Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान

Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान

दोस्तों क्या आप एक वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं अगर आपका जवाब हाँ है तो आपने जरूर Google Adsense के लिए अप्लाई किया होगा और यदि आपने Google Adsense का अप्रूवल ले लिया है तो ऐसे में यह आपके लिए सबसे खुशी का पल होता हैं क्योंकि अब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. Google Adsense के अप्रूवल के साथ ही हमारे मन मे इनकम बढ़ाने का विचार आने लगता हैं जिसके लिए बहुत से प्रयोग करते हैं जैसे बेनर Ads लगाना,ऊपर नीचे,टॉप पर या बॉटम में ऐसी कौनसी जगह Ads लगाये जिससे ज़्यादा रेवेन्यू मिल सके.

ब्लॉगर की इन सभी परेशानियों को देखते हुए Google Adsense ने Auto Ads की सुविधा उपलब्ध कराई है लेकिन ऐसे में आपके मन मे यह सवाल जरूर आया होगा कि Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान क्या है. इस सवाल का जवाब पाने के लिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. इस आर्टीकल के माध्यम से हमने Google Adsense Auto Ads से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को आप तक पहुचाने की कोशिस की है.
Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान,Google Auto Ads क्या है, Auto ads unit google
Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान

Google Adsense Auto Ads क्या है

यह एक स्वचालित विज्ञापन होगा जो कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आपके कंटेंट और पेज के हिसाब से Google खुद Ads को प्लेस करेगा.पहले यह नियम हुआ करता था कि एक पेज पर Google Adsense के तीन से ज़्यादा Ads Units नही लगा सकते हैं लेकिन अब ऐसा नही है अब एक पेज पर पर्याप्त कंटेंट होने पर 3 से ज़्यादा Ads भी प्लेस किए जा सकते हैं. अगर आपके ब्लॉग पोस्ट में कंटेंट कम है और Google Adsense के Ads ज़्यादा लगा रखे हैं तो आपका Google Adsense Account भी डिसेबल किया जा सकता है. इस समस्या का Google ने समाधान करते हुए Google Adsense Auto Ads के नाम से एक न्यू फ़ीचर Google Adsense में लगभग 2 साल पहले 2अपडेट कर दिया है


Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान

नीचे Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है. कृपया ध्यान से समझे-

Auto Ads फायदे-

1.अगर आप Adsense के Auto Ads फ़ीचर्स का यूज़ करते हैं तो आपको हमेशा के लिए आर्टीकल पब्लिश करते समय Ads प्लेस करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता हैं.

2. अगर आप मैन्युअल Ads लगाना नही जानते हैं तो ऐसे में Auto Ads आपके लिए सबसे बढ़िया ऑब्सन रह जाता हैं.

3. Auto Ads यूनिट का यूज़ करने पर Google Adsense एकाउंट डिसेबल होने का खतरा नहीं के बराबर होता है.

4. Auto Ads यूनिट में इनवैलिड क्लिक्स आने पर Google Adsense तुरंत Ads शो करना बंद कर देता है.

5. Auto Ads में हमेशा Google Adsense CTR कम बनी रहती हैं यह CTR मेन्टेन करने में काफी हेल्पफुल फीचर हैं.

6. Auto Ads यूनिट में पेज में के अनुसार ही Ads शो होता है जिसकी वजह से अच्छा CPC मिलने का चांस बढ़ जाता है.

7. Auto Ads में अधिक क्लिक मिलने का चांस होता है क्योंकि इसमें पॉपअप Ads और नेक्स्ट पेज को ओपन करते समय Ads शो हो जाते हैं जो कि हमारे लिए काफी फायदे मन्द हैं.

8. Auto Ads को बस एक ही क्लिक में इनेबल डिसेबल किया जा सकता हैं जो कि हमारे लिए काफी फायदे मंद है CPC ज़्यादा बढ़ जाने पर हम सिर्फ एक ही क्लिक में Ads यूनिट बन्द कर सकते हैं.

9. Auto Ads में सभी प्रकार के Ads अपने आप शो होने लगते हैं मैन्युअल Ads की तरह कोड को बारी बारी से साइडबार,फुटर, हैडर में प्लेस करने की आवश्यकता नही होती हैं.

10. Google Adsense Auto Ads पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली हैं जिसकी वजह से स्क्रीन साइज के अनुसार Ads का आकार एडजेस्ट हो जाता हैं.

11. Auto Ads में सभी तरह के Ads फॉर्मेट जैसे कि टेक्स्ट एंड डिस्प्ले Ads, इन-फीड Ads, एंकर एड्स, विग्नेट Ads, मैचेड़ कंटेंट Ads आदि को शामिल किया गया है जो कि Google Adsense के इस फीचर को काफी इंट्रेस्टिंग बना देता है.

12. Auto Ads में उन्ही Ads को डिस्प्ले किया जाता हैं जिनकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी होती है मतलब कि जिन Ad की वजह से आपको फायदा अधिक हो सके.

13. Auto Ads में ब्लॉग को प्रॉपर तरीके से स्कैन करके Google Adsence Ads शो करता है जिसकी वजह से कंटेंट मैच Ads देखने में काफी ज़्यादा अच्छे लगते हैं और उनपर क्लिक भी अधिक प्राप्त होते हैं.


 Auto Ads नुकसान-


1. Auto Ads यूनिट का उपयोग करने से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड डाउन हो जाती हैं.

2.Auto Ads में Google Adsense के अनुसार Ads प्लेस किए जाते हैं आप खुद उनमे कोई फेर बदल नही कर सकते हैं.

3. कई बार Auto Ads लगाने पर भी ब्लॉग पोस्ट में Ads शो नही होता हैं जो कि हमारे लिए काफी नुकसान दायक हो जाता है.

4. Auto Ads में हम Ads यूनिट क्रिएट करने के बारे में नही सीख सकते हैं.

5. Auto Ads में हमारे ब्लॉग पेज का सेटअप बिगड़ सकता हैं क्योंकि Ads को शो होने के लिए पर्याप्त जगह की तलाश होती हैं ऐसे में अगर आपके ब्लॉग में Ads के लिए जगह नही होती हैं तो फिर पेज सेटअप बिगड़ सकता है.

  दोस्तों अभी आपने Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ा. इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि Auto Ads के फायदे अधिक और नुकसान बहुत ही कम है या फिर ना के बराबर हैं. ऐसे में आपको एक बार सही जानकारी के लिए Auto Ads का यूज़ करके जरूर देखना चाहिए.

2 Comments

Please do not enter in the spam comment box

  1. गूगल एडसेंस की विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
Previous Post Next Post