Infrared क्या है? Infrared का अर्थ क्या है

Infrared क्या है? Infrared का अर्थ क्या है

नमस्कार दोस्तों। आज हम बात करने वाले है Infrared Sensor के बारे में। आप सभी ने Infrared sensor ( IR ) का नाम जरूर सुना होगा। ऐसे में आपके मन में भी यह विचार आया होगा कि आखिर Infrared Sensor क्या है, Infrared किस तरह से कार्य करता है और Infrared Sensor किन किन डिवाइस में पाया जाता है। इन सभी सवालों का जवाब आज इस आर्टीकल में आपको मिलने वाला है इसलिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। यदि हमारी जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया एकाउंट पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।

Infrared kya hai, Infrared Sensor kaise kaam karta hai, Infrared device
Infrared kya hai


Infrared Sensor क्या है?

Infrared Sensor को रिमोट सेंसर या IR ब्लास्टर भी कहा जाता है। इसकी मदद से हमारा स्मार्ट फोन रिमोट कंट्रोल की तरह कार्य करने लगता है और इस तरह से स्मार्ट फोन से ही टेलीविजन, सेट टॉप बॉक्स, कार ऑडियो जैसी इलेट्रॉनिक डिवाइस को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। वर्तमान समय में कई मोबाइल कंपनियां अपने हैंडसेट में Infrared Sensor की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

Infrared Sensor किस तरह से कार्य करता है

Infrared Sensor अदृश्य तरंगों के माध्यम से किसी भी डिवाइस को ऑपरेट करता है। यह पूरी तरह से remote में काम आने वाली IR ब्लास्टर टेक्नलॉजी होती हैं और remote की भांति ही हमारे निर्देशो पर कार्य करती हैं।



Infrared किन किन डिवाइस में होता है

Infrared उन सभी डिवाइस में होता है जिनमे IR ब्लास्टर sensor का इनबिल्ट यूज़ किया जाता है। MI के मोबाइल फोन में इस टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है और साथ ही टेलीविजन, DVD, साउंड सिस्टम आदि में Infrared sensor होता है।

समाप्ति

अभी आपने Infrared Sensor के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ी। हमे आशा है की आपको जानकारी पसन्द आई होगी। आर्टीकल पढ़ने के लिए धन्यवाद!!

2 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post