2015 में कई दिग्गज कंपनियों के कारण HTC को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस कंपनी को लोग जैसे भूल से गए थे क्योंकि तब एंड्राइड स्मार्टफोन का जमाना आ चुका था लेकिन HTC अब भी विंडो स्मार्टफोन का ही निर्माण कर रही थी और इस कंपनी ने अपना पहला एंड्राइड स्मार्टफोन HTC ड्रीम लॉन्च किया. लेकिन इसे खास सफलता नही मिली. देखते ही देखते नई-नई स्मार्टफोन कंपनियों के आने से HTC की लोकप्रियता कम होने लगी हैं. लगातार घाटे में जाने से साल 2017 में HTC कंपनी को गूगल ने अधिग्रहण कर लिया था.
HTC कंपनी के बारे में रोचक जानकारी
HTC का पूरा नाम "हाई टेक कंप्यूटर" होता हैं.
नई-नई स्मार्टफोन कंपनियों के आने से HTC कंपनी 2015 में पूरी तरह घाटे में चली गई थी.
इस कंपनी को सर्वाधिक प्रसिद्धि स्मार्टफोन के कारण ही मिल सकी थी तथा आज भी HTC के स्मार्टफोन को सबसे बेहतर माना जाता हैं.
स्मार्टफोन के मामले में एप्पल तथा सैमसंग को टक्कर देने वाली एकमात्र कंपनी HTC ही हैं.
HTC कंपनी को होने वाले नुकसान से उभारने के लिए अब गूगल द्वारा मदद की जा रही हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना HTC किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं? यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमे कमेंट जरूर करें और यदि आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां सभी तक पहुँच सके.
Tags:
Mobile Company