HCL किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

HCL किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज हम IT फील्ड से जुड़ी मशहूर कंपनी HCL के बारे में बात करने वाले हैं. आपने इस कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं? HCL किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने HCL कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आप तक पहुचाने की कोशिस की हैं.

वर्तमान समय में कई कंपनियों द्वारा IT फील्ड में कार्य किया जा रहा हैं. उन्ही में से कुछ कंपनिया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ऊँचाई के शिखर पर पहुँच चुकी हैं. जिनमे से एक नाम HCL का भी आता हैं. यह कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स के दम पर आज काफी मशहूर और बड़ी बन चुकी हैं तो चलिए बिना किसी देरी के HCL कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

HCL kis desh ki company hai, hcl ka malik kon hai, hcl ka इतिहास, hcl company ki jankari
HCL किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं?

HCL किस देश की कंपनी हैं?

HCL एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं. इस कंपनी का पूरा नाम हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड हैं. यह एक अंतरराष्ट्रीय इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी हैं. इसके अलावा यह कंपनी विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे कि आईटी कंसल्टिंग, एंटरप्राइज ट्रांसफॉर्मेशन, बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग आदि के लिए भी जानी जाती हैं. वर्तमान में HCL की देश में 500 से भी अधिक ब्रांच हैं और यह कंपनी 4 देशों में अपना कार्य फैला रखी हैं. इस कंपनी में लगभग 150000 कर्मचारी कार्यरत हैं और HCL के कंप्यूटर्स की पूरी दुनिया में डिमांड हैं.

HCL का मालिक कौन हैं?

HCL के मालिक शिव नादर हैं जिनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना 11 अगस्त 1976 में की गई थी. तथा इस कंपनी की चेयरमैन रोशनी नादर मल्होत्रा व CEO विजयकुमार हैं. HCL कंपनी की शुरुआत 8 बिट माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर के निर्माण से की गई थी लेकिन वर्तमान समय में यह कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित कंप्यूटर्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इस कंपनी का सफर बहुत लंबा हैं. कंपनी को शुरुआत में हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड नाम से पहचाना मिली थी लेकिन अब इसका नाम बदलकर साल 1999 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कर दिया गया था. वर्तमान में यह कंपनी कई अन्य बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी कर निरन्तर प्रगतिशील हैं.

HCL कंपनी का इतिहास

इस कंपनी की शुरूआत 11 अगस्त 1976 में शिव नादर द्वारा की गई थी. इस तरह HCL कंपनी का इतिहास 47 वर्ष पुराना हैं. अपनी प्रथम सुरवात में कंपनी ने कंप्यूटर निर्माण कार्य प्रारंभ किया था लेकिन आज यह कंपनी विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी आदि में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. 2021 के आकड़ो के अनुसार कंपनी का कुल राजस्व 75 हजार करोड़ से अधिक हैं व कंपनी का लाभ 11 हजार करोड़ हैं. वर्तमान में HCL दुनिया के लगभग 44 देशों में अपना सफल व्यापार कर रही हैं. इस कंपनी ने अपने सफर में अबतक 5 बार नाम परिवर्तन किया हैं. फिलहाल यह कंपनी साल 2015 से कंप्यूटर के लिए जानी मानी कंपनी डैल के साथ मिलकर अपना व्यापार बड़ा रही हैं.

HCL कंपनी के बारे में रौचक जानकारी

इस कंपनी की शुरुआत मात्र 1,87000 रुपये से की गई थी.

HCL एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक हैं.

2008 में शिव नादर को आईटी के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पदम् भूषण से सम्मानित किया गया था.

इस कंपनी के संस्थापक शिव नादर भारत के सबसे धनी और प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं.

इस कंपनी का कई देशों जैसे कि सयुंक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी,यूनाइटेड किंगडम आदि में कार्यालय स्थित हैं.

इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.hcltech.com हैं.

HCL कंपनी की प्रमुख सेवाएं सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट और आउटसोर्सिंग कंसल्टिंग मैनेज्ड सर्विसेज हैं.

समाप्ति
दोस्तों आज हमने जाना HCL किस देश की कंपनी हैं? इसका मालिक कौन हैं? अगर इस आर्टीकल के सम्बंध में आप कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे और यदि आपको हमारा आज का यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर जरूर करें. हम इसी तरह के नॉलेजेबल आर्टीकल डेली पब्लिश करते रहते हैं कृपया इस ब्लॉग पर डेली विजिट करना न भूले. धन्यवाद!!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post