हेलो दोस्तों। आज हम बात करने वाले है VoLTE के बारे में। अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर है तो आपने VoLTE के बारे में जरूर सुना होगा। ऐसे में आपके मन मे भी यह विचार आया होगा कि आखिर VoLTE क्या है? VoLTE नेटवर्क कैसे काम करता है और VoLTE नेटवर्क के क्या फायदे हैं। इन सभी जानकारियो को विस्तार से समझने के लिए आर्टीकल को अंत तक जरूर पढे। यदि पसन्द आए तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करे।
VoLTE network all information |
VoLTE क्या है?VoLTE का Full Form ' वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन' voice है। इसे मुख्यत वॉइस और इंटरनेट के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमे आपको हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल जाती है। यह Voice ट्रांसमिशन और Data ट्रांसमिशन दोनो को सपोर्ट करता है। VoLTE में आप इंटरनेट कनेक्शन के न होने पर भी Voice कॉल कर सकते हैं। VoLTE से होने वाली कॉलिंग की क्वालिटी सेलुलर नेटवर्क से होने वाली कॉलिंग से बेहतर होती है। इसी कारण VoLTE से की जाने वाली वॉइस कॉलिंग को HD वॉइस कॉलिंग कहना बेहतर होगा। VoLTE नेटवर्क सुविधाजनक होने के साथ-साथ सस्ती तकनीक भी है। साल 2017 में रिलायंस जियो ने कम दाम पर VoLTE 4G डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग वाली सर्विस लॉन्च कर पूरे भारत में धमाल मचा दिया था। रिलायंस जियो ने VoLTE नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए लोगों को मुफ्त में 4G इंटरनेट की सुविधा देना शुरू किया। जो कि अब भारत की सबसे बड़ी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन चुकी है।
Must Read-5G इंटरनेट की पूरी जानकारी
Must Read- LTE और VoLTE में क्या अंतर है
VoLTE कैसे काम करता है और VoLTE नेटवर्क के क्या फायदे हैं?
VoLTE में वॉइस कॉल को 4G LTE के द्वारा किया जाता हैं अर्थात हम डाटा की मदद से वॉइस कॉल करते हैं। VoLTE,LTE का ही अपग्रेड वर्शन है जो कि काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कराता हैं। जिससे कि हम अपना डेली का वर्क जैसे फेसबुक,व्हाट्सएप्प और इंटरनेट आदि को बिना रुकावट के यूज़ कर सकते हैं और वीडियो कॉलिंग फीचर का आनंद ले सकते हैं। VoLTE की फ्रीक्वेंसी 2G,3G के मुकाबले काफी बेहतर होती है। VoLTE नेटवर्क से यूजर को कई फायदे है जैसे कि इसमें मिलने वाली कॉल क्वालिटी को सबसे बेहतर माना जाता है। VoLTE में कॉल कनेक्ट काफी तेजी से होता है। VoLTE नेटवर्क सपोर्ट सभी हैंडसेट की बेट्री अन्य हैंडसेट से काफी देर तक चलती है और इसमें बेहतर वीडियो कॉल की फैसेलिटी मिलती है।
समाप्ति
अभी आपने VoLTE के बारे में विस्तार से सभी जानकारियों को पढ़ा। यदि फिर भी VoLTE से सम्बंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट कर सकते हैं।
Must Read-LTE नेटवर्क की पूरी जानकारी
Tags:
Information
Nice information
ReplyDelete