दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Advantages of Mobile Phone यानि मोबाइल फोन के लाभ के बारे में. जैसा कि आप जानते हैं मोबाइल फोन के कारण प्रत्येक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है. कई सालों पहले तक लोगों ने यह भी नही सोचा था कि एक जगह बैठे-बैठे दूसरी जगह बात कर लेना कभी इतना आसान होगा. लेकिन मोबाइल फोन आने के बाद यह पूरी तरह सम्भव हो पाया है.
आज के समय मे मोबाइल फोन हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभा रहा है. बच्चें हो या बड़े, अमीर हो या गरीब सभी मोबाइल फोन का उपयोग करने लगे हैं, वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो,जो मोबाइल फोन का उपयोग न करता है. मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग का कारण यह है कि इससे हमें अनेको लाभ है. जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है तो चलिए शुरू करते हैं-
Mobile Phone से होने वाले लाभ
1. मोबाइल फोन की मदद से हम दुनियां के किसी भी कोने में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिचितों से बात कर सकते हैं.
2. किसी भी आपातकालीन इस्तिथि में मोबाइल फोन के जरिए मदद बुलाई जा सकती हैं.
3. मोबाइल फोन से वीडियो कॉल भी सम्भव है जिसकी मदद से हम बात करने के साथ-साथ अपनी परिचित या रिश्तेदारों को देख भी सकते हैं.
4. मोबाइल फोन की मदद से ई-न्यूज़पेपर भी पढ़ा जा सकता है. जिसकी मदद से हम कभी भी कही भी देश और दुनियां के हालात जान सकते हैं.
5. मोबाइल फोन की मदद से 3D गेम्स, ऑनलाइन गेम्स आदि का आनंद लिया जा सकता है.
6. मोबाइल फोन की मदद से ऐप्स के जरिए ऑनलाइन कैब को कभी भी कही भी मंगवाया जा सकता हैं.
7. मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन मूवी टिकट बुक किया जा सकता है जिससे हमें लाइन में लगकर मूवी टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती हैं.
8. मोबाइल फोन में मौजूद गूगल मैप की मदद से हम बिना किसी की सहायता लिए सही पते पर पहुँच सकते हैं.
9. मोबाइल फोन की मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
10. मोबाइल फोन से हम इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि का उपयोग कर पैसों का लेन देन कर सकते हैं.
11. मोबाइल फोन से हम कभी भी कही फोटोज क्लिक कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
12. आजकल मोबाइल फोन का उपयोग ऑनलाइन अर्निंग में भी किया जाता हैं.
13. मोबाइल फोन की मदद से हम ऑनलाइन स्टडी भी कर सकते हैं. आजकल सभी ऑनलाइन एजुकेशन को अधिक महत्व देने लगे हैं.
14. मोबाइल फोन का सर्वाधिक उपयोग मनोरंजन में किया जा रहा है इसकी मदद से हम मनपसंद संगीत सुन सकते हैं और वीडिओज़ देख सकते हैं. आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार आदि का सबसे अधिक उपयोग मोबाइल द्वारा ही किया जा रहा है.
15. मोबाइल फोन में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस अपराधियों को आसानी से पकड़ सकती हैं.
16. मोबाइल फोन का उपयोग व्यापारिक उद्देश्यों की पूर्ति में भी किया जा रहा है आजकल उत्पाद बेचने,विज्ञापन देने,नये कर्मचारियों के लिए विज्ञप्ति आदि कार्य मोबाइल फोन द्वारा ही किए जा रहे हैं.
17. मोबाइल फोन की मदद से इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज,डिश टीवी रिचार्ज, नल- बिजली आदि के बिल आदि घर बैठे भरे जा सकते हैं.
18. मोबाइल फोन की मदद से हम इंटरनेट के जरिए घर बैठे विभिन्न जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं.
19. मोबाइल फोन की मदद से सोशल मीडिया के द्वारा हम अपने दोस्तों, रिश्तदारों, परिचितों से जुड़ सकते हैं.
20. मोबाइल फोन से हम फास्टफूड,भोजन आदि घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर मंगवा सकते हैं.
21. मोबाइल में हम अपने परिचितों, रिस्तेदारों, दोस्तों आदि के नंबर सेव करके रख सकते हैं.
22.मोबाइल फोन की मदद से हम पेट्रोल पंप, दुकानों आदि पर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
23. मोबाइल फोन के जरिए हम कंप्यूटर में होने वाले अधिकतर कार्य आसानी से कर सकते हैं.
24.मोबाइल फोन में फ़्लैश लाइट भी होती हैं जिसका उपयोग हम अंधेरे में कर सकते हैं.
25. मोबाइल फोन से इंटरनेट के जरिए मौसम से जुड़ी जानकारियों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं.
26. मोबाइल फोन की मदद से इंटरनेट के जरिए हम अपनी मनपसंद बुक्स को आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.
27. मोबाइल फोन में दिए जाने वाले फ़ीचर्स जैसे अलार्म, कैलक्यूलेटर, कैम्पस, क्लॉक आदि का उपयोग हम दैनिक जीवन में अधिक करते हैं.
28. मोबाइल फोन से हम किसी भी भाषा का अनुवाद अपनी भाषा में आसानी से कर सकते हैं.
29. मोबाइल की मदद से हम ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं.
30. मोबाइल फोन में स्टोरेज मैमोरी होती हैं जिसमे हम विभिन्न डेटा और जानकारियों को सेव कर सकते हैं.
31. मोबाइल फोन से इंटरनेट का उपयोग कर होटल, रेस्टोरेंट आदि में एडवांस बुकिंग की जा सकती हैं.
32. मोबाइल फोन की मदद से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी घर बैठे प्राप्त की जा सकती हैं.
33.मोबाइल फोन में लगे कैमरे से किसी भी डोकोमेंट को स्कैन कर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भेजा जा सकता है.
34. मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग कर फ्लाइट,ट्रैन,बस आदि की टिकट बुक कराई जा सकती हैं.
35. आजकल स्टॉक मार्केट और शेयर्स का पैसे कमाने के लिए अधिक उपयोग किया जा रहा है. मोबाइल फोन से हम कभी भी कही ही स्टॉक्स और शेयर्स खरीद तथा बेच सकते हैं.
36. मोबाइल फोन की मदद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, जरूरी मीटिंग्स आदि कभी भी कही भी की जा सकती हैं.
दोस्तों अभी आपने मोबाइल फोन के लाभ-Advantages of Mobile Phone के बारे में पढ़ा. हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा. हमारा आग्रह है कि आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स आदि पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें. ताकि हमारा मनोबल बढ़ता रहे और हम इसी तरह से आपके लिए विभिन्न विषयों से जुड़ी जानकारी लिखकर प्रकाशित करते रहें.धन्यवाद!!
Tags:
Mobile story