Poco M2 स्मार्टफोन 8 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
निर्माता कंपनी POCO ने अपने नए डिवाइस POCO M2 की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। POCO M2 स्मार्टफोन को 8 सितंबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने भी अपकमिंग स्मार्टफोन POCO M2 का टीजर जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले POCO M2 Pro को बाजार में उतारा था।
POCO M2 का लॉन्चिंग इवेंट
POCO M2 स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो POCO M2 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपए से कम रखी जा सकती है।
POCO M2 की संभावित स्पेसिफिकेशन
POCO M2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस फोन की कुछ फीचर की जानकारी साझा कर सकती है।
POCO M2 Pro
कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में POCO M2 Pro स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco M2 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने पोको एम2 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।
Tags:
Information