हेलो दोस्तों। आज हम बात करने वाले हैं Bluetooth के बारे में। अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर हैं तो आपने Bluetooth का नाम जरूर सुना होगा और यूज़ किया होगा। Bluetooth टेक्नोलॉजी का विकास सबसे पहले एरिक्ससों रेडियो सिस्टम पर काम करने वाले हार्टसन में 1994 में किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं? Bluetooth क्या है? Bluetooth कैसे काम करता है। Bluetooth से जुड़ी समस्त जानकारी आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं। इन सभी जानकारियो को विस्तार से समझने के लिए आर्टीकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। यदि जानकारी पसन्द आए तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करे।
Bluetooth kya hai |
Bluetooth क्या है? Bluetooth कैसे काम करता है?
Bluetooth एक ऐसी wireless technology होती हैं जिसका उपयोग सभी तरह की इलेट्रॉनिक डिवाइस के बीच डेटा के आदान प्रदान के लिए किया जाता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कनेक्ट की जाने वाली इलेट्रॉनिक डिवाइस में Bluetooth सुविधा हो।Bluetooth कम्युनिकेशन के लिए लौ फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव का उपयोग करता है। जिसकी मदद से 2 या 2 से अधिक डिवाइस आपस में कनेक्ट हो जाते हैं और एक छोटे नेटवर्क को तैयार करते हैं। इस तरह से यह आपस मे कम्युनिकेशन कर सकते हैं। Bluetooth मुख्य रूप से 10 मीटर से 100 मीटर की रेंज में कनेक्ट कर सकते हैं और एक टाइम में अधिक से अधिक 7 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते है। इसका यूज़ करके कम दूरी पर आसानी से फ़ाइल या डाटा जैसे कि Image, Audio, Video) आदि को शेयर किया जा सकता है। Bluetooth में डाटा ट्रांसफर करने की गति 24MB होती हैं। Bluetooth एक पूरी तरह से सिक्योर डाटा ट्रांसफर प्रणाली है क्योंकि इसमें FHSS टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है। Bluetooth का इस्तेमाल करने के लिए पहले Bluetooth ऑन करना पड़ता है और इसके बाद उपलब्ध डिवाइस के Bluetooth को कनेक्ट करना पड़ता है। जब यह डिवाइस आपस में कनेक्ट हो जाते हैं तो डेटा या फाइल्स को सेंड और रिसीव करने वाले नेटवर्क का निर्माण होता है।
इसे भी पढ़े-
समाप्ति
अभी आपने Bluetooth से जुड़ी समस्त जानकारियो को प्राप्त किया है। यदि फिर भी आपके मन में Bluetooth से जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-
Tags:
Information