जिन स्थानों पर Mobile का उपयोग मना है

जिन स्थानों पर Mobile का उपयोग मना है

आज के समय मे Mobile की हमारे जीवन में अहम भूमिका है। हम सभी Mobile का उपयोग करने में यह भूल चुके हैं कि कुछ जगहों पर Mobile का उपयोग हमारे जीवन के लिए भी बहुत खतरनाक हो सकता है।ऐसे में हमे जरूरत है कि इन जगहों पर Mobile Phone का उपयोग करने से बचे।ऐसा करने से हम अपने जीवन की सुरक्षा के साथ साथ अन्य लोगों की सुरक्षा भी कर सकते हैं। आज मैं आप सभी को ऐसी ही 5 जगहों के बारे मे बताने जा रहा हूँ जहाँ पर Mobile का उपयोग कभी भी नहीं करना चाहिए-

विमान(Aeroplane) में- विमान के टेकऑफ अथवा लेंडिंग के समय हमेशा अपना Mobile स्विच ऑफ या फिर flight mod पर रखना चाहिए क्योकि यह दोनों ही ऑपरेशन बहुत संवेदनशील शील होते हैं इनमे बेहद सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत होती हैं ऐसे में यदि Mobile ऑन रहता है तो  पायलेट को फ्लाइंग कंट्रोल सेंटर से मिलने वाले निर्देशो में बाधा पहुँच सकती हैं इसलिए Mobile स्विच ऑफ अथवा flight mod पर रखना आवश्यक होता हैं। Mobile off  होने पर उसकी सारी डेटा सर्विसेज बंद हो जाती हैं। Wi fi, GSM,Bluetooth आदि सभी डिसेबल हो जाते हैं।Mobile phone इंटरनेट से जुड़े रहने पर नेटवर्क रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करता है जो कि फ्लाइट की सेंसिविटी इलेट्रॉनिक डिवाइस के सिग्नल को भी अवरुद्ध कर सकता है जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) द्वारा प्राप्त निर्देशो में बाधा पहुँचती है यदि विमान 3000 मीटर से नीचे उड़ता है तो Mobile को flight mod की जगह  पूरी तरह से बंद रखना चाहिए।

पेट्रोल पंप पर- यदि आप Mobile का उपयोग पेट्रोल पंप पर करते हैं तो अब से ऐसा बिल्कुल भी ना करे। क्योंकि हमारे Mobile और Mobile Tawer के बीच इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन के कारण पेट्रोल पंप पर आग लगने का खतरा बना रहता है इसके अलावा जब हमारे Mobile पर कोई Call आता है या फिर हम Call करते हैं तब एक छोटा सा स्पार्क जनरेट होता है जब हम घर पर रहते हैं तब यह स्पार्क ज़्यादा सक्रिय नही होता है लेकिन पेट्रोल पंप पर यदि हमारे Mobile पर कोई Call आता है या हम किसी को Call करते हैं तब यह स्पार्क पेट्रोल के संपर्क में आकर आग लगा सकता है तथा हमारे Mobile phone की बैटरी यदि खराब है या उसके टर्मिनल में कोई खराबी है तो यह भी हमारे लिए खतरनाक हो सकता है।

रसोई(Kitchen) में- यदि आप माइक्रोवेव ओवन या इंडेक्सन स्टोव चालू करके रसोई में अपने Mobile पर बात करते हैं तो यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है।माना जाता है कि रसोई में उपस्थित माइक्रोवेव ओवन से रेडिएशन निकलता है ऐसे में यदि आप Mobile का उपयोग करते हैं तो दोनों का रेडिएशन मिलकर दुगुना हो जाता है यही कारण है कि रसोई में Mobile phone पर बात करना खतरनाक माना जाता है इसलिए जरूरी Call होने पर माइक्रोवेव ओवन अथवा इंडेक्सन से कम से कम10-12 फ़ीट दूरी पर जाकर Mobile पर बात करे।

टॉयलेट में- बहुत से लोग अपने Mobile का उपयोग टॉयलेट में भी करते हैं और जैसा कि आप सभी जानते हैं टॉयलेट में कई प्रकार के हानिकारक बेक्टिरिया होते हैं जब हम अपने साथ Mobile को टॉयलेट में लेकर जाते हैं तो ऐसे में वे हानिकारक बेक्टिरिया हमारे Mobile की Screen पर चिपक जाते हैं और टॉयलेट से निकलकर हाथ धोने के बाद जब हम Mobile को वापस हाथ लगाते है तो वे बेक्टिरिया हमारे हाथ से वापस चिपक जाते हैं और इस प्रकार यह हमारे लिए बहुत नुकसानदायक हो जाता है हम कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं।

वाहन चलाने पर- यदि आप वाहन चलाते समय अपने Mobile का उपयोग करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करे क्योकि जब हमारा ध्यान Mobile पर बात करने में होता है तो ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। हमारा मस्तिष्क एक समय में एक ही कार्य करने में सक्षम होता है ऐसे में यदि हम वाहन चलाते हुए Mobile का भी उपयोग करते हैं तो हमारा ध्यान Mobile पर बात करने में अधिक केंद्रित हो जाता है इससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है।

दोस्तों आपको मेरी यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने Social media account पर अधिक से अधिक शेयर करे जिससे आपके साथ साथ आपके प्रियजन भी Mobile का उपयोग करते समय खुद को सुरक्षित रख सके।

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post