Net Banking क्या हैं और Internet Banking यूज़ करने का सही तरीका

Net Banking क्या हैं और Internet Banking यूज़ करने का सही तरीका

आज हम बात करने वाले हैं Net Banking के बारे में। आज के समय में प्रत्येक बैंक ने अपने ग्राहकों को Net Banking की सुविधा उपलब्ध करा दी है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को Net Banking के विषय में कोई जानकारी नहीं है। जिसकी वजह से वे Net Banking जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का आनन्द नही ले पाते हैं।

वर्तमान समय में लोगों के व्यस्त जीवन को देखते हुए उनके पास इतना समय नही है कि वे बैंक में जाकर किसी लम्बी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते रहे। प्रत्येक व्यक्ति को लगता है कि उनके सभी बैंकिंग संबंधित काम जैसे कि रुपये जमा करना,शेष राशि की पूछताछ, रुपये ट्रांसफर करना आदि जल्द से जल्द पूरे हो जाए। ऐसे में Net Banking एक अच्छा विकल्प बन जाता हैं। Net Banking यूज़ करने के लिए इंटरनेट से जुड़े अपने किसी भी स्मार्ट फोन, कंप्यूटर,लैपटॉप आदि का उपयोग किया जा सकता है। इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे Net Banking क्या हैं और Internet Banking यूज़ करने का सही तरीका क्या है। ताकि आप Net Banking का पूरा लाभ उठा सके और अपने घर पर रहते हुए बैंक संबंधित काम कर सके।


Net Banking क्या है

Net Banking 2 शब्दों से मिलकर बना है जिनको आप भली भांति पहचानते हैं। Net का मतलब होता हैं इंटरनेट और Banking का मतलब होता हैं बैंक सम्बंधित कार्य अर्थात इंटरनेट की मदद से बैंकिंग कार्य।
Net Banking एक माध्यम है जिसको यूज़ करके आप घर बैठे हुए इंटरनेट की मदद से अपने किसी भी बैंक एकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। Net Banking को ऑनलाइन बैंकिंग भी कहा जाता हैं। Net Banking एक ऑनलाइन सिक्योर सिस्टम है जिसमें बैंक वेबसाइट की मदद से आप  RTGS, NEFT आदि का उपयोग कर राशि ट्रांसफर, बैंक एकाउंट बैलेन्स चैक आदि कार्य कर सकते हैं और साथ ही यह पता कर सकते हैं कि आपके एकाउंट में लास्ट कितनी बार क्या-क्या ट्रांजेक्शन हुए हैं। इन सबके अलावा ओर भी बहुत सारे काम जैसे मोबाइल रिचार्ज करना,डीटीएच रिचार्ज करना,ऑनलाइन शॉपिंग आदि अनेक कार्य भी आसानी से कर सकते हैं लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट सुविधा का होना बहुत जरूरी हैं। Net Banking के सुविधाजनक और सुरक्षित होने के कारण इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।

Net Banking की सुविधा देने वाले बैंको की सूची-

SBI ( STATE BANK INDIA )
Axis Bank
ICICI Bank
HDFC Bank
Punjab National Bank
Bank of Baroda
Induslnd Bank
Canara Bank
Citibank 
Bank of India
Union Bank of India आदि...

Net Banking के फायदे और नुकसान

अभी ऊपर आपने यह जाना कि Net Banking क्या है और इससे क्या क्या सुविधा उपलब्ध होती हैं। लेकिन इन सुविधाओं के साथ साथ Net Banking से जुड़े कुछ फायदे और नुकसान भी है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। 

सबसे पहले हम बात करते हैं Net Banking से होने वाले सभी फायदों के बारे में-
1 फायदा- Net Banking की मदद से हम अपने किसी भी बैंक खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि शेष राशि, बकाया राशि, ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
2 फायदा- Net Banking की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर प्रोडक्ट मूल्य का पैमेंट भी आसानी से घर बैठे किया जा सकती हैं।
3 फायदा- Net Banking के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज भी किया जा सकता हैं।
4 फायदा- Net Banking की मदद से ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फीस का भुगतान किया जा सकता है।
5 फायदा- Net Banking से ऑनलाइन बिजली पानी आदि के बिल का पैमेंट भी किया जा सकता है।
6 फायदा- Net Banking की मदद से paytm, bhim, phonepe जैसी एप्प पर मनी ऐड की जा सकती हैं।
7 फायदा- Net Banking की मदद से बस,ट्रैन,हवाई जहाज और मूवीज टिकट आसानी से बुक की जा सकती हैं।
8 फायदा- Net Banking से FD RC आदि बैंकिंग कार्य घर बैठे किए जा सकते हैं।

अब हम बात करते हैं Net Banking से होने वाले नुकसान के बारे में-
1 नुकसान- Net Banking में यदि यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को पता चल जाता है तो ऐसे में हमारे साथ ऑनलाइन फ़्रॉड का चांस बढ़ जाता है। कोई भी व्यक्ति यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से हमारा पैसा चोरी कर सकता है।
2 नुकसान- Net Banking का उपयोग करते समय OTP बहुत ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है यदि OTP किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर हो जाता हैं तो ऐसे में हमारे साथ ऑनलाइन फ़्रॉड का चांस बढ़ जाता हैं कोई भी हमारे OTP का गलत यूज़ कर सकता है।
3 नुकसान- Net Banking का उपयोग करने के बाद sign out जरूर करें अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ऑनलाइन फ़्रॉड होने का खतरा बना रहता है।
4 नुकसान- जिस भी कंप्यूटर से Net Banking के लिए sign in किया जा रहा है उसमें एंटीवायरस है या नहीं। अगर नही है तो ऐसे में Net Banking सम्बंधित डिटेल के लीक होने का चांस बढ़ जाता हैं।
5 नुकसान- Net Banking में यदि हमारी बैंक डिटेल लीक होती हैं तो स्केमर लोग ऑनलाइन फ़्रॉड करने के लिए फ़ोन कॉल आदि करना शुरू कर देते हैं।
6 नुकसान- किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल या कंप्यूटर पर अपने एकाउंट की Net Banking यूज़ करने पर भी ऑनलाइन फ़्रॉड का खतरा बढ़ जाता हैं।

Net Banking यूज़ करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Net Banking अगर आप यूज़ करते हैं और आपको जरा भी संदेह है कि आपके साथ कोई ऑनलाइन फ़्रॉड करने की कोशिश कर रहा है या फ़ोन कॉल करके बैंक डिटेल पता करने की कोशिश कर रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत अपने बैंक ब्रांच में करे या बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दे।
अपने Net Banking से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड, खाता संख्या आदि को सुरक्षित रखे और किसी अन्य व्यक्ति को न बताए।
Net Banking यूज़ करके तुरंत लॉगआउट करे वरना कोई भी अन्य व्यक्ति एक्सेस कर आपके साथ ऑनलाइन फ़्रॉड कर सकता है।
इंटरनेट का उपयोग करते समय हमें कई सारे लिंक्स नज़र आते हैं जिन पर अनावश्यक क्लिक नही करे ऐसे लिंक्स खासतौर पर ऑनलाइन फ़्रॉड के लिए तैयार किए जाते हैं। केवल ट्रस्टेड लिंक्स को ही ओपन करे।

Net Banking यूज़ करने का सही तरीका

Net Banking यूज़ करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके यूज़ कर सकते हैं सबसे पहले हम जान लेते हैं ऑनलाइन तरीका-
ऑनलाइन Net Banking के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर गूगल सर्च इंजन की मदद से जिस भी बैंक में आपका खाता है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद रजिस्टर या sign up पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन फॉर्म फील करने के बाद अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स भर दे।
पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद OTP की मदद से वेरीफाई करे। इस तरह से आप Net Banking चालू कर सकते हैं।

अब हम जानते हैं ऑफ़ लाइन Net Banking यूज़ करने के बारे में-
ऑफ़लाइन Net Banking यूज़ करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाकर Net Banking फॉर्म प्राप्त करे।
उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और साथ मांगे जाने वाले सभी डोकोमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि को भी दे।
अब कुछ दिन में ही बैंक की तरफ़ से आप Net Banking के लिए User name और password प्राप्त कर सकते हैं।

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Net Banking क्या हैं और Internet Banking यूज़ करने का सही तरीका। यदि अब भी आपके मन मे Net Banking से जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। आपको यदि हमारी आज की यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करें।

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post