हेलो दोस्तों नमस्कार। आज हम बात करने वाले है Blog और Blogging से जुड़े उन सभी सवालों के बारे के बारे में जिनका जवाब आप सभी कई समय से जानना चाहते हैं। आज के समय में Blogging एक महत्वपूर्ण विषय बनता जा रहा है। जैसे-जैसे इंटरनेट का यूज़ बढ़ता जा रहा है।
लोग अपने कीमती समय का उपयोग इंटरनेट पर मनोरंजन करने के बजाए Blog लिखने में कर रहे हैं। जिसका मुख्य कारण है युवाओं में इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा, देश में बढ़ती बेरोजगारी, स्मार्ट फोन का बढ़ता उपयोग आदि। ऐसे में यदि आप भी Blogging के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके मन में भी इससे जुड़े कुछ सवाल जरूर होंगे।जिनमे होते हैं जैसे कि-
Blog किसे कहते हैं
Blog कितने प्रकार के होते हैं
Blogging किसे कहते हैं
Blogging किस भाषा में करे
Blogging से किस तरह पैसा कमा सकते हैं
आपको इन सभी सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल की मदद से देने वाले हैं ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है कि इस जानकारी को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें और यदि हमारी यह जानकारी पसन्द आए तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करे।
Blog किसे कहते हैं
Blog एक तरह की वेबसाइट ही होती है। जिस पर आप नियमित तौर पर अपनी राय, जानकारी या अनुभव को लिख सकते हैं। Web blog का शार्ट फॉर्म ही Blog कहलाता है। Blog एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है। इसकी सुरुवात 1998 में हुई थी। यह गूगल द्वारा जारी की गई एक फ्री सर्विस है,जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर करता है। पहले के समय में कोई व्यक्ति अपनी निजी जानकारी या लेख के माध्यम से लिखना पसन्द करता था।
लेकिन अब समय बदल गया है हर कोई डिजिटल चीजों को अपना रहा है। ऐसे में इंटरनेट का यूज़ भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अगर कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारियों को इंटरनेट के माध्यम से प्रकाशित करता है तो वही Blog कहलाता है।
Blog पर लिखी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक आसानी से पहुँच जाती है, जो उसके बारे में सर्च कर रहा है। Blog वेबसाइट को फ्री में बनाया जा सकता है और। गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस तरह का बनाया है ताकि सभी इसका यूज़ बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। Blog लोगों के बीच बहुत अधिक प्रचलित हैं।
Blog कितने प्रकार के होते हैं
वैसे तो Blog कई प्रकार के हो सकते है। लेकिन Blog मुख्यत उसकी सामग्री और उसे प्रस्तुत करने के तरीके पर निर्भर करता है। टाइप्स, कैटेगरी, नीचे के आधार पर यदि हम बात करे तो Blogके प्रकार 8 हो सकते हैं-
(1) पर्सनल Blog-पर्सनल Blog वो होते हैं जिनमे कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में ही पोस्ट लिखकर पब्लिश करता है। यह एक तरह से डायरी के रूप में लिखा जाता है। इस Blog में सिर्फ पर्सनली अपने बारे में ही लिखा जाता है, जैसे दैनिक दिनचर्या से जुड़ा कुछ भी,पर्सनल एक्सपीरियंस से जुड़ा कुछ भी आदि। इसमे लिखा गया पोस्ट सिर्फ लिखने वाले से सम्बंधित होता है।
(2) कोलबोरेटिव Blog या ग्रुप Blog- इस तरह के सभी Blogs में दो या फिर दो से अधिक लोगों की टीम अपने Blog पर काम करती है और पोस्ट लिखकर समय-समय पर पब्लिश करती रहती है।
(3)माइक्रो Blogging- इस तरह के सभी Blogs में एक टूटोरियल बनाकर पब्लिश किया जाता है।
(4) कॉरपोरेट Blog- इस तरह के सभी Blogs किसी कंपनी या फिर किसी बिज़नेस से रिलेटेड Blogs होते हैं।
(5) एग्रीगेटेड Blogs- इस तरह के Blogs में पब्लिश की जाने वाली सभी पोस्ट्स किसी रिसर्च पर आधारित होती है। इसमें किसी विषय पर रिसर्च करके पोस्ट के रूप में समय समय पर पब्लिश किया जाता है।
(6)जनरल Blog- इस तरह के सभी Blogs में पब्लिश होने वाली सभी पोस्ट्स मनोरंजन पर आधारित होती है। इसमे एक मनोरंजन के विषय पर जानकारी लेकर पोस्ट लिखी जाती है।
(7) वीलोग- इस तरह के सभी Blogs में वीडियो होता है। यह एक तरह का वीडियो Blog होता है इसमें पोस्ट के साथ वीडियो भी पब्लिश किया जाता है।
(8) नीचे Blogs-किसी एक केटेगरी के ऊपर जिसमे बात की जाती है। नीचे Blogs कहलाते हैं। नीचे Blogs अभी सबसे ज़्यादा प्रचलन में है।
Blogging किसे कहते हैं
Blog वेबसाइट बनाकर उसे कस्टमाइज करना, अपने पोस्ट पर आए सभी कमैंट्स का जवाब देना और समय-समय पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करते रहना ही Blogging कहलाता है।
Blogging किस भाषा में करे
अगर आप Blogging करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके सामने यह बड़ा प्रश्न होता है कि आखिर Blogging की शुरुआत किस भाषा में की जाए। ऐसे में आप कंफ्यूज होकर कभी पोस्ट हिंदी में लिखते हैं तो कभी इंग्लिश में या फिर हिंदी इंग्लिश मिक्स कंटेंट लिखकर पोस्ट करते रहते हैं।
जबकि यह तरीका बिल्कुल गलत है। आप जब भी Blogging की शुरुआत करे तो आप जिस भी भाषा में अच्छी तरह से लिख और पढ़ सकते हैं उस भाषा का ही चयन करें।
Blogging लेखन शैली पर आधारित होती है इसलिए उस ही भाषा में लिखना शुरू करे जिसमे आपको लिखने की आदत है। किसी भी तरह के ट्रांसलेटर आदि का यूज़ नही करे। आपकी जो भी प्राइमरी लेंग्वेज है उसका चयन कर सकते हैं। Blogging में आपको कई लेंग्वेज के ऑब्सन मिल जाते हैं जिसमे आप अपनी मनपसंद लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं।
Blogging से किस तरह पैसा कमा सकते हैं
अगर आप Blog लिख सकते हैं तो आप Blog लिखकर पैसा भी कमा सकते हैं। आज के समय में बेहतर करियर बनाने और पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया Blogging को माना जाता है क्योंकि इसमें पैसे के साथ-साथ आप लोकप्रियता भी पा सकते हैं। Blogging को बेहतर समय देकर और जरा सी मेहनत करके आप Blog पोस्ट लिखकर पैसा कमा सकते हैं। Blogging से पैसा कमाने के लिए गूगल एडसेंस, मेम्बरशिप वेबसाइट, एफिलिएट लिंक्स, ऑनलाइन कोर्सेज, ईबुक्स, डोनेशन, एडवरटाइजिंग का यूज़ कर सकते है।
Tags:
Information