WHO mYoga App क्या है और कैसे Download करें

WHO mYoga App क्या है और कैसे Download करें

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं 21 जून 2021 के दिन यानी 7 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा WHO mYoga App को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं WHO mYoga App क्या है और कैसे Download करें. 

आज इस आर्टिकल में आपको इस बारे में सभी जानकारी उपलब्ध होने वाली हैं. हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी काफी फायदेमंद लगेगी. तो चलिए शुरू करते हैं.

WHO mYoga App क्या है, mYoga Download करें,what is WHO mYoga App in hindi, mYoga app ke fayde
WHO mYoga App क्या है और कैसे Download करें


WHO mYoga App क्या है

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं यह एक योग से सम्बंधित मोबाइल ऐप है जिसे आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन के रूप में तैयार किया गया है. इस ऐप का प्रमुख उद्देश्य देश और दुनिया के तमाम लोगों में योग के प्रति उत्साह और प्रेम बढ़ाना है.  इस ऐप को आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साथ मिलकर तैयार किया है. इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षक से जुड़े कई वीडियो दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध हो सकेंगे. 

WHO mYoga App की खासियत

अब बात करते है इस ऐप से हमे क्या फायदा होगा. नीचे WHO mYoga App के फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया है-

1. WHO mYoga App विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी,अंग्रेजी और फ्रेंच में उपलब्ध है और आने वाले समय मे अन्य भाषाओं की बढ़ोतरी भी सम्भव है.

2. इस ऐप को 12-65 साल तक की आयु वाले लोग दैनिक योग साथी के रूप में प्रतिदिन योग करने में इसका उपयोग कर सकते हैं.

3. WHO mYoga App में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाई जाएगी.

4. इस ऐप की मदद से सामान्य और योग के अनुभवी लोगों को अलग अलग समय पर योग की ट्रेनिंग और अभ्यास करवाया जाएगा.

5. इस ऐप में योग से जुड़े विडियो जारी किए जाएंगे. जिन्हें देखकर आप आसानी से योग कर सकते हैं.

6. WHO mYoga App पूरी तरह से सेफ एंड सिक्योर है इसमें यूजर का किसी भी प्रकार का डेटा नही लिया जाएगा.

7. WHO  mYoga App का इंटरफेस काफी सरल है इस ऐप का डिजाइन कुछ इस प्रकार है कि लोग इसे आसानी से अपने स्मार्ट फोन में उपयोग कर सकते हैं.

8. इस ऐप से लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ेगा.

9. इस ऐप की मदद से वन वर्ल्ड, वन हेल्थ उद्देश्य को पूरा करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त होगी.

10. यह ऐप पूरी तरह से निशुल्क हैं इसका उपयोग करने पर किसी भी तरह का चार्ज देय नही होगा. 

11. यह ऐप उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो वर्तमान में योग तो करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में योग नही कर पाते हैं.

12. वर्तमान समय में कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी के समय में यह ऐप वरदान के रूप में साबित होगी.

13. यह ऐप एक योगा टीचर के रूप में आपके लिए हमेशा कार्यरत रहेगी. 

WHO mYoga App कैसे Download करें

इस ऐप को download करने के लिए आप नीचे दिए गए डाऊनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर गूगल प्ले स्टोर पर सिम्पली WHO mYoga लिखकर सर्च करके डाऊनलोड कर सकते हैं और योग सीख सकते हैं.


अभी आपने जाना WHO mYoga App क्या है और कैसे Download करे. उम्मीद है कि आपको हमारी यह जानकारी काफी पसंद आई होगी.

2 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post