Blog और Vlog में अंतर हिंदी में। Blog vs Vlog in hindi

Blog और Vlog में अंतर हिंदी में। Blog vs Vlog in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब? आज हम बात करने वाले हैं Blog और Vlog में अंतर के बारे में। अगर आप एक इंटरनेट यूजर है, तो आप के लिए यह जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है कि Blog और vlog में क्या अंतर होता है। क्योंकि दोनों ही आजकल इंटरनेट पर काफी प्रचलित हैं। Blog और Vlog में अंतर समझने के लिए यह आर्टिकल बिल्कुल सही है, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बहुत ही सरल शब्दों में बताया है कि आखिर Blog और Vlog में क्या अंतर होता है।


Blog किसे कहते हैं


Blog
Blog


Blog एक तरह की लिखित सामग्री होती है जिसको समय समय पर Blogging करने वाले इंटरनेट के माध्यम से पब्लिश करते रहते हैं। Blog में आप अपने अनुभव, दैनिक दिनचर्या, जानकारी आदि अन्य लोगों के साथ लिखकर शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जब भी आप किसी सर्च इंजन से कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब जो भी रिजल्ट सर्च इंजन द्वारा आपको प्राप्त होता हैं वो किसी ना किसी व्यक्ति की Blog वेबसाइट होती हैं। जिसको पढ़ कर आप जानकारी या सूचना प्राप्त करते हैं। Blogging करने के लिए आप Blogger, WordPress, tumblr आदि प्लेटफार्म का यूज़ कर सकते हैं। जिनमे से Blogger और WordPress काफी प्रचलित हैं। Blog से आप ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं


Vlog किसे कहते हैं

Vlog
Vlog


Vlog में कोई भी क्रिएटर वीडियो के माध्यम से अपने अनुभव, जानकारियां या दैनिक दिनचर्या आदि अन्य लोगों के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर करता हैं। Vlog के लिए वर्तमान समय में Youtube का सबसे ज़्यादा यूज़ किया जा रहा है। जो भी क्रिएटर Vlog बनाता है उसे Vloger कहते हैं और Vlog बनाने की प्रकिया को Vlogging कहते हैं। Vlog से आप ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं।


समाप्ति

इस आर्टिकल में आपको Blog और Vlog में अंतर के बारे में बताया गया है। अब आप यह समझ चुके होंगे कि आखिर Blog और Vlog में क्या अंतर होता है। अगर आप सभी को हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करे और यदि अब भी आपके मन मे कोई सवाल हो तो प्लीज कमेंट करे।








1 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post