How to track Mobile location/ मोबाइल की लास्ट लोकेशन कैसे पता करे

How to track Mobile location/ मोबाइल की लास्ट लोकेशन कैसे पता करे

हेलो दोस्तों नमस्कार। जैसा कि आप टाइटल पढ़कर ही समझ सकते हैं कि आज हम किस बारे में जानकारी देने वाले हैं। जी हाँ, आज हम आपको बताएंगे किस तरह से आप अपने किसी भी स्मार्ट फोन की लोकेशन को बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। क्योंकि कई बार हमारा मोबाइल फोन या तो चोरी हो जाता है या फिर हम कहि गलती से रखकर भूल जाते हैं।  ऐसे में हमारे कीमती मोबाइल फ़ोन के साथ-साथ हमारा पर्सनल डेटा भी किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग सकता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो घबराइये नही आज हम आपको बताएंगे किस तरह से आप अपने चोरी हुए या फिर गुम हुए मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक कर वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे लिखे कुछ सिंपल steps को follow करना होगा। ऐसा करने पर बड़ी ही आसानी से मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।

Mobile location kaise track kare,mobile kaise track kare,mobile kaise track kare
Mobile Location Tracking


इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका जो भी मोबाइल फोन चोरी हुआ है या फिर गुम हुआ है उसमें आपका जीमेल लॉगिन हो और मोबाइल ऑन हो।


सबसे पहले आपको कोई ओर स्मार्ट फोन लेना होगा। जिसके google play स्टोर से Google Find My Device एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सीधे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।


Click here

Step2. एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाने पर उसे ओपन करे और यहाँ आपको दो ऑब्सन देखने को मिल जाते हैं। जिनमे से आपको SIGN IN AS GUEST पर क्लिक करें। 
इसे भी पढ़े-

Step3. अब उस जीमेल आई डी से लॉगिन करना है जो कि चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन में लॉगिन है।

Step4. जैसे ही चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन के जीमेल आई डी से लॉगिन करते हैं तुरंत स्क्रीन पर मोबाइल की लोकेशन ट्रेस होने लगती है। यहाँ वो सभी डिवाइस आपको शो हो जाती है जिनमे लॉगिन की हुई जीमेल आई डी फिलहाल एक्टिव है। अब उस मोबाइल फ़ोन को सेलेक्ट करे जिसे ट्रैक करना चाहते हैं। यहाँ तीन ऑब्सन मील जाते है।


PLAY SOUND इस ऑब्सन कि मदद से यदि आपका मोबाइल फ़ोन साइलेंट है तो उस पर रिंग बजने लगती हैं।


SECURE DEVICE इस ऑब्सन कि मदद से चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फ़ोन को लॉक किया जा सकता है और साथ ही अपना मैसेज भी शेयर किया जा सकता है। जिससे किसी को अगर आपका मोबाइल फ़ोन मिलता है तो वह आपसे कांटेक्ट कर वापस लौटा सके।


ERASE DEVICE इस ऑब्सन कि मदद से चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फ़ोन के पूरे डेटा को इरेस किया जा सकता है। जिससे कि आपकी पर्सनल जानकारी और कॉन्टेक्ट्स को गलत हाथो में जाने से बचाया जा सकता है।

इस तरह से आप अपने किसी भी स्मार्ट फोन की लोकेशन ट्रेस करके वापस पा सकते हैं। दोस्तों यदि जानकारी पसन्स आई हो तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करें।

इसे भी पढ़े-


2 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post