आज हम बात करने वाले हैं How to get Adsense approval for Blogger के बारे में। अगर आप एक Blogger है तो ऐसे में आप Google Adsence के बारे में जरूर जानते होंगे। क्योंकि Blogging शुरू करते ही आपकी पहली कोशिश यही रहती है कि Blog वेबसाइट को जल्द से जल्द Google Adsence का अप्रूवल मिल जाए और इसी जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जिसकी वजह से Adsence अप्रूवल या तो मिलता ही नही और अगर मिलता भी है तो इसमें बहुत ज़्यादा समय लग जाता है।
जिसके कारण आपका Blogging से धीरे-धीरे इंटरेस्ट खत्म हो जाता है और आप Blog पोस्ट लिखना छोड़ देते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ जरूरी बाते बताने वाले हैं जिनको हर Blogger को Google Adsence के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान रखना चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप जल्द से जल्द अपनी Blog वेबसाइट के लिए Google Adsence का अप्रूवल ले सकते हैं और अपनी Blog वेबसाइट पर ऐड लगा सकते हैं।
Google Adsence |
1. Blogger templates (ब्लॉगर टेम्पलेट्स)- Google Adsence में अप्लाई करने से पहले यह देखले की आपने जो भी Blog वेबसाइट बना रखी है उसका टेम्पलेट रेस्पॉन्सिव और SEO फ्रेंडली होना चाहिए। जब भी अपने Blog के लिए कोई टेम्पलेट सेलेक्ट करे तो यह देखले की उस टेम्पलेट को यूज़ करने के बाद आपकी Blog वेबसाइट कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर ठीक तरह से खुल रही है या नहीं और यह ध्यान रखे कि सेलेक्ट किया गया टेम्पलेट Google Adsence friendly होना चाहिए क्योंकि कई बार आप ऐसा टेम्पलेट सेलेक्ट कर लेते हैं जिसमे ऐड लगाने के लिए प्रॉपर जगह नही होती है जिसकी वजह से Blog वेबसाइट को Google Adsence का अप्रूवल नही मिल पाता है।
2. Custom Domain Add करे (कस्टम डोमेन जोड़े)- आपने जो भी Blog वेबसाइट बना रखी है उसमें कस्टम डोमेन नेम जरूर ऐड करले क्योंकि जब भी आप Google Adsence के लिए अप्लाई करते हैं तो कई बार कस्टम डोमेन ऐड नही होने की वजह से भी आपकी Blog वेबसाइट को Adsence अप्रूवल नही मिल पाता है और यह भी ध्यान रखे कि डोमेन नेम कम से कम एक महीने पुराना हो जाने के बाद ही Google Adsence के लिए अप्लाई करे। कस्टम डोमेन यूज़ करने से Blog वेबसाइट को Adsence अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
3. Social Icon Add करे (सोशल आइकॉन जोड़े)- Google Adsence के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी Blog वेबसाइट पर सोशल आइकॉन जरूर ऐड करे। जिससे कि Google Adsence का अप्लाई करने पर जब आपकी Blog वेबसाइट को Adsence के द्वारा रिव्यु किया जाता है तो अप्रूवल मिलने का चांस बढ़ जाता है क्योंकि सोशल आइकॉन लगा देने पर आपकी Blog वेबसाइट ट्रस्टेड लगती हैं। जिसके कारण Adsence अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
4. Pages Add करे (पेजेज ऐड करे)- जब भी आप Blog वेबसाइट क्रिएट करे तो उसमें अबाउट अस, कांटेक्ट अस, टर्म्स एंड कंडीशन, प्राइवसी पॉलिसी,डिस्क्लेमर आदि पेजेज जरूर ऐड करले। क्योंकि ये सभी पेजेज आपकी Blog वेबसाइट पर होना जरूरी है इन पेजेज को ऐड किए बिना आपकी Blog वेबसाइट को Google Adsence का अप्रूवल नही मिल सकता है।
5. Menu bar create करे (मेनू बार क्रिएट करे)- जब भी आप Google Adsence के लिए अप्लाई करें तो पहले अपनी Blog वेबसाइट में मेनू बार क्रिएट करले और उसमें Blog की सभी कैटेगरी ऐड करले। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी Blog वेबसाइट को Adsence अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
6.Posts(पोस्ट्स)-अगर आप Google Adsence के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो सबसे जरूरी बात है कि आपकी Blog वेबसाइट पर कम से कम 25 पोस्ट्स होनी चाहिए और जो भी पोस्ट्स आपने लिखी है वो कॉपी कंटेंट नही होना चाहिए। आपने जो भी पोस्ट्स लिखी है वो बिल्कुल यूनिक हो और उनमे किसी भी कॉपीराइट इमेज को यूज़ नही किया जाना चाहिए। जिससे कि आपकी Blog वेबसाइट को पहली ही बार में Adsence अप्रूवल मिल जाता है।
7.Google Search Console में ऐड करें
( गूगल सर्च कंसोल में ऐड करे)- अगर आप Blog वेबसाइट पर Google Adsence का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपकी Blog वेबसाइट Google search console में ऐड की गई हो और Blog वेबसाइट का साइट मैप जनरेट किया होना चाहिए। सभी Blog पोस्ट्स Google में इंडेक्स करना जरूरी है। ऐसा करने पर आपकी Blog वेबसाइट को Adsence अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
8.Invalid Clicks नही करे (इनवैलिड क्लिक्स नही करें)- अगर आप Blog वेबसाइट पर जल्द से जल्द Google Adsence का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपकी Blog वेबसाइट पर इनवैलिड क्लिक्स ना किए जाए। कई बार आप खुद भी बार-बार अपनी Blog वेबसाइट को ओपन करके देखते हैं ऐसे में आपकी Blog वेबसाइट पर इनवैलिड क्लिक्स बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से आपकी Blog वेबसाइट को Adsence अप्रूवल मिलने में काफी ज़्यादा समय लग जाता है इसलिए ध्यान रखें कि आपकी Blog वेबसाइट पर इनवैलिड क्लिक्स नही किए जाने चाहिए।
9. एक बार Google Adsence के लिए अप्लाई कर देने के बाद अपनी Blog वेबसाइट में टेम्पलेट्स, पेजेज, सोशल आइकॉन आदि में चेंजेस नही करे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी Blog वेबसाइट को Adsence के लिए अप्रूवल नही मिलता है।
10.अगर आप Google Adsence के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले यह जान ले कि आपकी Blog वेबसाइट में किसी तरह का कोई एरर तो नही है क्योंकि कई बार हम कुछ पोस्ट को Google में इंडेक्स कर देने के बाद डिलीट कर देते हैं ऐसे में जब भी कोई उस पोस्ट को ओपन करता है तो उसमें एरर दिखाई देता है जो कि आपकी Blog वेबसाइट के Adsence अप्रूवल के लिए ठीक नहीं है।
Tags:
Information
Nice information
ReplyDelete