How to write viral comment like Binod in hindi

How to write viral comment like Binod in hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप सब? आज हम बात करेंगे कुछ वायरल कमेंट लिखने के बारे में। जी हाँ दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल Binod नाम हर तरफ छाया हुआ है इस पर अब तक सैकड़ो वीडियो और ब्लॉग पोस्ट्स बन चुकी हैं यहाँ तक की न्यूज़ चैनलों पर भी कोरोना और चीन जैसी गम्भीर समस्याओं को छोड़ कर Binod के बारे में चर्चा होने लगी है। ऐसे में आपने भी जरूर गूगल या यूट्यूब पर सर्च किया होगा कि आखिर कौन है यह बिनोद? यह इतना फेमस कैसे हो गया? 
Vairal comment
Vairal comments

दोस्तों यह कमेंट करने वाला बिनोद चाहे जो कोई भी हो लेकिन अब हर कोई यह साबित करने में लगा हुआ है कि मैं ही Binod हूँ.....मेरा ही नाम Binod है और मैंने ही यह सभी कमैंट्स किए थे।

ऐसा हो भी क्यों नही आखिर Binod नाम इतना फेमस कमेंट जो बन गया है। आज के समय में Binod किसी सेलेब्रेटी से कम नही है। इसलिए अब हर कोई उस नाम से खुद को जोड़कर फेमस होने के बारे में सोच रहा है। यहाँ तक की सोशल मीडिया पर सभी अपने कमेंट में सिर्फ Binod लिख कर यह साबित करने में लगे हुए हैं कि हमने ही यह ट्रेंड चलाया था। अब असलियत चाहे जो कुछ भी रही हो। लेकिन एक बात तो हम सभी को माननी ही पड़ेगी। अगर इस इंटरनेट की दुनियां में फेमस होना है तो कुछ दूसरों से अलग करना होगा। चाहे फिर वो Binod हो या फिर सोनम गुप्ता बेवफा हो।

ऐसे में आज हम आपको वायरल कमेंट करने के 5  आसान तरीके बताने वाले हैं जिनको अगर आप अभी अपना लेते हैं तो आने वाले समय में आपका भी नाम Binod की तरह फेमस कमेंट बन सकता है और आप भी सोशल मीडिया पर फेमस होकर सेलेब्रेटी बन सकते हैं।

1. नाम के साथ अपने जन्म का साल भी लिखे (Write the year of your birth with your name)

अगर आप अपने कमेंट को सोशल मीडिया पर फेमस करना चाहते है तो इसका पहला तरीका यह होगा कि आज से ही जब भी आप किसी को कमेंट करे तो सिर्फ अपना नाम लिखे और नाम के अंत में अपने जन्म का साल लिखे। उदाहरण के लिए जैसे- Suresh1988, Ramesh1990 
कमेंट का यह तरीका आपके नाम को एक ब्रांड की तरह बिल्कुल यूनिक बना सकता है और लगातार ऐसा करते रहने से जब आपका कमेंट फेमस होगा तो आप सभी को यह बता सकते हैं कि यह कमेंट आपने फेमस किया है और इसमे लिखा हुआ नाम आपका ही है और लास्ट में लिखे नंबर आपका बिर्थ ईयर हैं।

2. नाम के साथ क्वालिफिकेशन (Qualification with name)

अगर आप चाहते हैं कि आपका भी कमेंट फेमस हो तो इसके लिए दूसरा तरीका यह होगा कि जब भी आप कोई कमेंट करे तो कमेंट में अपना नाम और क्वालिफिकेशन दोनों लिखे। उदाहरण के लिए जैसे- Ramesh12, Suresh B.A 
ऐसा लगातार करते रहने से आप कुछ ही समय में अपने कमेंट को फेमस बना सकते हैं क्योंकि कमेंट का यह तरीका बिल्कुल ही यूनिक होगा और लोगों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करने वाला होगा।

3.नाम के साथ पिता का नाम भी लिखे         
(Write father's name with name)

कमेंट को फेमस करने का तीसरा तरीका यह होगा कि जब भी आप कमेंट करे तो अपने नाम के साथ अपने पिताजी का नाम भी जोड़ दे। उदाहरण के लिए-RameshS/oRamkalayan, 
RajuS/O Pappuram
कमेंट का यह तरीका भी सबसे अलग है इसमें आपको फेमस होने में ज़्यादा समय नही लगेगा क्योंकि इस तरह से कमेंट करने का तरीका बिल्कुल ही अलग और नया हैं। इस कमेंट के फेमस होने के बाद आपको यह बताने में जरा भी परेशानी नहीं होगी कि यह कमेंट आपने फेमस किया है क्योंकि इस कमेंट में आपके नाम के साथ पिताजी का भी नाम लिखा होगा। जिसको देखकर कोई भी यह समझ सकता है कि वो आप ही है।

4. अपनी मनपसन्द फ़िल्म का नाम (Name of your favorite movie)

वाइरल कमेंट करने का चौथा तरीका यह है कि जब भी आप सोशल मीडिया पर कोई कमेंट करें तो उसमें अपनी मनपसन्द फ़िल्म का नाम लिखते रहे और ऐसा कमेंट जब आप लगातार करते रहेंगे तो कुछ समय बाद आपका कमेंट वायरल हो जाएगा क्योंकि कमेंट करने का यह तरीका बिल्कुल नया है और अब से पहले तक ऐसा कमेंट किसी ने भी नही किया। ऐसे में आपका कमेंट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच सकता है और वायरल कमेंट बन सकता है।

5. अपनी बाइक या कार का नंबर कमेंट में लिखे (write the number of your bike or car in the comment)

सोशल मीडिया पर वायरल कमेंट करने का पाँचवा और सबसे यूनिक तरीका यह है कि जब आप कमेंट करे तो अपनी बाइक या कार के नंबर कमेंट में लिखते रहे। अगर आप ऐसा करने लगते हैं तो हर कोई आपकी बाइक या कार को देखकर यह अंदाजा लगा सकेगा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कमेंट के पीछे आपका ही हाथ है।

अब आपको भी यह समझ आ गया होगा कि आखिर किस तरह के कमेंट करके आप सोशल मीडिया पर अपने कमेंट को फेमस बना सकते हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आपको भीड़ से अलग और कुछ नया लाना होगा।

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post