Mobile Phone का गर्म होना आपके लिए कई बार परेशानी भरा भी हो सकता है. आज इस लेख में हम आपको Mobile ओवरहीटिंग की समस्या दूर करने के उपायों के बारे में जानकारी देंगे.
मोबाइल फोन का गर्म होना एक गंभीर समस्या है. कई बार हम मोबाइल पर गेम्स खेलते हैं या फिर कोई वीडियो देखते हैं तो अचानक हमारा मोबाइल फोन ओवर हीट हो जाता हैं. यह समस्या आमतौर पर कॉलिंग के वक़्त या इंटरनेट चलाते वक़्त अधिक देखने को मिलती हैं. इसके अलावा चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन भी ओवर हीट हो जाता हैं. ऐसे में इस समस्या को हम गंभीर न लेकर कोई छोटा मोटा टेक्निकल इशू मान कर मोबाइल फोन यूज़ करने में व्यस्त हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मोबाइल फोन अगर ज़्यादा गर्म हो जाए तो पूरी तरह से खराब हो सकता है, साथ ही इसकी बैटरी परफॉमेंस पर भी काफी असर पड़ता हैं. कई बार तो ध्यान न देने की यह लापरवाही मोबाइल फोन ब्लास्ट जैसी समस्या को भी जन्म दे सकती हैं. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आपको इस लेख में दी गई सभी जानकारियों को विस्तार से समझना होगा तो चलिए शुरू करते हैं.
Mobile ओवरहीटिंग की समस्या कैसे दूर करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी भी स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाए तो इसके लिए नीचे दिए गए कुछ उपायों को जरूर अपना सकते हैं-
1. चार्जिंग के समय इस्तेमाल न करें- अगर आपकी आदत चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन का उपयोग करने की है तो आज ही इस आदत को बदल दे. क्योंकि चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन का उपयोग करने या कॉल पर लगातार बात करने से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती हैं. ओवरहीटिंग की समस्या से बचने के लिए कभी भी मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल न करें.
इसे भी पढ़े-
2. मोबाइल को अपडेट रखें- अगर आपके फोन में कई सारी ऐप्स इंस्टॉल है तो उन्हें समय-समय पर अपडेट करना नही भूले. ऐसा करने से ऐप्स बग्स फ्री रहती हैं. फोन के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करते रहे. इस तरह मोबाइल अपडेट करते रहने से भी ओवरहीट की प्रॉब्लम कम हो जाती हैं.
3. फालतू फंक्शन ऑफ रखें- कई बार हमारे फ़ोन में लोकेशन,इंटरनेट, ब्लुटूथ,वाईफाई जैसे फंक्शन ऑन रह जाते हैं. जिसके कारण मोबाइल फोन की बैटरी पर लगातार दबाव बना रहता है और मोबाइल फोन ओवरहीट हो जाता हैं. इसलिए इन फंक्शन का यूज़ करने के तुरन्त बाद ऑफ करदे और इंटरनेट डाटा भी काम लेकर ऑफ करें. इस तरह ओवरहीटिंग की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.
4. एक साथ कई ऐप का उपयोग न करें- आजकल मल्टीटास्किंग का उपयोग स्मार्टफोन में अधिक किया जाता हैं. विभिन्न ऐप्स को एकसाथ मोबाइल फोन में उपयोग करना भी ओवरहीटिंग का कारण बन सकता है. इसलिए फोन की रैम को समय-समय पर क्लीन करते रहे और बैकग्राउंड ऐप्स को उपयोग के बाद बन्द करना ना भूले.
5. ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें- मोबाइल फोन को अगर आप किसी भी लोकल चार्जर से चार्ज करते हैं तो ऐसे में ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती हैं. इसलिए हमेशा मोबाइल फोन के साथ आने वाले चार्जर का ही उपयोग करें. किसी अन्य मोबाइल के चार्जर या लोकल चार्जर के इस्तेमाल कभी भी नही करे.
6. बार-बार मोबाइल फोन चार्ज न करें- अगर आपकी आदत बार-बार मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाने की है तो ऐसे में भी आपका मोबाइल फोन ओवरहीट हो सकता है. अक्सर यह सोचकर मोबाइल फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाया जाता हैं कि फोन डिस्चार्ज न हो जाए. इस वजह से फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाती हैं और साथ ही मोबाइल फोन गर्म होने लग जाता है. इसलिए बार-बार मोबाइल को चार्ज पर लगाने की जगह दिन में एक ही समय अच्छी तरह से चार्ज करें.
7. कॉल के लिए हैंड्स फ्री का इस्तेमाल करें- अगर आपकी आदत कॉल पर लंबे समय तक बातें करने की है तो ऐसे में हैंड्सफ्री का उपयोग करना ना भूलें क्योंकि कॉल के समय मोबाइल ओवरहीट हो जाता है. हैंड्सफ्री का इस्तेमाल करने से मोबाइल फोन में ओवरहीटिंग की समस्या नही आती हैं.
इसे भी पढ़े-
8. मोबाइल की मैमोरी को क्लीन करते रहे- कई बार हम ऐप्स स्टोर से मनचाही ऐप डाऊनलोड करते रहते हैं और डिलीट करते रहते हैं. लेकिन मोबाइल स्टोरेज को क्लीन करना भूल जाते हैं. जिसके कारण भी ओवरहीटिंग की समस्या आ सकती हैं. इसलिए समय-समय पर फोन की इंटरनल मैमोरी को क्लीन करते रहें.
9. लाइट वेट कवर यूज़ करें- मोबाइल फोन की सेफ्टी के लिए मोबाइल कवर का यूज़ करना बहुत जरूरी होता हैं. लेकिन कई बार सेफ्टी के चक्कर में हम ऐसे कवर को यूज़ करने लगते हैं जो मोबाइल को पूरी तरह से पैक कर देता है और वजन में काफी भारी होता हैं. इसलिए लाइट वेट कवर का ही उपयोग करें और हो सके तो चार्जिंग के समय मोबाइल कवर निकाल दे ताकि हिट को बाहर निकलने की जगह मिल सके. इस तरह मोबाइल के ओवरहीटिंग की समस्या दूर हो जाती हैं.
10. मोबाइल को लेमिनेशन न करें- अक्सर मोबाइल फोन को धूल मिट्टी से बचाने के लिए लेमिनेशन कराया जाता हैं. लेकिन यही लेमिनेशन मोबाइल के ओवरहीटिंग का कारण बन सकता है. इसलिए अगर आप मोबाइल फोन को लेमिनेशन कराते हैं तो यह भी ध्यान रखें कि हिट को बाहर निकलने की जगह अवश्य छोड़े. इस तरह मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाया जा सकता है.
11. नाईट में सोते समय मोबाइल डाटा ऑफ कर दे- जब से जिओ आया है सभी इंटरनेट पैक सस्ती दरों पर उपलब्ध होने लगे हैं. ऐसे में मोबाइल का डाटा 24 घण्टे ऑन ही रहता है. लेकिन इसके कारण भी ओवरहीटिंग की परेशानी हो सकती हैं. इसलिए हमेशा रात में सोते समय जब मोबाइल डाटा काम नही आ रहा हो तो तुरंत ऑफ कर दे ताकि मोबाइल ओवरहीट न हो.
12. सॉफ्ट सर्फेस पर रखकर मोबाइल चार्ज न करें- मोबाइल फोन को अगर आप सोफे,बेड आदि सॉफ्ट जगह पर रखकर चार्ज करते हैं तो ऐसा अब से न करें ताकि मोबाइल फोन में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम न हो सके.
13.बड़े गेम्स को अनइंस्टॉल करें- अगर आप मोबाइल गेम्स के शौकीन हैं तो अब से गेम्स को या तो अनइंस्टॉल करदे या फिर कंप्यूटर,लेपटॉप में ही खेले क्योंकि गेम्स खेलने के दौरान भी मोबाइल फोन काफी ओवरहीट हो जाता हैं. जिसका सीधा असर मोबाइल की बेट्री और रेम पर पड़ता है. इसलिए मोबाइल में बड़े गेम्स न खेले और ऑनलाइन गेम्स भी खेलना बन्द कर दे.
14. चार्जिंग के समय मोबाइल स्विच ऑफ करें- अगर आपका मोबाइल फोन चार्जिंग के समय ओवरहीट हो जाता हैं तो चार्ज पर लगाते समय स्विच ऑफ कर दे. इस तरह मोबाइल फोन ओवरहीटिंग की समस्या का समाधान किया जा सकता है.
15. मोबाइल हॉटस्पॉट का अधिक समय तक यूज़ न करें- अगर आप मोबाइल हॉटस्पॉट का अधिक उपयोग करते हैं तो इससे भी ओवरहीट की समस्या हो सकती हैं. इसलिए हॉटस्पॉट का कम से कम इस्तेमाल करें.
16. एंटीवायरस का उपयोग करें- अगर मोबाइल फोन ओवरहीट होता हैं तो यह वायरस के कारण भी हो सकता है. इसलिए मोबाइल में एंटीवायरस का जरूर यूज़ करें. इससे मोबाइल ओवरहीटिंग की समस्या का समाधान हो सकता है.
17. लम्बी वीडियो रिकॉर्डिंग न करें- अगर आप मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो ऐसे में यह भी ध्यान रखे कि लंबी विडियो बनाने से कही आपका मोबाइल फोन ओवरहीट तो नही हो रहा है. अगर ऐसा हो रहा है तो वीडियो रिकॉर्डिंग तुरंत रोक दे और शॉर्ट्स वीडियो ही बनाए.
18. चार्जिंग केबल की जाँच करें- मोबाइल फोन के चार्जर के साथ आने वाली केबल को ही मोबाइल फोन चार्ज करते समय उपयोग करें. किसी भी लोकल या सस्ती केबल का उपयोग कर मोबाइल फोन चार्ज न करें. इस वजह से मोबाइल फोन ओवरहीट हो सकता है. अगर मोबाइल अत्यधिक गर्म हो रहा है तो केबल की जाँच करें
19. मोबाइल को हमेशा 80 फीसदी ही चार्ज करें- जब भी मोबाइल फोन को चार्ज करे तो 80 फीसदी से अधिक चार्ज न करें. अक्सर मोबाइल फोन की बैटरी फुल करने के चक्कर मे हम मोबाइल को ओवर चार्ज कर लेते हैं. लेकिन अब से ऐसा नही करे.
20. स्क्रीन का ब्राइटनेस लेवल कम रखें- अगर आपके मोबाइल फोन का ब्राइटनेस हमेशा अधिक रहता है तो अब से या तो कम करें या फिर ऑटोमैटिक मोड़ पर कर दे ताकि मोबाइल ओवरहीट न हों.
दोस्तों अभी आपने जाना कि Mobile ओवरहीटिंग की समस्या कैसे दूर कर सकते हैं. अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह लेख पसन्द आया हो तो प्लीज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करें.
Tags:
Mobile story