weather report कैसे देखें/Today weather report कैसे पता करे
हेदोस्तों नमस्कार। स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग आर्टिकल पर। आज हम बात करने वाले हैं weather report कैसे देखें Today weather report कैसे पता करे के बारे में। आपने अक्सर न्यूज़ चैनल पर weather report के बारे में सुना होगा जिसमें पहले ही आपको यह सूचना दे दी जाती हैं कि आज मौसम कैसा रहेगा। यह सूचना आप सभी के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि अगर आपका कहि बाहर जाने का प्लान है या फिर आप कहि बाहर गए हुए हैं तो ऐसे में आप मौसम बिगड़ने पर आने वाली सभी परेशानियों से खुद को बचा सकते हैं।
Weather Report Today |
आज हम आपको मोबाइल पर इंटरनेट की मदद से weather report कैसे देखे Today weather report कैसे पता करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और यदि पसन्द आए तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करें।
Mobile से Wearher report पता करने का सबसे सरल तरीका-
Google पर सर्च करके
अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर है तो ऐसे में आपके लिए weather report पता करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डाटा और लोकेशन ऑन कर दे। अब अपने मोबाइल के google crome ब्राउज़र को ओपन करे और गूगल के सर्च बॉक्स में weather लिखकर सर्च करें। ऐसा करने पर आपको गूगल के होम पेज पर आपके लोकेशन से जुड़ी सारी मौसम सम्बंधित जानकारी तुरन्त मिल जाती है।
Weather एप्लीकेशन की मदद से
अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर है तो ऐसे में आप google play store से weather एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी हर समय weather report देख सकते हैं। इन सभी weather एप्लीकेशन में आपको मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है। नीचे ऐसी ही कुछ weather एप्लीकेशन के नाम दिए गए हैं जिन्हें आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
1.WeatherBug
2.Dark Sky
3.AccuWeather
4.Today Weather
5.Weather Channel
अभी आपने weather report पता करने के 2 सबसे सरल तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिनकी मदद से आप कभी भी कही भी मौसम से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से पता कर सकते हैं।
Tags:
Information