GPS और GPRS में क्या अंतर है दोनों की फुल फ्रॉम क्या है

GPS और GPRS में क्या अंतर है दोनों की फुल फ्रॉम क्या है

GPS और GPRS में क्या अंतर है दोनों की फुल फ्रॉम क्या है पूरी जानकारी


हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग आर्टिकल पर। आज हम बात करने वाले हैं GPS और GPRS दोनो में अंतर के बारे में और साथ ही GPS और GPRS की फुल फ्रॉम सहित कुछ खास बातें जानेंगे। तो चलिए दोस्तो बिना समय बिगाड़े आज का टॉपिक शुरू करते हैं। 

सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिर GPS और GPRS की फुल फॉर्म क्या होती है तो देखिए GPS का मतलब होता है ग्लोबल पोजीसिनिंग सिस्टम और GPRS का मतलब होता है जनरल पैकेट रेडियो सिस्टम। 


GPS और GPRS में अंतर पूरी जानकारी हिंदी में
GPS Service


अब हम GPS और GPRS में अंतर के बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले GPS के बारे में GPS नेविगेशन के जरिए मोबाइल फ़ोन एक वायरलेस नेटवर्क के जरिए आपकी लोकेशन जानने में मदद करता है। GPS एक तरह का ग्लोबल पोजिशन सिस्टम है,जो सेटेलाइट की मदद से हमारे लोकेशन को ट्रेस करता है। 


GPS और GPRS में अंतर पूरी जानकारी हिंदी में
GPRS Service

जबकि GPRS एक डेटा सर्विस सिस्टम है जो 2 जी नेटवर्क, वॉइस कॉल सर्विस प्रोवाइड कराता है। इसके साथ ही  ईमेल, मल्टीमीडिया मैसेज और इंटरनेट की सुविधा भी हमे देता है जो कि पुराने हैंडसेट में हमे देखने को मिलती थी। GPRS सेलुलर टावर्स के साथ कॉम्युनिकेशन बिल्ट करता है।


समाप्ति

अब आप सभी GPS और GPRS के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं यदि फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो हमे कमेंट करे।



1 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post