हेलो दोस्तों नमस्कार। आज हम बात करने वाले हैं Whats App Number kaise change kare के बारे में। आप अगर एक स्मार्ट फोन यूजर है तो Whats App जरूर यूज़ करते होंगे। ऐसे में आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर Whats App Number kaise change kare. क्योकि जब भी हम कोई नया मोबाइल फोन लेते हैं या किसी कारण से नंबर चेंज करते हैं तो ऐसे में हमारा Whats App भी डिलीट कर देते हैं। जिसके कारण हमारे कई जरूरी Whats App चैट ग्रुप और मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपने किसी भी Whats App Number को सिर्फ 2 मिनट में चेंज कर सकते हैं और ऐसा करने पर आपका कोई भी Whats App ग्रुप या मैसेज डिलीट नही होगा।
Whats App Number Change |
How to change Whats App Number
Whats App Number चेंज करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। ऐसा करने पर सिर्फ 2 मिनट में आपका Whats App Number change हो जाता हैं।
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Whats App को open करे।
Step 2. अब सबसे ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर click करे।
Step 3. थ्री डॉट्स पर क्लिक करके पर आपको Settings का ऑब्सन दिख जाता है उस पर Click करे और अब Account ऑब्सन को सेलेक्ट करे।
Step 4. Account ऑब्सन को सेलेक्ट करते ही यहाँ आपको नीचे इमेज में दिखाए अनुसार Change Number का ऑब्सन मिल जाता है।
Step 5. Change Number पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे दिया गया कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखने लगेगा। यहाँ आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 6. Next पर click करते ही आपको old phone number और new phone number का नीचे दिखाया गया कुछ इस तरह का ऑब्सन मिल जाता है। यहाँ आप बहुत ही ध्यान से old phone number में अपना वो Whats App Number डाल दे जिससे आपने फिलहाल Whats App बना रखा है और new phone number में वो Number टाइप करदे जिसे आप नया Whats App Number बनाना चाहते हैं। ऐसा करने पर अब Next पर click करें।
Step 7. Next पर click करते ही आपको verify OTP आपके नए Whats App Number पर प्राप्त होगा। जिसे एंटर करने पर आपके पुराने Whats App Number की जगह अब नया Whats App Number change हो जाता है। याद रहे आप जिस भी Number को नया Whats App Number बनाना चाहते हैं उस Number की Sim को Mobile में Active रखे। ऐसा करने से verify OTP प्राप्त करने में आसानी होती हैं।
समाप्ति
अभी आपने यह जाना कि किस तरह से हम अपने किसी भी Whats App Number की जगह पर नए Whats App Number को ऐड कर सकते हैं। यदि फिर भी आपके मन मे कोई सवाल हो तो हमे कमेंट कर सकते हैं।
Tags:
Information