Live Streaming क्या है? Streaming और Live Streaming में क्या अंतर है

Live Streaming क्या है? Streaming और Live Streaming में क्या अंतर है

हेलो दोस्तों। आज हम बात करने वाले है Streaming के बारे में। आप सभी ने कई बार यूट्यूब पर लोगो को Live Streaming करते देखा होगा। अधिकतर यूटूबर्स अपने सब्सक्राइबर्स से Live Streaming करते हुए देखे जाते हैं। आजकल गेमिंग चैनल बनाकर Live Streaming की जाती हैं। जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। क्या आप बता सकते हैं Live Streaming क्या होती है? Streaming और Live Streaming में क्या अंतर होता है। इन सभी सवालो का जवाब जानने के लिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। इस आर्टीकल के माध्यम से हमने सरल शब्दों में Streaming से जुड़ी जानकारीयो का वर्णन किया है।


Streaming kya hai, Live Streaming kya hai, streaming aur live streaming me untar
Live Streaming kya hai


Live Streaming क्या है?

Live Streaming के माध्यम से ऑडियो और वीडियो का सीधा प्रसारण किया जाता है। आपने अक्सर Live मैच देखा होगा। जिसमें स्टेडियम में चल रहे मैच का सीधा प्रसारण किया जाता हैं ठीक उसी प्रकार से Live Streaming में Internet के माध्यम से ऑडियो और वीडियो का सीधा ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इसमें वीवर्स रियल टाइम व्यू देखते और सुनते हैं। Live Streaming के माध्यम से इफेक्टिव तरीके से ऑडियो और वीडियो को एक साथ कई जगह पर देखा जा सकता है। यह पूरी तरह से इंटरनेट पर आधारित हैं। इंटरनेट की स्पीड कम होने से Live Streaming में काफी परेशानी होती है। आजकल कई गेम्स के शौकीन प्लेयर्स ट्विच और यूट्यूब के माध्यम से Live Stream games खेलते हैं। इसी के साथ साथ फेसबुक लाइव की मदद से स्मार्ट फोन के जरिए भी आसानी से Live Streaming की जा सकती है।


Streaming और Live Streaming में क्या अंतर है

Streaming में इंटरनेट के माध्यम से किसी भी मीडिया को प्रसारित कर डाऊनलोड होने की प्रक्रिया के दौरान प्ले किया जा सकता है।
Live Streaming में ब्रॉडकास्ट किये जा रहे किसी भी ऑडियो या वीडियो को तब ही वीवर्स द्वारा देखा जा सकता है जब वह रिकॉर्ड किया जा रहा होता है।


समाप्ति

अभी आपने Streaming और Live Streaming में अंतर के साथ साथ उनकी परिभाषा के बारे में विस्तार से पढ़ा। हम पूरी आशा करते है की यह आर्टीकल आप सभी को काफी पसंद आया होगा।

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post