Mobile Phone के गर्म होने का कारण

Mobile Phone के गर्म होने का कारण

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आजकल सभी स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग और लांग बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स आसानी से मिल जाते हैं. इन बदलावों को Mobile Phone के गर्म होने का कारण मान लेना आम बात हो गई हैं. इसी वजह से अब लोग इसे साधारण बात समझकर स्मार्टफोन यूज़ करने में लगे रहते हैं.

लेकिन आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर Mobile Phone गर्म क्यों होता हैं? इसके पीछे की वजह क्या होती हैं और यह हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है. इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए लेख को ध्यान से पढ़े.

Mobile गर्म होने का कारण, मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है, mobile गर्म क्यो हो जाता है, मोबाइल हीटिंग प्रॉब्लम,मोबाइल गर्म होने के क्या कारण है
Mobile Phone के गर्म होने का कारण


Mobile Phone के गर्म होने का कारण 

मोबाइल फोन का ओवरहीट होने का प्रमुख कारण हार्डवेयर को माना जाता हैं. हम अक्सर यही सोचते हैं कि यह समस्या मोबाइल फोन के बैटरी या हार्डवेयर में खराबी के कारण हो रही हैं. लेकिन इसके पीछे की असली वजह कुछ और होती हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है-

1. लगातार फ़ोन का इस्तेमाल करते रहने के कारण

जब हम लगातार मोबाइल फोन का उपयोग वीडियो देखने, गेम्स खेलने आदि में करते रहते हैं तो इसका सीधा असर मोबाइल में लगे प्रोसेसर पर पड़ता है और इसी वजह से मोबाइल फोन गर्म हो जाता हैं.

2. चार्जिंग करते समय फ़ोन का गर्म होंना

चार्जिंग करते समय मोबाइल फोन का गर्म होना आम बात है लेकिन कई बार मोबाइल आवश्यकता से अधिक गर्म होने लगता है जिसके कारण बैटरी की क्षमता कम हो जाती हैं.

3.नेटवर्क कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण

मोबाइल फोन गर्म होने की समस्या कई बार कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण भी होती हैं, क्योंकि मोबाइल रेडियो सिग्नल तरंगों की मदद से वॉइस डाटा ट्रांसफर करता है. लेकिन कुछ स्थानों पर नेटवर्क सिग्नल काफी कमजोर होता है, जिसके कारण मोबाइल फोन गर्म होने लगता हैं.

4. रात भर चार्जिंग पर लगाए रखने के कारण

कई बार हम मोबाइल को सोने से पहले चार्जिंग पर लगा देते हैं. जिसके कारण मोबाइल फोन पूरी रात चार्ज होता रहता है. जबकि मोबाइल फोन की बैटरी कुछ ही घण्टों में हंड्रेड परसेंट चार्ज हो जाती हैं. इस ओवरचार्जिंग का सीधा असर फोन की बैटरी पर होता है. जिसके कारण बैटरी की क्षमता कम हो जाती हैं और लगातार लम्बे समय तक ऐसा करते रहने से मोबाइल में ओवरहीटिंग की समस्या होना शुरू हो जाती हैं.

5. लम्बे समय तक फ़ोन पर बात करने के कारण

कई बार हम घण्टों तक लगातार मोबाइल फोन से बात करते रहते हैं जिसके कारण भी मोबाइल फोन काफी गर्म हो जाता हैं, क्योंकि बात करते समय मोबाइल फोन और मोबाइल टॉवर के बीच लगातार सिंग्नल का आदान प्रदान होता रहता है. जिसकी वजह से मोबाइल में ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती हैं.

6. बहुत ज़्यादा गर्म मौसम के कारण

अधिकतर गर्म मौसम में मोबाइल फोन का तापमान बढ़ जाता है. अत्यधिक धूप में मोबाइल फोन का लगातार उपयोग करने से फोन गर्म हो जाता हैं.

7. फ़ोन में वायरस होने के कारण

अगर आपके मोबाइल फोन में वायरस हो,तब भी मोबाइल फोन में ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती हैं. मोबाइल फोन में इंटरनेट का उपयोग करने पर वायरस आना आम बात है.

8. मोबाइल के कवर के कारण

अक्सर हम मोबाइल फोन की सेफ्टी के लिए एक बेहतरीन मोबाइल कवर का यूज़ करते हैं जो कि हमारे मोबाइल फोन को पूरी तरह से पैक कर सुरक्षा प्रदान करता है. लेकिन कुछ हद तक यही मोबाइल कवर भी फोन के गर्म होने का कारण माना जा सकता है क्योंकि इससे मोबाइल हीट को बाहर निकलने के लिए जगह नहीं मिल पाती हैं और फ़ोन गर्म होने लगता हैं.

9. बैटरी की कमी के कारण

कई बार समय के साथ बैटरी की क्षमता भी कम हो जाती हैं. धीरे धीरे बैटरी कम बैकअप देने लगती हैं और जब भी हम मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो फोन तुरन्त गर्म हो जाता हैं.

10. लोकल चार्जर उपयोग करने के कारण

अक्सर हम मोबाइल फोन का चार्जर खराब होने पर एक सस्ता लोकल चार्जर खरीद लेते हैं, जो कि हमारे मोबाइल और मोबाइल की बैटरी दोनों के लिए ही काफी खतरनाक है. लगातार लोकल चार्जर का उपयोग करते रहने से मोबाइल की बैटरी लाइफ कम हो जाती हैं और ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती हैं.

11. चार्जिंग के दौरान मोबाइल का उपयोग करने के कारण
कई बार हम मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर भी उपयोग करते हैं जो कि मोबाइल फोन के गर्म होने के प्रमुख कारणों में से एक है. चार्जिंग के दौरान लगातार मोबाइल फोन का उपयोग करते रहना,गेम्स खेलना, कॉल करना आदि मोबाइल फोन की बैटरी के लिए भी काफी नुकसानदायक है.

12. ओल्ड सॉफ्टवेयर के कारण

अक्सर मोबाइल फोन पुराना हो जाने के कारण सॉफ्टवेयर अपडेट नही होता हैं जिसके कारण भी मोबाइल फोन बार बार गर्म होने लग जाता हैं.

13. स्टोरेज फुल होने के कारण

कई बार हम अनावश्यक ऐप्स और डाटा को मोबाइल फोन में स्टोर कर लेते हैं जिसके कारण मोबाइल फोन की स्टोरेज कैपेसिटी पूरी तरह से फुल हो जाती हैं. इंटरनल स्टोरेज का फुल हो जाना भी मोबाइल फोन के गर्म होने का एक प्रमुख कारण है.


14. सॉफ्ट सर्फेस पर रखकर चार्जिंग करने से

अगर आप मोबाइल फोन को किसी भी सॉफ्ट सर्फेस पर जैसे कि सोफे,बेड आदि पर रखकर चार्ज करते हैं तो मोबाइल फोन गर्म हो सकता है. क्योंकि मोबाइल फोन के चार्ज होते समय निकलने वाली हिट वही के वही बनी रहती हैं और मोबाइल को गर्म कर देती हैं.

15. इंटरनेट के लगातार उपयोग के कारण

यह एक प्रमुख कारण है मोबाइल फोन के गर्म होने का. जब हम लगातार मोबाइल फोन में इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो कई बार नेट काफी स्लो चलता है. जिसका सीधा असर मोबाइल फोन की बैटरी पर पड़ता है और फोन गर्म होने लगता हैं.

16. लोकल बैटरी का उपयोग करने के कारण

कई बार हमारे मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो जाती हैं तो हम किसी लोकल बैटरी को मोबाइल में लगाकर उपयोग करने लग जाते हैं. इस वजह से भी हमारा मोबाइल फोन गर्म होना शुरू हो जाता हैं.

17. लगातार कैमरे का उपयोग करते रहने के कारण

आजकल मोबाइल फोन का उपयोग सेल्फी लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने और फोटोज़ क्लिक करने में अधिक किया जाता हैं. इसीलिए मोबाइल फोन कंपनियां अपने हैंडसेट्स में ड्यूल एलईडी फ्लैश और कई सारे फ़ीचर्स देने लगे हैं. लेकिन लगातार मोबाइल कैमरे का उपयोग करते रहने से भी ओवरहीटिंग की समस्या मोबाइल में होने लग जाती हैं.

18. बड़े मोबाइल ऐप्स और गेम्स के कारण

कई बार हम काफी लार्ज ऐप्स और गेम्स को मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं और उनका यूज़ करने लगते हैं जिसके कारण बैटरी की खपत अधिक होना शुरू हो जाती हैं और इस वजह से हमे फोन को बार-बार चार्जिंग में लगाने की जरूरत पड़ती हैं. इस तरह से मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ कमजोर हो जाती हैं और गर्म होने लगती हैं.

19. ब्राइटनेस के कारण

मोबाइल फोन के गर्म होने का कारण मोबाइल स्क्रीन का ब्राइटनेस लेवल भी हो सकता है. मोबाइल स्क्रीन की ब्राइटनेस लेवल अधिक होने के कारण ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती हैं.

20. बैकग्राउंड एप्स के कारण

जब हम अपने मोबाइल फोन में मल्टीटास्किंग का उपयोग करते हुए कई सारे ऐप्स को एक साथ काम लेते हैं तो इससे कई ऐप्स बैकग्राउंड में रन करती रहती हैं. जो कि मोबाइल फोन में लगी बैटरी को कंज्यूम करते रहते हैं. इस कारण मोबाइल फोन जल्दी गर्म हो जाता हैं.

Mobile गर्म होने का कारण, मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है, mobile गर्म क्यो हो जाता है, मोबाइल हीटिंग प्रॉब्लम, मोबाइल गर्म होने के क्या कारण है
Mobile Phone के गर्म होने का कारण

Mobile Phone गर्म होने से खतरा

आजकल मोबाइल फोन के फटने जैसी खबरे आम हो गई हैं. आए दिन कहि ना कहि किसी ना किसी से हम मोबाइल फोन ब्लास्ट जैसी घटना का जिक्र सुनने को मिल ही जाता हैं. ऐसे में हमे भी सावधानी बरतने की जरूरत है. मोबाइल फोन ब्लास्ट का प्रमुख कारण बैटरी को ही माना जाता हैं यदि आपका मोबाइल फोन चार्जिंग के वक़्त गर्म होता है तो एक बार जरूर सर्विस सेंटर पर जाँच करा लें क्योंकि इसके कारण आपका मोबाइल फोन जल्दी खराब हो सकता है और बैटरी लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता हैं. मोबाइल फोन का गर्म होने का कारण बैटरी में होने वाले रासायनिक क्रिया को भी माना जाता हैं जिसके कारण बैटरी फट भी सकती हैं. हालांकि जरूरी नहीं है कि हर गर्म होने वाला मोबाइल फोन ब्लास्ट होगा लेकिन सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता हैं.


दोस्तों अभी आपने जाना Mobile Phone गर्म होने का कारण क्या है और किस तरह से यह हमारे लिए खतरनाक हो सकता है. अगर आपका भी मोबाइल फोन चार्जिंग के समय या कॉलिंग करते वक़्त गर्म होता हैं तो इसके लिए एक बार सर्विस सेंटर में जरूर सम्पर्क करें और उन्हें इस समस्या के बारे में बताए.

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post