Hello दोस्तों नमस्कार कैसे है आप सभी? आज मैं आपको बताने वाला हूँ एक ऐसी इंटरस्टिंग Mobile App के बारे में जो आपके लिए बहुत काम की है। आप सभी ने अपने Mobile में एक फोल्डर social sites के लिए जरूर बना रखा होगा। जिसमें आप facebook,twitter,instagram जैसे social media sites रखते होंगे। आप सभी को इन अलग-अलग Application को download करके install करना पड़ता है क्योंकि ये सारे प्लेटफार्म भी अलग अलग है तो इन्हें एक्सेस करने के लिए आपको अलग अलग Application को यूज़ करना पड़ता है। जिसके कारण नोटिफिकेशन्स आने पर आपको बारी बारी से अपने फ़ोन में social media accounts को open करके देखना पड़ता है और अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ती हैं।लेकिन सोचिए यह सभी social media accounts आपको एक ही Application में मिल जाए तो आपका काम कितना आसान हो जाएगा। आपके mobile का कितना स्पेस बचेगा। mobile की मेमोरी भी बचेगी और अलग अलग Application का यूज़ करने के कारण आपका mobile जो स्लोडाउन कर रहा है वो भी नहीं कर पायेगा और साथ ही आपके समय की भी बचत होगी। तो इसके लिए आपको सिर्फ एक ही App की जरूरत होगी जिसका नाम है Social One App इस App की मदद से आप अपने Social media accounts जैसे कि facebook, twitter, instagram को एक ही App में सम्भाल सकते हैं Social one एक लाइट वेट App है जिससे यह आपके Mobile की ज़्यादा जगह भी नही लेगा। Social One App में आपको 3 अलग अलग Tab मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने facebook, twitter, instagram accounts को एक साथ add कर सकते हैं और यूज़ कर सकते हैं।
Social One App को Download करने का तरीका-
Social One App को download करने के लिए आपको नीचे लिखे कुछ Steps को फॉलो करना है।जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में Social One App को Download कर सकते हैं।
Step1 Social One App को download करने के लिए सबसे पहले आपको Google play store के search बॉक्स में Social One App लिखकर टाइप करना है अब आपके सामने आने वाली सभी App में से Social One App को download करना है या फिर नीचे दिए गए download बटन पर click करके सीधे इस App को download कर सकते हैं।
Step2 Social One App के download के बाद install होने पर आपको इस App को open करना है। open करने पर आपको नीचे दिखाए अनुसार कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है जिसमे आपको सबसे पहले क्रमश-
●Facebook का Tab मिलता है। जिसकी मदद से आप अपने facebook account पर login कर सकते हैं।
●Twitter का Tab मिलता है।जिसकी मदद से आप अपने twitter account में login कर सकते हैं।
●Instagram का Tab मिलता है जिसकी मदद से आप अपने instagram account पर login कर सकते हैं।
इस तरह आप अपने Mobile में एक ही Social One App की मदद से facebook,twitter,instagram को एक साथ एक ही समय में यूज़ कर सकते है और इसमें आप डायरेक्ट नोटिफिकेशन्स प्राप्त कर सकते हैं यह पूरी तरह से आपको मूल App का अनुभव करवाता है साथ ही इसका यूज़ करना बहुत सरल है।
दोस्तों आपको यह Social One App कैसी लगी। मुझे comment करके जरूर बताए साथ ही इस post को अपने social media account पर shared करे। post पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Tags:
Mobile Application