हमारे मरने के बाद हमारे Mobile का क्या होगा?

हमारे मरने के बाद हमारे Mobile का क्या होगा?

Hello!! दोस्तो कैसे है? आप सभी. आज हम "What happens with our mobile phone after dying." विषय पर बात करने जा रहे हैं। जैसा कि आप सभी को पता है हम सभी इस धरती पर मेहमान है और हम कोई भी नही जानते कब किसका बुलावा आने वाला है। ओर यही कारण है कि सारी जिंदगी जिस मोबाइल को हम सम्भाल के रखते है वो एक ही पल मे हमसे दूर हो जाता है. जिस मोबाइल को हमने कभी किसी को हाथ तक नही लगाने दिया वो तब ना चाहते हुए भी दूसरे हाथो मे चला जाता है.
हमारा मोबाइल जब दूसरे के हाथ मे होगा तब उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी आज हम यही बात करेंगे.

जैसे ही हमारे ना रहने पर सबसे पहले हमारा मोबाइल परिवार के जिस भी सदस्य के हाथ लगेगा वह तुरंत हमारा मोबाइल पासवर्ड रीसेट करने की कोशिस करेगा.आज कल मोबाइल फोन पर पासवर्ड लगाना बिल्कुल स्वाभाविक है. मोबाइल पासवर्ड खुलने पर सबसे पहले हमारे मोबाइल मे जो भी सोशल मीडिया एकाउंट है उनकी क्राइम ब्रांच वालो की तरह पूरी गहनता से जाँच की जाएगी ओर यह पता लगाया जाएगा कि अब तक हमारे जीवन मे क्या चल रहा था। यदि गलती से कुछ मिल गया तो मरने के बाद भी कुछ लोग तो हमसे नाराज नजर आएंगे। मोबाइल की सभी ऑनलाइन शॉपिंग साईट को देखा जाएगा हमने मरने से पहले कुछ ऑर्डर तो नही किया था। हम यदि कोई भी मोबाइल वॉलेट एप का प्रयोग करते है तो हमारा पूरा वॉलेट बैंलेंस ट्रांसफर कर लिया जाएगा। हमारे मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट की पूरी तरह जाँच करने के बाद जो कॉल हिस्ट्री है उसको देखा जाएगा. हमने कब किससे बातें की है यह तुरंत पता लगाया जाएगा। सबसे अधिक रुचि मोबाइल फोन की गैलेरी में होगी फ़ोटो हो या वीडियो हर चीज को बार बार देखा जाएगा।मोबाइल के मैसेज बॉक्स को चेक कर सभी इनबॉक्स और सेंट मैसेज को देखा जाएगा। सभी मोबाइल ब्राउज़र को चेक करने के बाद पूरी हिस्ट्री को खंगाला जाएगा। ओर अंत मे मैं आपसे यही कहूंगा समय रहते मोबाइल को फॉरमेट करते जाना। क्या पता एक दिन यही हमारे साथ हो न जाए। दोस्तों!!

1 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post