Honor किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

Honor किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज हम बात करने वाले स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में जानी मानी Honor कंपनी के बारे में. आपने भी जरूर इस कंपनी का स्मार्टफोन यूज़ किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Honor किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही क्योंकि इस आर्टीकल में हमने इस कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को आप तक पहुचाने की कोशिस की हैं.

Honor कंपनी कई सालों से अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए जानी जाती हैं. इस कंपनी के स्मार्टफोन कम कीमत और स्टाइलिश डिजाइन के लिए काफी ज़्यादा पॉपुलर हैं. भारत सहित पूरे विश्व में Honor के मोबाइल फोन यूज़ करने वालो की संख्या करोड़ों में हैं. 

Honor कंपनी स्मार्टफोन दुनिया के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में शामिल हैं. ऐसे में आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी हो जाता हैं कि Honor किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? इस कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें और यदि पसन्द आए तो सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करें ताकि इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी सभी तक पहुँच सके.

Honor किस देश की कंपनी हैं,honor का मालिक कौन हैं,honor ka इतिहास, honor company ki jankari
Honor किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

Honor किस देश की कंपनी हैं?

Honor चीन की कंपनी हैं जिसका मुख्यालय चीन के शेनज़हेन (Shenjhen) में स्थित हैं. यह चीन की प्रमुख कंपनियो में से एक हुआवेई की सहायक कंपनी हैं. इस कंपनी की शुरुआत स्मार्टफोन की बढ़ती हुई डिमांड को देखकर की गई थी. इस कंपनी ने लोगों में अपनी लोकप्रियता बनाने के लिए सस्ती कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन बनाना प्रारम्भ किया ताकि कम समय मे लोगों तक Honor के स्मार्टफोन पहुँच सके. 

इस कंपनी का यह दाव सफल भी रहा. आज भारत सहित पूरे विश्व में इस कंपनी के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर देखने को मिल जाते हैं तथा अब यह कंपनी स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, ईयरफोन्स, स्मार्टवॉच आदि के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती हैं. Honor के बने लगभग सभी प्रोडक्ट्स कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. वर्तमान में हॉनर बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं.

Honor का मालिक कौन हैं?

Honor के मालिक रेन ज़हेंगफेई ( Ren Zhengfei) हैं. जिनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना साल 2013 में की गई थी. इनके सफल संचालन की बदौलत आज यह कंपनी चीन सहित पूरे विश्व में अपना व्यापार कर रही हैं. 

आज के समय मे हॉनर एक मशहूर ब्रांड बन चुका हैं जिसे करोड़ो लोग पसन्द करते हैं. हॉनर अब न केवल स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप और सॉफ्टवेयर के लिए भी जानी जाती हैं. अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स के कारण आज यह कंपनी ऊँचाई के शिखर पर पहुँच चुकी हैं और इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर 149 बिलियन डॉलर के करीब हैं. 

Honor कंपनी का इतिहास

आज के समय मे Honor अपने स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इस कंपनी की स्थापना 2013 में रेन ज़हेंगफेई द्वारा की गई थी. हॉनर चाइना की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हुआवेई का सब ब्रांड हैं. अपनी शुरुआत में कंपनी ने सिर्फ चीन में ही प्रोडक्ट्स बेचना शुरू किया था. 

इसके बाद अगले ही साल यानि 2014 में हॉनर 3C मलेशिया में लॉन्च किया था. यह वो समय था जब कंपनी ने पहली बार चाइना से बाहर अपने किसी प्रोडक्ट को लॉन्च किया था. इसमे कंपनी को उम्मीद से अच्छी सफलता हासिल हो सकी थी. 

अब कंपनी ने 70 से भी अधिक विभिन्न देशों में एक के बाद एक अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू कर दिया था. इस कंपनी ने अपने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रखी थी. जिसकी बदौलत अब सिर्फ honor का ही नाम सुनने को मिल रहा था. 

Honor के अधिकतर स्मार्टफोन भारत, जापान, और यूरोप में लोगों के पास अधिक देखने को मिल जाते हैं. यह एक दूरसंचार बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. आज के समय में कई स्मार्टफोन कंपनिया बाजार में आ चुकी हैं जिनके बीच बहुत ही अधिक कॉम्पटीशन देखने को मिल जाता हैं. लेकिन अब भी Honor के स्मार्टफोन अपना अलग ही स्थान बनाए हुए हैं और इसके स्मार्टफोन ऑनलाइन साइट और ऑफ़लाइन मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

Honor कंपनी के बारे में रौचक जानकारी

Honor ब्रांड इसलिए तैयार किया गया था ताकि बजट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया जा सके क्योंकि जब यह कंपनी लॉन्च हुई थी स्मार्टफोन की कीमत काफी अधिक थी.

हॉनर ब्रांड हुआवेई का ही उपब्रांड हैं.
Honor उन स्मार्टफोन कंपनियों में से एक हैं जो सालाना करोड़ों रुपए अपने एडवरटाइजिंग पर खर्च करती हैं.

अब Honor के स्मार्टफोन शेनज़हेन ज़हीक्सिन न्यू को. लिमिटेड द्वारा मैन्युफैक्चरिंग किए जाते हैं.

Honor कंपनी द्वारा स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, एलईडी कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं.

Honor स्मार्टफोन को बेहतरीन डिजाइन के लिए ज़्यादा पसन्द किया जाता हैं.

हॉनर की ऑफिशियल वेबसाइट www.hihonor.com हैं.



समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Honor किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई अन्य सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें ताकि हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दे सके और कमेंट में यह भी जरूर बताए कि आप अगले आर्टीकल में कौनसी मोबाइल कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं. हम इस ब्लॉग पर डेली इसी तरह की नई जानकारी पब्लिश करते हैं कृपया ब्लॉग पर डेली विजिट करना मत भूले. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post