हेलो दोस्तों नमस्कार। स्वागत है, आपका हमारे इस नए Blog article पर। आज हम बात करने वाले हैं Google search console के बारे में। अगर आप एक Blogger है या Blogging करना चाहते हैं या फिर Blog से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो आज का Article आप सभी के लिए कुछ खास होने वाला है, क्योंकि आज हम बताने वाले हैं, कि आखिर Google search console क्या होता है Google search console किस तरह से काम करता है और इसके क्या फायदे होते हैं। Google search console से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल करने के लिए Blog article को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Google search console क्या है
जब भी आप Google के सर्च बार मे टाइप करके किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो Google तुरन्त आपको रिजल्ट शो कर देता है यह पूरी प्रकिया Google search console के कारण ही सम्भव हो पाती है। क्योंकि जो भी रिजल्ट गूगल आपको दिखाता है वो सभी किसी ना किसी Blog या website पर होते हैं और Google search console उनकी पहचान करके आपको रिजल्ट शो करता है। Google search console को web master tool भी कहा जाता है।
Google search console किस तरह काम करता है और इसके फायदे क्या है
किसी भी नए Blog या website को Google search console की प्रॉपर्टी में ऐड करके साइट मैप जनरेट करना पड़ता है और जब भी कोई नया आर्टिकल लिखा जाता है तो उस आर्टिकल के यूआरएल को इंडेक्स करना होता है। ऐसे में google सर्च इंजन यह समझ जाता है कि आपका लिखा आर्टिकल किस विषय में है और जब भी कोई यूजर google के सर्च बार मे उस विषय के बारे में जानकारी चाहता है तो Google search console उसकी पहचान कर रिजल्ट शो कर देता है। इसलिए अगर आप कोई भी Blog या website चलाते हैं तो Google search console में साइट मैप जरूर जनरेट करले और अपने लिखे सभी आर्टिकल के यूआरएल को google में इंडेक्स करले। ऐसा करने से आपका लिखा आर्टिकल google के फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगेगा।
Google search console में Blog किस तरह ऐड करे
अगर आप एक Blogger है तो जरूर आपने Blog को Google search console में ऐड कर लिया होगा। अगर नही किया है तो आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि किस तरह से आप अपने Blog को Google search console में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने Blogger में लॉगिन करे और setting ऑब्सन को सेलेक्ट करे । यहाँ आपको Google search console सेलेक्ट करे। सेलेक्ट करने पर सबसे ऊपर बाई तरफ ऐड प्रोपर्टी का ऑब्सन मिल जाता है उस पर क्लिक करें और अपने Blog के डोमिन प्रॉपर्टी को सेलेक्ट कर पूरा डोमिन नाम ऐड करदे। ऐसा करने पर आपको एक html कोड मिल जाएगा जिसे Blog के थीम में head सेक्शन के नीचे प्लेस करदे। ऐसा करने पर आपका Blog भी Google search console में सबमिट हो जाता है।
Google search console में Blog पोस्ट का यूआरएल कैसे सबमिट करें
अगर आपने Blog को Google search console में ऐड किया है तो अब आप अपने लिखे किसी भी Blog आर्टीकल के यूआरएल को Google search console में index कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको Blogger में login होने के बाद setting ऑब्सन को सेलेक्ट कर Google search console में index को सेलेक्ट करे और अपने Blog पोस्ट के यूआरएल को कॉपी करके index में पेस्ट करदे। ऐसा करने पर आपके Blog पोस्ट का यूआरएल Google search console में index होकर सबमिट हो जाएगा और जब भी कोई यूजर उस Blog पोस्ट से जुड़ी जानकारी Google पर सर्च करेगा तो Google search console उसकी पहचान करके यूजर को Blog आर्टिकल तक पहुँचा देगा। इस तरह आपका आर्टिकल भी Google के फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगेगा।
समाप्ति
प्रिय रीडर्स अभी आपने Google search console से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। अगर फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके बताए।
Tags:
Information