Mobile के बिना मैं कैसे रह सकता हूँ

Mobile के बिना मैं कैसे रह सकता हूँ

पहली बार अहसास हुआ -

एक युवा होने के नाते मुझे भी यह अहसास हुआ कि Mobile के बिना जीना बहुत मुश्किल है। सुबह उठना हो तो Mobile के अलार्म का मधुर संगीत साथ देता है,
उठने पर ईश्वर को नमन करना हो तो वॉलपेपर में लगी फोटो याद आती है.मोर्निंगवाक पर जाना हो तो जब तक मोबाइल की एअर फ़ोन ना लगी हो मधुर संगीत के साथ वाक पर जाने का मजा ही नही आता।

वाक से लौटकर Mobile स्क्रीन पर न्यूज़ पड़ते हुए चाय का मजा ही कुछ अलग है। किसी मित्र का जन्मदिन हो या कोई त्यौहार Mobile के बिना कुछ भी याद नही रहता। बधाई पत्र हो या संदेश एक पल में भेज दिया जाता है। सुबह का भोजन हो या रात का भोजन मिठाई खानी हो या चॉकलेट मोबाइल से एक आर्डर में तैयार मिलता है। त्यौहार हो या शादी शोपिंग Mobile से पहले ही कर ली जाती है।

बैंक की लाइन में लगकर पैसे जमा कराना तो अब सपनो में भी नज़र नही आता । बाजार का सामान लेने जाना अब तो एक पल का काम है। कभी भी किसी को पैसे देने हो या किसी से लेना हो Mobile का सिर्फ एक बटन दबाते ही पलभर में हो जायेगा।

कही जाना हो रास्ता नही पता,कोई बात नही Mobile तो है, ना। रास्ता दूर है ,कोई नज़र नही आ रहा कोई बात नही ऑनलाइन टैक्सी Mobile की मदद के साथ आपकी सेवा में हमेशा हाज़िर है। गेम खेल के थकना अब याद तक नही,Mobile ने हर उम्र के लोगों पर ऐसा जादू किया है।

मनपसंद मनोरंजन का साधन हमेशा अपनी जेब मे रहता है, फिल्म हो या संगीत सब एक पल में मिलता है। कहीं घूमने जाने पर कुछ पसंद आया तो एक कैमरा यादे सजाने के लिए हमेशा साथ रहता है। समय देखने के बहाने अपने Mobile को संभालना किसे पसंद नही,मेरा तो यह हाल है,की मेरे Mobile को जेब मे गर्मी लगती है,इसलिए हमेसा मेरे हाथ मे रहना पसंद करता है। अपना विचार रखना हो या दुसरो के विचारों को जानना हो,हिसाब लगाना हो या हिसाब बताना हो Mobile हमेसा सेवा में हाजिर है।

इन सभी जरूरी कामो के अलावा Mobile हमारे एक छोटे से काम भी आता है,जो है किसी से बात करने के लिए। मेरा यकीन नही तो आपके Mobile की कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी एक नम्बर पर कॉल लगा कर देखो या थोड़ा इंतज़ार करो, कोई आपका सुभचिंतक कुछ ही पल में आपको याद कर लेगा ।आज Mobile का हम सभी यूज़ कर रहे है मगर किस तरह से यह हम भी नही समझ पा रहे ।

2 Comments

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post