दोस्तो नमस्कार कैसे है आप सभी? आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन का सपना दिखाने वाली कम्पनी Ringing bells private limited के बारे में।जी हाँ दोस्तों साल 2016 की सुरुआत में Ringing bells नाम की कम्पनी ने अनाउंस किया वो दुनिया को एक ऐसा स्मार्ट फोन देने वाली है जिसमे 1 GB रेम,1.3 GHZ प्रोसेसर,8GB इनटरनल मैमोरी साथ ही 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्ट करने वाला,1450 mAh बेट्री,3.2 mp बैक कैमरा 0.3 mp फ्रंट कैमरा,3G dual sim,1 ईयर वारंटी यह सब आपको मात्र 251 रुपये में मिलेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया उनके 600 से भी अधिक सर्विस सेंटर अलग अलग शहरों में रहेंगे।
यह सब सुनने में बिल्कुल अजीब था लेकिन लोगो ने इसपर यकीन करना शुरू किया क्योंकि साल 2015 -2016 वो दौर था जिसमे भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे प्रोजेक्ट लॉन्च किए जा रहे थे तब कंपनी ने इन सबके बीच अपना फायदा ढूंढना शुरू कर दिया। Ringing bells कंपनी ने अपने mobile को एक गवर्नमेंट प्रोजेक्ट की तरह लोगो को दिखाने की कोशिश करना शुरू कर दिया और इसमें वो पूरी तरह सफल भी हुई।कंपनी के Ceo मोहित गोयल ने तब लोगो से कहा कि मनोहर पर्रिकर जो कि उस समय इंडिया के डिफेंस मिनिस्टर है, वो इस Freedom251 mobile को लॉन्च करने वाले हैं।
तब सभी का यकीन कंपनी पर और अधिक हो गया सभी को यही लगा कि यह सच में एक गवर्मेंट प्रोजेक्ट है जिसको Ringing bells कंपनी के द्वारा लोगो तक पहुँचाया जाने वाला है।अब लोगो को mobile के लॉन्चिंग के दिन का इंतजार था सारे देश की न्यूज़ मीडिया सभी का ध्यान बस इस तरफ ही था। यहाँ तक कि विदेशों में भी इस mobile की चर्चा शुरू हो गयी थी। तब फरवरी 2016 को नई दिल्ली के नेहरू पार्क में mobile लॉन्च कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन किया गया।
सभी को mobile लॉन्च पर आने वाले मुख्य अतिथि डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर जी के आने का इंतजार था लेकिन इवेंट पूरा होने को आया फिर भी वो नही आए तब एंकर द्वारा घोषणा कि गई मंत्री जी को जरूरी कैबिनेट मीटिंग में जाना था इसलिए वो हमारे बीच उपस्थित नही हो सकते तब कंपनी ने BJP नेता मुरली मनोहर जोशी जी को बुलाया और अपना mobile उनके द्वारा लॉन्च करवाया।
कंपनी कभी नही चाहती थी कि उनपर कोई भी सवाल उठे।कंपनी ने सारी कोशिस कि लोगों को लगे वो एक गवर्नमेंट प्रोजेक्ट है उनको लगा अगर कोई कहेगा कि 251 रुपये में इतने सारे फीचर्स का स्मार्ट फोन मिलना मुश्किल है तो वे कहेंगे यह एक गवर्नमेंट प्रोजेक्ट है।
Ringing bells कंपनी के मैनेजमेंट को पता था लोगो का विस्वास जितना बहुत जरूरी था तब ही लोग उनपर यकीन करेंगे और उनको पेमेंट करेंगे। इस प्रकार mobile लॉन्च के साथ ही लोगो मे दो तरह की सोच बन गई एक तरफ वे लोग जो सोचते थे इतने सारे फीचर्स के साथ इतने कम दाम में कोई mobile फ़ोन मिल पाना मुश्किल है तो वही दूसरी तरफ वे लोग जिनका सोचना था कि 251 रुपये की ही तो बात है इसलिए उन लोगों ने mobile की बुकिंग करने का मन बना लिया था।
18 फरवरी 2016 को सुबह 6 बजे से mobile की ऑनलाइन बुकिंग feedom251.कॉम पर होने लगी और डिलेवरी चार्ज सहित 291 रुपये mobile की कीमत तय की गई जैसे ही बुकिंग शुरू हुई कुछ ही समय में साइट क्रैश हो जाती हैं तब तक लगभग 30 हजार mobile की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी थी और उनका पैमेंट कंपनी के पास पहुँच चुका था । उसी दिन शाम NDTV पर कंपनी के Ceo मोहित गोयल गैजेट गुरु राजीव मखनी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं और यह कहते हैं जिन्होंने भी freedom251की ऑनलाइन बुकिंग की है उनको कंपनी सारा पैसा वापस करेगी और अब एक नए सिरे freedom251 की बुकिंग शुरू करने वाली है जिसमे ग्राहक को कैश ऑन डिलीवरी के साथ पैमेंट करना होगा। इसके लिए कंपनी ने 3 दिन 19 से 21 फरवरी तक freedom251 की ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दी। इस प्रकार अब पहले से भी अधिक mobile की ऑनलाइन बुकिंग होने लगी।freedom251 की प्रसिद्धि देखकर भारत सरकार ने यह साफ कर दिया की उनका Ringing bells private limited से कोई लेना देना नही है अब कंपनी के वजूद पर सवाल उठने लगे थे।
Ringing bells एक नई कंपनी थी जिसको स्मार्ट फोन मेनेफेक्चरिंग का कोई एक्सपीरियंस नही था,उसको बिज़नेस का कोई एक्सपीरियंस नही था और साथ ही कंपनी मैनेजमेंट के बारे में भी किसी को कुछ नहीं पता था। जब कंपनी ने freedom251 की प्री बुकिंग लॉन्च की तो कंपनी के पास उसकी असेम्बली का कोई सेटअप नही था और ना ही कोई डिलेवरी सेटअप था।
कंपनी ने बस यह दावा किया कि वह हरिद्वार और नोएडा में freedom251 का असेंबली प्लांट सेटअप करेंगे और mobile के सभी पार्ट्स चीन से इम्पोर्ट करेंगे। तब कंपनी पर यह सवाल उठने लगा की इस प्रोजेक्ट को एक्सीक्यूट करने के लिए पैसा कहा से आएगा तो कंपनी का कहना था कि उनके पास कुछ इन्वेस्टर है साथ ही वो डेब्ट और एकुटी से पैसा अरेंज करेंगे।
उनका यह भी कहना था कि प्रमोटर फैमिली का एक बहुत ही बड़ा कमोडिटी बिज़नेस है जिसके चलते प्रमोटर अपना काफी पैसा इस कंपनी में डालने वाले हैं बाद में पता चला कि Ringing bells के प्रमोटर यानी गोयल फैमिली का कोई भी कमोडिटी बिज़नेस नही है बल्कि U.P. के श्यामली डिस्ट्रिक्ट में एक छोटा सा किराना दुकान है। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
freedom251 स्मार्ट फोन को बहुत ज़्यादा रेस्पोंस मिल गया था। रेस्पोंस इतना ज़्यादा था कि उनके आर्डर ओवरलोड हो गए थे जिसकी वजह से वो ओर आर्डर नही ले पा रहे थे। प्री बुकिंग के साथ ही Ringing bells ने करोड़ो रूपये कलेक्ट कर लिए थे। अब अमाउंट तो कंपनी ने कलेक्ट कर लिया उसके बाद दौर शुरू हुआ कि लोगो को freedom251 की डिलिवरी कब मिलेगी सभी को mobile का बेसब्री से इंतजार था। शुरुआत में लोगो को बताया गया कि उन्हें जल्द ही freedom251 की डिलिवरी मिल जाएगी लेकिन टाइम पर लोगो को freedom251की डिलिवरी नही मिली। उसके बाद डेट एक्सटेंट करके 30 जून 2016 कर दी गई और कंपनी ने यह दावा किया कि सभी लोगो को 30 जून तक freedom251 की डिलिवरी मिल जाएगी। लेकिन 30 जून को भी लोगो को freedom251 की डिलीवरी नही मिली।
जिसके बाद डेट एक्सटेंट करके दिसम्बर 2016 करदी गई फिर भी लोगो को freedom251 नही मिला तो डेट्स आगे बढ़ती चली गई लेकिन लोगो को freedom251 की डिलीवरी नही हुई।
अब डिलीवरी नही मिलने की वजह से लोगो ने कंप्लेंट करना शुरू किया। कुछ लोगो ने कंप्लेंट करना जरूरी समझा जबकि कुछ यह सोच के रह गए कि 251 रुपये की ही तो बात है छोड़ देते हैं। अब चारो तरफ से कंपनी पर दबाव बढ़ने लगा की आप freedom251 की डिलीवरी क्यो नही कर रहे तो कंपनी के Ceo मोहित गोयल ने कहा कि इस freedom251 को एक्सीक्यूट करने के लिए उन्हें गवर्नमेंट से 50 हजार करोड़ रुपये चाहिए लेकिन गवर्नमेंट उन्हें यह फण्ड नही दे रही है जिसके वजह से वो अपने प्रोडक्ट को आगे नही बड़ा रही हैं। उन्होंने यह तक कहा कि Vtechnology और Eminence Technology को प्रोजेक्ट आउटसोर्स कर दिया गया है जब इस बारे में इन कंपनियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमने Ringing bells से ऐसी कोई भी आर्डर रिसीव नही की है।
अब सभी को कंपनी की नियत साफ नजर आने लगी थी। टेलीकॉम मिनिस्ट्री के अनुसार भी ऐसे किसी प्रोजेक्ट की मेनेफेक्चरिंग कॉस्ट 2000 से 2300 से कम नही हो सकती और ऐसे में कोई अपना प्रोडक्ट 251 में कैसे बेचेगा।
इस पर Ringing bells कंपनी के Ceo ने अपनी सफाई में कहा कि वो बहुत ही अलग स्केल पर काम करने वाले हैं वो बहुत ही ज़्यादा लोगो को अपने mobile को बेचने वाले हैं जिससे उसकी कॉस्ट कम होगी साथ ही इनोवेशन मार्केटिंग टेक्निक यूज़ कर रहे हैं और साथ ही वो इनबिल्ट एप्प का यूज़ करेंगे जिससे उनको कॉमिशन मिलेगा।
दरअसल कंपनी ने जब अपना प्रोटोटाइप लॉन्च किया तब वो इवेंट ही फ्रोड था इस इवेंट में जिस स्मार्ट फोन को freedom251 कहकर लोगो को दिखाया गया वो एक चाइनीस mobile एडकॉम था। उन्होंने लोगो के साथ साथ कई डिस्ट्रीब्यूटर को भी अपने जाल में फसाया। डिस्ट्रीब्यूटर से ली जाने वाली रकम बहुत बड़ी थी ऐसे में डिस्ट्रीब्यूटरो ने कंप्लेंट करना शुरू कर दिया। इसके बाद जल्द ही Ringing bells private limited company बन्द हो गई इसके प्रमोटर भी गायब होने लगे।
अंत में Ringing bells company के Ceo मोहित गोयल को साल 2017 में अरेस्ट कर लिया गया और उसे धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया गया।
आज इस बात को 4 साल हो चुके हैं और हम सभी इस बात को पूरी तरह से भूल चुके हैं लेकिन उस वक़्त लोगो की मानसिकता को देखकर एक साधारण व्यक्ति ने Mobile के नाम पर इतनी बड़ी ठगी करली हो सकता है ऐसा आने वाले समय में भी हमारे साथ हो जाए।ऐसे में जरूरत है कि हम mobile का इतना भी आदि ना बने की सही और गलत में फर्क करना ही भूल जाए। आने वाले समय में यदि कोई ऐसा ऑफर आपके सामने हो तो उसमें कभी भी अपनी मेहनत का पैसा ना लगाए।
Tags:
Mobile story
nice..
ReplyDeleteThnx
ReplyDelete