दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय मे मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है. हम दिन के 24 घण्टे में से अधिकतर समय बस मोबाइल फोन का उपयोग करने में ही बिताते हैं. लेकिन क्या आप जानते है Mobile Phone से हमे कुछ हानिया भी है. आज के इस आर्टीकल में हम आपको Mobile Phone से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे.
आज के समय मे मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. इसके बिना हम जीवन की कल्पना मात्र भी नही कर सकते हैं. मोबाइल फोन वर्तमान आधुनिक जीवन शैली में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. शायद यही कारण है कि इसका उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग के बीच कुछ भयंकर दुष्परिणाम भी हमे देखने को मिले हैं. जिनके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
Mobile Phone से होने वाले नुकसान
अगर आप मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मोबाइल से निकलने वाले विकिरण काफी प्रभावी होते हैं जिनके कारण हम बीमार हो सकते हैं और साथ ही इसका अत्यधिक उपयोग भी हमारे लिए कई तरह से घातक है तो चलिए मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में जानते हैं-
Mobile के हानिकारक प्रभाव
1. मोबाइल फोन के कारण अब बच्चें इनडोर और आउटडोर गेम्स खेलना पसंद नही करते हैं जिसकी वजह से वो खेल के क्षेत्र में पिछड़ते जा रहे हैं. पहले की अपेक्षा अब कुछ ही बच्चें आउटडोर गेम्स खेलते नजर आते हैं.
2. मोबाइल फोन के कारण परिवार में अब लोग एक साथ बैठने पर भी बातचीत नही करते हैं. सभी अपने अपने मोबाइल फोन का उपयोग करने में व्यस्त रहते हैं. इस तरह साथ रहते हुए भी उनके बीच दूरियां बढ़ गई हैं.
3. आजकल लोग वाहन चलाते समय भी मोबाइल फोन का उपयोग करते नजर आते है जिसकी वजह से कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं. वर्तमान समय मे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना एक गैर कानूनी अपराध माना जाता हैं जिसके लिए सजा का प्रावधान भी है. मगर फिर भी लोग मोबाइल फोन पर वाहन चलाते समय बातें करते हैं.
4. मोबाइल रिचार्ज के कारण हमारे बजट पर एक्स्ट्रा भार पड़ जाता है. आजकल परिवार में सभी के पास अलग-अलग मोबाइल फोन होते हैं. जिसके कारण सभी मे इंटरनेट और कॉल रिचार्ज करवाना अनिवार्य बन गया है.
5. मोबाइल फोन की वजह से लोगों को गेम्स खेलने की लत भी लग जाती हैं. मोबाइल पर ज़्यादा गेम्स खेलना एक बुरी आदत बन सकती हैं.
6. मोबाइल फोन का अत्यधिक दुष्प्रभाव बच्चों में देखने को मिलता है, जिसके कारण वे सारे दिन मोबाइल फोन का उपयोग करने लगे हैं.
7. मोबाइल फोन की लत के कारण कुछ युवा गलत रास्ते पर भी भटक जाते हैं. जिसके कारण उनका भविष्य खतरे में भी पढ़ सकता है.
8. मोबाइल फोन के कारण लोग दिन भर सोशल मीडिया साइट्स पर चैटिंग करने में व्यस्त रहने लगे हैं. जिसके कारण वे कभी अनजान और गलत लोगों के सम्पर्क में भी आ जाते हैं.
9. मोबाइल फोन का अधिक उपयोग अक्सर पारिवारिक विवाद का भी कारण बन जाता हैं.
10. मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करना समय की बर्बादी मात्र है अक्सर युवा अपना किमती समय मोबाइल फोन चलाने में बर्बाद करते नजर आने लगे हैं.
Mobile Phone से होने वाली बीमारियां
मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग कई भयंकर बीमारियों का कारण भी बन सकता है-
1. मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग आँखे कमजोर होने के प्रमुख कारणों में से एक है. मोबाइल फोन का आवश्यकता से अधिक उपयोग करने से बच्चों के कम उम्र में ही चश्में लग जाते हैं.
2. मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग कई तरह की मानसिक बीमारियों को भी जन्म दे सकता है. लगातार मोबाइल फोन का उपयोग दिमाग पर बुरा असर डालता है और दिमाग को कमजोर बनाता है.
3. रात में मोबाइल फोन को पास रखकर सोने से हमारे दिमाग पर भयंकर दुष्प्रभाव पड़ता है. मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन दिमाग को क्षति पहुँचा सकता है.
4. मोबाइल फोन का आवश्यकता से अधिक उपयोग कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का कारण बन सकता है.
5. अगर कोई गर्भवती महिला मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करती हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता हैं और उसका विकास प्रभावित होता है.
6. मोबाइल फोन के निरंतर उपयोग ह्रदय रोग और डायबिटीज जैसी बीमारियों का भी कारण हो सकता है.
7. मोबाइल फोन का रात में अधिक उपयोग करना अनिंद्रा रोग का कारण बन सकता है. मोबाइल फोन स्लीप हार्मोन्स को प्रभावित करता है और सोने में परेशानी का कारण बनता है इससे सुबह उठने में तकलीफ, थकान,कमजोरी और आँखे भारी होने जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं.
8. मोबाइल फोन पर अत्यधिक बातें करने से कान का ट्यूमर और ब्रेन ट्यूमर जैसी परेशानी हो सकती हैं.
9. मोबाइल फोन को पेंट की जेब मे रखने से पुरुषों में नपुंसकता और शुक्राणु की कमी जैसे भयंकर रोग होने की सम्भावना अधिक हो जाती हैं.
10. मोबाइल फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों के प्रभाव से डीएनए प्रभावित हो सकता है.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Mobile Phone से होने वाले नुकसान के बारे में. हम आशा करते हैं कि यह आर्टीकल आपको बहुत पसंद आया होगा. हमारा आपसे निवेदन है कि इस आर्टीकल को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें. ताकि आपके भी मित्र, परिचित और रिश्तदार मोबाइल फोन से होने वाले दुष्परिणामों से खुद को बचा सके. अगर आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो प्लीज हमे कमेंट करके जरूर बताए. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगे.
Tags:
Mobile story