Hello दोस्तो कैसे है आप सभी? आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के सबसे पसंदीदा social media app "whats app" के बारे में। वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो "whats app" को नही जानता हो। नया mobile आते ही सबसे पहले उसमे "whats app" download किया जाता है। तो चलिए दोस्तो आज मैं आपको "whats app" के बारे में पूरी जानकारी देता हूँ आज मैं आपको बताऊंगा -
- "whats app" को किसने और कब बनाया।
- "whats app" id कैसे बनाते हैं और कैसे delete करते हैं।
- यदि आपका "whats app" number बैन हो गया है तो उसे वापस कैसे चालू करे।
"whats app" कैसे और किसने बनाया-
"Whats app" को Brain Acton और Jan Koum ने मिलकर बनाया था। Brain Acton का जन्म 17 फरवरी 1972 को केलिफोर्निया के मिशिगन में हुआ था वही दूसरी तरफ Jan Koum का जन्म 24 फरवरी1976 को यूक्रेन के कीव शहर में हुआ था। इन दोनों की पहली मुलाकात yahoo कम्पनी में हुई। यह दोनों ही yahoo कम्पनी में काम करते थे। वही पर इनकी दोस्ती हुई। साल2007 में दोनों ने ही yahoo कम्पनी को छोड़ खुद का काम करने का सोचा। इसी बीच उनको आइडिया आया कि कोई ऐसा app बनाया जाना चाहिए जिससे कि वो अपने दोस्तों ,रिस्तेदारो को messages भेज सके वो भी बिल्कुल फ्री। लेकिन पैसे और टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से उस काम को बीच मे ही छोड़ उन्होंने जॉब करने का सोचा। इसी वजह से उन्होंने facebook और twitter जैसी बड़ी कंपनियों में इंटरव्यू दिए लेकिन उनको रिजेक्ट कर दिया गया। ऐसे में फिर एक बार उन दोनों ने अपनी सेविंग मनी और दोस्तो, रिस्तेदारो से पैसे उधार लेकर अपनी app पर कार्य करना शुरू किया और साल 2009 में अपना खुद का app लॉन्च कर दिया।जिसका नाम whats app रखा। लॉन्च के साथ ही लोगो ने "whats app" को खूब पसंद किया। आज इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि "whats app"के 100 करोड़ से भी ज़्यादा एक्टिव यूजर है। साल 2014 में facebook ने 19 बिलियन U. S. डॉलर में ( लगभग 1 लाख करोड़ भारतीय मुद्रा में) "whats app" को खरीदा और इसके साथ ही उनको अपना शेयर पार्टनर भी बना लिया।
whats app id कैसे बनाते हैं और कैसे delete करते हैं-
सबसे पहले यदि आपके mobile में whats app एप्पलीकेशन नही है तो अपने mobile के play store में search bar में whats app टाइप करें। अब आपके सामने whats app application आएगी। अब install पर click करे। install होने के बाद whats app को open करे और नीचे agree and continue पर click करे। अब आपसे whats app के लिए नंबर पूछा जाएगा। ऐसे में आप वही नंबर type करे जिससे आपको whats app id बनानी है। नंबर type करने के बाद next पर click करे। अब आपके सामने लिखा आएगा we will verify the phone number तब आप ok पर click कर दे। ok पर click होने पर आपको एक message प्राप्त होगा उसमे 6 डिजिट का OTP होगा उसे type करदे या यह मैनुअली आ जायेगा। अब आपको profile information में अपना नाम type करके next पर click करना है। अब कुछ ही देर में आपका whats app ओपन हो जाएगा। इस तरह हम अपनी whats app id बना सकते हैं। और start a chat पर click करने से हमारे contact में जो भी whats app नंबर है वो हमें show हो जाएंगे।अब आप उनमे से किसी से भी chat, call या video call कर सकते हैं।
यदि आप Whats app id को delete करना चाहते हैं तो whats app के कार्नर पर आपको थ्री डॉट्स पर click करे। setting पर जाने के बाद account पर जाए और delete my account पर click करे। अब आपको वही नंबर type करना है जिसे आपने whats app id बनाते समय दर्ज किया था नंबर type करने के बाद delete पर click करदे।। अब आपसे whats app द्वारा एक रिजन पूछा जाएगा तो आप कोई भी एक रिजन सेलेक्ट कर सकते हैं और delete पर click करे। इसी के साथ आपकी whats app id delete हो जाएगी।
whats app number बैन हो जाने पर वापस कैसे चालू करे-
आपका number यदि whats app से बैन हो गया है और उसको आप दुबारा चालू करना चाहते हैं तो सबसे पहले मै आपको यह बता देता हूँ कि "whats app" द्वारा number बैन क्यो किया जाता है। "whats app" की टर्म्स एंड कंडीसन बहुत ज़्यादा होती हैं। "whats app" वालो ने बहुत नियम बनाये हैं अगर हम उनके विरुद्ध जाते हैं तो ऐसे में हमारा number बैन कर दिया जाता हैं। उनकी कुछ नियम और शर्ते इस प्रकार है-अगर आप एक ही message को एक ही समय में20-30 लोगो को एक साथ send करते हैं तो ऐसे में "whats app" द्वारा आपका number बैन किया जा सकता है।
अगर आप किसी भी ग्रूप से कोई number लेकर उसे message कर रहे हैं और उसके पास आपका number contact में save नही है ऐसा आप प्रतिदिन करते हैं तो ऐसे में आपका number whats app द्वारा बैन कर दिया जाता है।यदि आप "whats app" चलाते हैं और आपने वह sim card किसी अन्य mobile में लगा रखी है तो भी आपका "whats app" द्वारा number बैन किया जा सकता है।तो चलिए जानते हैं यदि आपका number बैन है तो इसे वापस कैसे लाया जाएगा। अब सबसे पहले हमें बैन number को verify phone number पर type करने के बाद next पर click करना है।अब support पर click करे और type करे"My whats app number has been banded please if try again my number और अपना बैन number type करदे। अब next पर click करदे और सबसे नीचे This does not answer my question पर click करदे। इसी के साथ आप अपने ईमेल पर पहुँच जाएंगे तो अपने gmail पर click करे। जैसे ही आप click करेंगे message खुद type नज़र आएगा। आपको सिर्फ उसे send कर देना है send पर click करते ही sending प्रोसेस शुरू हो जाएगी। अब आपको 72 घण्टे बाद whats app की तरफ से message आने पर समझ लीजिए आपका बैन number वापस चालू हो चुका है। अब आप अपना number whats app में वापस use कर सकते हैं।
दोस्तों आपको मेरी यह जानकारी कैसी लगी comment जरूर करें और अपने social media account पर sare करे। मेरा post पढ़ने के लिए आपका ध्यावाद।
Tags:
Mobile Application
nice
ReplyDeleteThanks
Delete