Tecno किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

Tecno किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

दोस्तों आज हम जिस मोबाइल कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं, वो अपने सस्ते और अच्छे फ़ीचर्स स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. जी हाँ, आपने बिल्कुल सही समझा. आज हम बात करने वाले हैं Tecno Mobile के बारे में. आज इस आर्टीकल में आप जानेंगे Tecno किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन खरीदना पसंद करता हैं और जब बात भारत की आती हैं, तो यहाँ पर अक्सर लोग एक बजट स्मार्टफोन ही लेना पसंद करते हैं. इसलिए आज Tecno भारत मे एक जाना माना ब्रांड बन गया हैं. इस कंपनी के सभी स्मार्टफोन कम पैसे में खास फ़ीचर्स वाले हैं. भारत में इस कंपनी के लाखों मोबाइल यूजर हैं, तो चलिए आज इस कंपनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

Tecno kis desh ki company hai,tecno ka malik kon hai,tecno company ki jankari
Tecno किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

Tecno किस देश की कंपनी हैं

इस कंपनी का पूरा नाम "टेक्नो टेलेकम्युनिकेशन्स लिमिटेड" हैं. यह एक चाइनीज कंपनी हैं जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन चीन में स्तिथ हैं. आज यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. जिसके प्रमुख उत्पाद स्मार्टफोन, टेबलेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज हैं. इस कंपनी के बनाए गए प्रोडक्ट्स की दुनियांभर में डिमांड हैं. खासतौर से Tecno के स्मार्टफोन लोग ज़्यादा पसन्द करते हैं. 

इस कारण Tecno आज विश्व की टॉप स्मार्टफोन मैनुफेक्चरिंग कंपनीज में से एक गिनी जाती हैं. इस कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले स्मार्टफोन मीडियम रेंज के प्रीमियम लुक वाले होते हैं.

Tecno का मालिक कौन हैं

इस कंपनी के संस्थापक George Jhu हैं जिन्होंने साल 2006 में Techno Telecommunication Limited की शुरुआत की थी. जॉर्ज झु एक अनुभवी व्यक्ति हैं, क्योंकि इन्होंने दुनिया की नामी कम्पनियों जैसे गूगल, सिस्को, जेडटीई, टेनसेंट आदि में विभिन्न पदों पर कार्य किया था. आज इनका नाम दुनिया के सबसे सफल कारोबारियों में गिना जाता हैं.

Tecno कंपनी के बारे में रोचक जानकारी

अफ्रीकन सिंगर विज़किड टेक्नो मोबाइल के ब्रांड एम्बेसडर हैं.

टेक्नो मोबाइल फोन नाइजीरिया देश मे एक सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्रांड के रूप में जानी जाती हैं.

टेक्नो कंपनी चीन की ट्रांससिओं होल्डिंग्स की ही एक अन्य कंपनी हैं.

इस कंपनी का टोटल रेवेन्यू 1 बिलियन यूएस डॉलर के करीब हैं.

टेक्नो ने भारत मे अपना पहला स्मार्टफोन अप्रैल 2016 में लॉन्च किया था.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Tecno किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं. अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हो तो प्लीज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अन्य दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. हम इस ब्लॉग पर रोज नई जानकारी शेयर करते हैं. रोज नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे.

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post