हेलो दोस्तों। आज हम बात करने वाले हैं Power Bank के बारे में। आज के इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे Power Bank क्या है और Power Bank खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन सभी जानकारियो को विस्तार से समझने के लिए आर्टीकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Power Bank से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आप तक पहुचाने की कोशिश की है।
Power Bank को एक एमरजेंसी चार्जिंग बेट्री के रूप में भी समझा जा सकता है। यह एक ऐसी डिवाइस होती हैं जिसका उपयोग यात्रा के दौरान या फिर किसी ऐसे स्थान पर किया जा सकता हैं जहाँ हमे लाइट की सुविधा मोबाइल चार्ज करने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। Power Bank में लगी बेट्री अलग अलग क्षमता की हो सकती हैं जिसके अनुसार मोबाइल फोन को एक या एक से अधिक बार आसानी से चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान समय में अधिक क्षमता वाले power Banks का बोल बाला है और इसी के साथ साथ अब wireless Power Bank भी बाजार में बिकने आ गए हैं। लेकिन इसी के साथ ही अब नए आने वाले मोबाइल फ़ोन्स में फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जा रहा है जिसके कारण Power Bank की लोकप्रियता और बिक्री पर काफी असर पड़ा है।
Power Bank खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें
Power Bank खरीदते समय उसकी क्षमता और मेनीफैक्चर कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। Power Bank को किसी विश्वसनीय दुकानदार से ही खरीदना चाहिए। Power Bank लेने के साथ ही उसका बिल अवश्य प्राप्त करे और यह अच्छे से देखले की बिल पर अंकित की गई सभी जानकारियां सही है या नही। हमेशा बिल की ओरिजनल कॉपी ही ले और कोई स्लीप या पर्ची आदि पर बिल न ले। बिल क्रमांक और दुकान का नाम देख कर बिल पर हस्ताक्षर करे। वर्तमान में सभी अच्छी कंपनियों के Power Bank ऑनलाइन मिल जाते हैं अगर आपके गाँव या शहर में ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हैं तो हमारा सुझाव है कि आप Power Bank ऑनलाइन ही खरीदे। क्योंकि लगभग सभी Power Bank के डुप्लीकेट बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं जिन्हें देखकर यह अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि Power Bank ओरिजनल है या नहीं। Power Bank लेने से पहले यह भी जान ले कि आप जिस मोबाइल फोन का यूज़ कर रहे हैं वो कितने mAH की बेट्री का है। फिर उस हिसाब से Power Bank ले और यह भी जान ले कि दिन में कितनी बार आपको मोबाइल फ़ोन चार्ज करना पड़ता है। आजकल बाजार में मल्टी पोर्ट्स, एल.ई.डी.और टॉर्च आदि की सुविधाओं से लैस Power Bank उपलब्ध हैं अगर हो सके तो ऐसा ही Power Bank ले। ताकि यह Power Bank डिवाइस आपके अनेक काम आसान बना सके। Power Bank में लगी बेट्री अधिक कैपेसिटी की होती हैं जब Power Bank को चार्ज किया जाता है तो वो अधिक समय लेता है ऐसी समस्या से बचने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग Power Bank लेना चाहिए। Samsung, Anker, Oneplus, Xiaomi आदि के Power Bank में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। Power Bank का चुनाव सुविधा और मूल्य के आधार पर किया जाना चाहिए।
समाप्ति
अभी आपने Power Bank से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। हमे आशा है कि अब आपको नया Power Bank खरीदते समय इस आर्टीकल की मदद से सहायता जरूर मिलेगी। आर्टीकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए सभी का धन्यवाद!!
Tags:
Information