Rolling Icon Launcher App 2020 शानदार Mobile App

Rolling Icon Launcher App 2020 शानदार Mobile App

Hello दोस्तों नमस्कार। कैसे हो आप सभी? आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी मजेदार Mobile App के बारे में जिसमें आप अपने Mobile के सभी icons को गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत पर उपयोग कर सकते हैं। यह Rolling icon launcher App2020 बहुत ही अदभुत है। इसमें वास्तविक गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को दर्शाया गया है। इस वॉलपेपर में icons और तस्वीरें गुरुत्वाकर्षण बल पर प्रतिक्रिया करती हैं। जब आप इसे लाइव वॉलपेपर के रूप में सेट करते हैं, तो आप लॉन्चर को रॉक और रोल कर सकते हैं। आप उंगली से लहरते आइकन का उपयोग कर सकते हैं, आइकन बाहर उड़ जाएगा। और आप अभी भी अपने फोन में अपना एप्लिकेशन शुरू करने के लिए आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।  Ex: फोटो, वीडियो, कैमरा, वॉलपेपर, गेम, किताबें, इत्यादि। यह Rolling icon launcher App2020 बहुत ही शानदार है आप इसका उपयोग करने से खुद को रोक नही पाओगे।


Rolling icons launcher App को कैसे download करे-

इस मजेदार App को download करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए कुछ steps को follow करना है। इन steps को follow करके आप कुछ ही मिनटों में इस App का मजा ले सकते हैं। Rolling icon launcher App2020 का उपयोग करना बहुत ही सरल और मजेदार हैं

Step1. Rolling icon launcher App2020 को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile के Google play store के search बॉक्स में Rolling icon launcher App2020 लिखकर type करना है। उसके बाद आपके सामने आने वाले सभी App में से Rolling icon launcher App2020 को सेलेक्ट करके download करना है और download होने के बाद App को open करना है।या download पर click करके सीधे इस App को download कर सकते हैं।


Step2. Rolling icon launcher App 2020 को open करने पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है जिनकी मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार नीचे लिखे कुछ चेंजेस कर सकते हैं।


 ●App icon पर click करके जिन Mobile app को ग्रेविटी में select करना चाहते हैं इसकी मदद से कर सकते हैं।Pic Icon पर click करके आप अपनी किसी भी मनपसंद फ़ोटो या वॉलपेपर को icon के रूप मे यूज़ कर सकते हैं।Wallpaper पर click करने पर आप icons के पीछे दिखाई देने वाले wallpaper को चेंज कर सकते हैं या wallpaper को default भी रख सकते हैं।


Setting इस icon पर click करने पर आपको ऊपर दिखाया गया कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।यहाँ से आप कितने icons का उपयोग करना चाहते हैं सेलेक्ट कर सकते हैं और icons की size को अपनी पसंद अनुसार छोटा बड़ा कर सकते हैं। बैकग्राउंड को change कर सकते हैं। More इस icon पर click करने से आप इससे सम्बंधित अन्य App को download कर सकते हैं।Privacy policy की मदद से आप Rolling icon launcher 2020 App से सम्बंधित सभी विवरण और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप इनमें से किसी भी प्रकार का चेंज नही करना चाहते हैं तो ऊपर दिखाए अनुसार प्ले【>】icon का उपयोग कर सीधे ही Rolling icons का मजा ले सकते हैं और अपने Mobile के back बटन पर click करके सीधे इस App से बाहर निकल सकते हैं।


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको इस मजेदार Rolling icon launcher App2020 के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। आप इस App को जरूर download करके देखें और अपने दोस्तों के साथ sare करे और मुझे comment बॉक्स में बताए कि यह App आपको कैसी लगी। 

3 Comments

Please do not enter in the spam comment box

  1. I have wanted to write about something like this on my webpage and you gave me an idea. Cheers. 7 days to die

    ReplyDelete
Previous Post Next Post