हेलो दोस्तों। आज हम बात करेंगे iOS के बारे में। क्या आप जानते हैं iOS (आईओएस) क्या है? अगर आपका जवाब नही है तो ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में आपको iOS से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। अगर आपने कभी iPhone का यूज़ किया है तो यह अनुभव किया होगा कि iPhone अन्य सभी स्मार्ट फोन से बिल्कुल अलग तरह से कार्य करता है और इसकी विशेषताए भी भिन्न हैं। इन सभी बातों के पीछे एक ही कारण है कि जो चीज iPhone को चलाती हैं वह है iOS (आईओएस) इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
![]() |
iOS क्या है |
iOS क्या है What is iOS in Hindi
यह एक Apple Inc. द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे iOS या iPhone Operating System भी कहते हैं। यानि यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो एप्पल द्वारा निर्मित सभी डिवाइस के साधारण फंक्शन से लेकर विशेष एप्लीकेशन तक चलाने में हमारी मदद करता है। यह केवल एप्पल द्वारा बनाई जाने वाली विभिन्न डिवाइसेस जैसे iPad, iPhone, iPod Mini आदि को ऑपरेट करने में मदद करता है। iOS ऑपरेटिंग सिस्टम में मल्टी टच इंटरफ़ेस को इस्तेमाल किया जाता है जो कि सिंपल गेस्चर की मदद से डिवाइस को ऑपरेट करता है। iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को कई कंप्यूटर लैंग्वेजेज से प्रोग्राम किया गया है इसी वजह से आज यह एंड्राइड के बाद दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है और दिन प्रतिदिन इसके यूजर की संख्या बढ़ती जा रही हैं।
iOS ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता
(1) iOS एक यूनिफार्म प्लेटफार्म है जो कि सिर्फ एप्पल द्वारा बनाई जाने वाली डिवाइस पर ही रन करता है।
(2)iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि गलती से भी किसी ऐप के जरिए मोबाइल फोन में वायरस आ जाता है तो वह दूसरे ऐप्स को नुकसान नहीं पहुँचा सकता है।
(3) iOS के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में ही सिक्योरिटी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाता हैं।
(4) iOS में एन्क्रिप्शन का भी उपयोग किया जाता हैं।
(5) iOS में पूरी तरह से मल्टी टच इंटरफेस होता है जिसके कारण इसमे सिम्पल गेस्ट्रेस के द्वारा बहुत सारे फ़ीचर्स का आनंद लिया जा सकता है।
(6) iOS में एक साथ कई कार्य किए जा सकते हैं क्योंकि यह मल्टी टास्किंग का बहुत अच्छी तरह सपोर्ट करता है।
(7) iOS में बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम की अपेक्षा हेंग होने की प्रॉब्लम ना के बराबर होती है।
(8) iOS का यूजर इंटरफेस काफी जबरदस्त होता है जो कि यूजर को मोबाइल फोन चलाते वक्त काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है।
(9) iOS बेस्ड मोबाइल फोन सिक्योरिटी के मामले में अन्य सभी डिवाइस से बेहतर है।
(10) iOS अत्याधुनिक तकनीक से लैस होता है और समय समय पर अपनी तकनीक को अपग्रेड करता रहता है।
(11) iOS को अपग्रेड भी किया जा सकता है।
(12) iOS बेस्ड स्मार्ट फोन में सबसे आधुनिक CPU और GPU का उपयोग किया जाता हैं जिसके कारण इसकी परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन की गति काफी गुना बढ़ जाती है।
(13) iOS बेस्ड स्मार्ट फोन अन्य स्मार्ट फोन की तुलना में अधिक महंगे होते हैं।
(14) iOS बेस्ड स्मार्ट फोन में बेहतर कैमरा क्वालिटी और बेट्री लाइफ मिल जाती हैं।
(15) iOS में यूजर का डाटा पूरी तरह से सिक्योर रहता है और इससे डाटा चोरी होने वाली समस्या ना के बराबर होती हैं।
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना iOS kya hai और इसकी क्या विशेषता हैं। यदि आपके मन में अब भी iOS से जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आप iOS ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड एप्पल स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे हैं तो कमेंट कर के जरूर बताएं कि आपको यह मोबाइल क्यों पसन्द है।
Tags:
Information