Lenovo किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

Lenovo किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Lenovo के बारे में. आपने इस कंपनी के स्मार्टफोन, लेपटॉप, कंप्यूटर,टैबलेट, स्मार्ट टीवी को जरूर देखा होगा या फिर इन्ही में से किसी प्रोडक्ट का यूज़ किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं Lenovo किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं. अगर नही जानते तो कोई बात नही क्योंकि आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इस कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टीकल काफी पसंद आएगा.

दोस्तों आज के समय में Lenovo एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. यह कंपनी 160 से भी अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती हैं. इस कंपनी के बने सभी प्रोडक्ट्स की पूरे विश्व में काफी ज़्यादा डिमांड हैं खास तौर से लेनोवो को लैपटॉप और स्मार्टफोन के लिए अधिक जाना जाता हैं. लेकिन हम आपको बता दे यह कंपनी वर्कस्टेशन, सर्वर,इलेट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस, आईटी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर आदि भी बनाती और बेचती हैं. 

आज के समय में लेनोवो कंप्यूटर बेचने के मामले में नंबर वन कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं. यह कंपनी कम पैसों में अच्छे फ़ीचर्स और प्रोडक्ट्स के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के इस कंपनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

lenovo kis desh ki company hai,lenovo ka malik kon hai,lenovo ka etihaas,lenovo company ki jankari
Lenovo किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

Lenovo किस देश की कंपनी हैं

लेनोवो एक चायनीज कंपनी हैं जिसकी स्थापना 1984 में की गई थी. इस कंपनी का मुख्यालय चीन के ही शहर बीजिंग और हांगकांग में स्तिथ हैं. शुरुआत में इस कंपनी का नाम लीजेंड रखा गया लेकिन बाद में इसे बदलकर Lenovo रख दिया गया था. 

आज यह मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में पहचान बना रखी हैं और लगभग 60 से भी अधिक देशों में कार्यरत हैं. आज यह कंपनी दुनिया में सबसे ज़्यादा पर्सनल कंप्यूटर बेचने वाली कंपनी हैं. वर्तमान में इस कंपनी में 65000 से भी अधिक कर्मचारी है और इस कंपनी की नेटवर्थ 60 बिलियन डॉलर के आसपास हैं. आज यह कंपनी अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स जैसे कि कंप्यूटर,लैपटॉप,स्मार्टफोन,स्कैनर,टीवी,नोटबुक,सर्वर,स्टोरेज डिवाइस,सुपर कंप्यूटर आदि से पूरे विश्व में धूम मचा रही हैं.

Lenovo का मालिक कौन हैं

लेनोवो कंपनी की स्थापना Liu Chuanzhi द्वारा 1 नवंबर 1984 को की गई थी. इस कंपनी की शुरूआती लागत 2,00,000 युआन थी जो कि भारतीय रुपयों में 22 लाख थे. तब इस कंपनी की शुरुआत करने के लिए लिउ चुनाझी ने 10 अन्य कुशल इंजीनियरो का सहयोग लिया था. Lenovo ने प्रारम्भ में अपना पूरा ध्यान कंप्यूटर बनाने में ही रखा और 2005 में इसने आईबीएम का पर्सनल कंप्यूटर का बिजनेस खरीद लिया.
 
इसके बाद साल 2014 में मोटोरोला कंपनी को खरीद कर अपने अधीन कर लिया. Lenovo ने जापान की IT कंपनी फुजित्सु से भी पर्सनल कंप्यूटर बिजनेस खरीद लिया है. आज यह कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट्स का निर्माण करके बेच रही हैं. ThinkPad, Yoga, IdeaPad, ThinkBook इस कंपनी के मोस्ट पॉपुलर प्रोडक्ट्स में से एक हैं.

lenovo kis desh ki company hai,lenovo ka malik kon hai,lenovo ka etihaas,lenovo company ki jankari
Lenovo किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं

Lenovo कंपनी का इतिहास

लेनोवो का इतिहास बहुत पुराना है इस कंपनी की शुरुआत में किसी ने भी यह नही सोचा था कि आगे चलकर यह छोटी सी कंपनी एक बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में शामिल हो सकेगी. इस कंपनी के संस्थापक लियू चुआनझी ने मात्र दस लोगों के साथ इस कंपनी का सफर शुरू किया और 1990 में कंप्यूटर निर्माता ब्रांड के रूप में प्रसिद्ध हुआ था. सन 1905 में उस समय की जानी मानी कंप्यूटर निर्माता कंपनी आईबीएम को अपने अधीन कर लिया था.
सन 2012 में लेनोवो ने उस समय की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला को खरीद कर एक बार फिर अपने इतिहास में नया अध्याय जोड़ लिया. इस तरह अब लेनोवो ने स्मार्टफोन भी बनाना प्रारम्भ कर दिया था. लोगों ने इन स्मार्टफोन को जमकर खरीदा क्योंकि लेनोवो द्वारा बनाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन कम दाम में बेहतरीन फ़ीचर्स वाले थे. सन 2014 में लेनोवो ने इंटेल आधारित सर्वर व्यवसाय को अपने अधिकार में ले लिया. अब इस तरह यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के रूप में पहचानी जाने लगी थी. सन 2017 में फुजित्सु के पर्सनल कंप्यूटर व्यवसाय को खरीद कर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि Lenovo कंपनी अभी आगे और इतिहास लिखने वाली हैं.
आज Lenovo एक सफल ब्रांड के रूप में जाना जाता हैं इसका कोई भी नया प्रोडक्ट बाजार में आते ही सिर्फ नाम से बिकनाशुरू हो जाता हैं.

Lenovo कंपनी के बारे में रोचक जानकारी

इस कंपनी के संस्थापक Liu Chuanzhi का जन्म 29 अप्रैल 1944 में हुआ था.

इस कंपनी का एक मुख्यालय अमेरिका में भी हैं.
लिनोवो का व्यापार दुनिया के लगभग सभी देशों में फैला हुआ हैं.

इस कंपनी ने साल 2012 से स्मार्टफोन के क्षेत्र में कदम रखा था. लेकिन इसे कुछ खास सफलता नही मिल सकी थी.

लिनोवो तीसरी सबसे बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी हैं.

लिनोवो कंपनी का नाम पहले लीजेंड था.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Lenovo किस देश की कंपनी हैं इसका मालिक कौन हैं. अगर आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हो तो प्लीज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करें. हम इसी तरह के नॉलेजेबल आर्टीकल डेली पब्लिश करते रहते हैं. आज की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए.






Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post